Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Practice Set for ESIC by...

Reasoning Practice Set for ESIC by Educators in Hindi : 25th Jan, 2022 – Practice Set

Reasoning Practice Set for ESIC by Educators in Hindi : 25th Jan, 2022 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC : Practice Set


Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

सात व्यक्ति एक इमारत की सात विभिन्न मंजिलों पर इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 और शीर्ष मंजिल की संख्या 7 है। उनमें से प्रत्येक सात विभिन्न कंपनी अर्थात् एचसीएल, एचपी, लेनोवो, सोनी, एप्पल, डेल और आसूज पसंद करते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।

F सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। F और सोनी में कार्य करने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। एचसीएल में कार्य करने वाला व्यक्ति P के ठीक ऊपर रहता है, P जो सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। H, G के ऊपर रहता है और दोनों विषम संख्या वाली मंजिल पर रहते हैं। लेनोवो में कार्य करने वाला व्यक्ति, डेल में कार्य करने वाले व्यक्ति के ऊपर रहता है। आसूज में कार्य करने वाला व्यक्ति चौथी मंजिल पर रहता है। H एचसीएल में कार्य नहीं करता है। एप्पल में कार्य करने वाला व्यक्ति, लेनोवो में कार्य करने वाले व्यक्ति के ऊपर रहता है और एचपी में कार्य करने वाले व्यक्ति के नीचे रहता है। Z, X के ठीक ऊपर रहता है, X जो विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। H और G के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति रहते हैं। लेनोवो में कार्य करने वाले व्यक्ति और एप्पल में कार्य करने वाले व्यक्ति के मध्य एक से अधिक व्यक्ति नहीं रहते हैं। C व्यक्तियों में से एक है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति एप्पल में कार्य करता है?  

(a) F

(b) X

(c) Z

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति दूसरी मंजिल पर रहता है? 

(a) आसूज में कार्य करने वाला व्यक्ति

(b) G

(c) C

(d) सोनी में कार्य करने वाला व्यक्ति

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. Z और G के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं? 

(a) एक

(b) चार

(c) तीन

(d) दो

(e) कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a) G-C

(b) P-X

(c) Z-C

(d) F-X

(e) C-P

Q5. निम्नलिखित में से कौन आसूज में कार्य करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है?  

(a) एप्पल में कार्य करने वाला व्यक्ति

(b) P

(c) Z

(d) एचपी में कार्य करने वाला व्यक्ति

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. शब्द ‘DOWNGRADE’ के चौथे, छठे, सातवें और नौवें वर्णों से कितने शब्द बनाए जा सकते हैं, जिनमें प्रत्येक वर्ण का प्रयोग केवल एक ही बार हो?   

(a) दो

(b) एक

(c) कोई नहीं

(d) तीन

(e) तीन से अधिक 

Direction (7-8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

बिंदु E, बिंदु F के 8 मीटर पश्चिम में है, बिंदु F जो बिंदु G के 4 मीटर उत्तर में है। बिंदु I, बिंदु H के 11 मीटर उत्तर में है, बिंदु H जो बिंदु G के 8 मीटर पूर्व में है। बिंदु K, बिंदु J के 4 मीटर दक्षिण में है, बिंदु J जो बिंदु I के 8 मीटर पश्चिम में है। बिंदु L, बिंदु K के 4 मीटर पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु F के 4 मीटर पूर्व में है।

Q7. यदि बिंदु A, बिंदु I के 4 मीटर दक्षिण में है और बिंदु B, बिंदु H के 4 मीटर उत्तर में है, तो बिंदु C और बिंदु A के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 

(a) 5 मीटर

(b) 6 मीटर

(c) 7 मीटर

(d) 11 मीटर

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q8. बिंदु H के सन्दर्भ में, बिंदु K किस दिशा में है? 

(a) दक्षिण-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) उत्तर

(d) पश्चिम

(e) उत्तर-पूर्व 

Directions (9-13): निम्नलिखित जानकारी पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

कूट भाषा में:

“Stage citizen against doubtful” को “din foa wat dit” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

“Citizen doubtful unique” को  “foa dit yom” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

“Biometric identity layout” को “dob wan fud” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

“Football against Biometric” को “yon wat dob” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।

Q9. निम्नलिखित में से  “Biometric doubtful” के लिए क्या कूट है? 

(a) foa din

(b) dit yon

(c) yon foa

(d) dob dit

(e) dit foa

Q10. निम्नलिखित में से  “against unique” के लिए क्या कूट है? 

(a) wat foa

(b) wat yom

(c) wat din

(d) dit wat

(e) dit yom

Q11. निम्नलिखित में से  “layout” के लिए क्या कूट है? 

(a) dob

(b) wan

(c) fud

(d) या तो dob या wan

(e) या तो wan या fud

Q12. निम्नलिखित में से  “Stage identity” के लिए क्या कूट हो सकता है? 

(a) wan dit

(b) din wan

(c) foa dob

(d) din wam

(e) dob foa

Q13. निम्नलिखित में से  “football” के लिए क्या कूट है? 

(a) dob

(b) wat

(c) din

(d) yom

(e) yon

Directions (14-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक परिवार में आठ व्यक्ति हैं, जिनमें दो विवाहित युगल हैं. A, C का पिता है. B, F की बहन है. E, D की माता है. F, H का अंकल है. G, A का ग्रैंडसन है. D, B की सिस्टर-इन-लॉ है. C, H का पिता है, H जो E की ग्रैंडडॉटर है. D अविवाहित है. B के दो संतान है.

Q14. निम्नलिखित में से कौन C का ब्रदर-इन-लॉ है? 

(a) A

(b) E

(c) F

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. निम्नलिखित में से कौन A की पुत्रवधू है? 

(a) H

(b) F

(c) G

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (16-20): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

A, B, C, D, E और F एक ही कंपनी में काम करने वाले छह व्यक्ति हैं। ये सभी विभिन्न टीमों, अर्थात, सपोर्ट , आईटी, कंटेंट , ब्लॉग, वीडियो और एचआर में काम करते हैं। वे ये सोमवार से शुरू करते हुए शनिवार तक, सप्ताह में किसी विशेष दिन काम करते हैं। F सपोर्ट में और शनिवार को काम करता है। वीडियो में काम करने वाला व्यक्ति गुरुवार को काम करता है। C बुधवार को अपना काम करता है, लेकिन वह कंटेंट टीम से नहीं है। आईटी में काम करने वाला व्यक्ति शुक्रवार को काम करता है, लेकिन वह D नहीं है। A सोमवार को अपना काम करता है। E मंगलवार को काम नहीं करता है और कंटेंट में काम नहीं करता है। B ब्लॉग में काम करता है, लेकिन सोमवार और शुक्रवार को काम नहीं करता है।

Q16. निम्नलिखित में से C  किस टीम में काम करता है?

(a) वीडियो  

(b) ब्लॉग 

(c) HR

(d) या तो (a) और (c)

(e)इनमें से कोई नहीं  

Q17. निम्न में से कौन मंगलवार के दिन काम करता है?

(a) B-आईटी 

(b) B- ब्लॉग 

(c) C-कंटेंट  

(d) E- वीडियो 

(e)इनमें से कोई नहीं 

Q18. निम्नलिखित में से D किस दिन काम करता है? 

(a) सोमवार

(b) मंगलवार

(c) बुधवार

(d) गुरुवार 

(e)इनमें से कोई नहीं 

Q19. E निम्नलिखित में से किस दिन काम करता है? 

(a) मंगलवार

(b) शुक्रवार

(c) बुधवार

(d) सोमवार 

(e)इनमें से कोई नहीं 

Q20. निम्नलिखित में से कौन सा समुच्चय सत्य हैं? 

(a) B – ब्लॉग  –मंगलवार 

(b) D – वीडियो  – सोमवार   

(c) E – HR – बुधवार 

(d) A – कंटेंट   – शुक्रवार   

(e)इनमें से कोई नहीं 

SOLUTIONS:


Reasoning Practice Set for ESIC by Educators in Hindi : 25th Jan, 2022 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Reasoning Practice Set for ESIC by Educators in Hindi : 25th Jan, 2022 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_100.1

Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_110.1

Reasoning Practice Set for ESIC by Educators in Hindi : 25th Jan, 2022 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1