Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018:...

Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 20th April

प्रिय पाठको,

Reasoning for IDBI Executive 2018: 16th April
Reasoning Questions for NABARD Assistant Manager 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है





Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए. 


आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से चार केंद्र की ओर मुख किए हुए हैं तथा उनमें से चार केंद्र से बाहर की ओर मुख किए हुए हैं. उनमें से प्रत्येक को एक भिन्न शहर अर्थात जैसे A, B, C, D, E, F, G और H पसंद हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. जिसे D पसंद है वह O का निकटतम पड़ोसी नहीं है और केंद्र से बाहर की ओर मुख किए हुए है. J, L के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर है और न तो H न ही B को पसंद करता है. जो H को पसंद करता है वह Q और O का निकटतम पड़ोसी है.K का मुख केंद्र से बाहर की ओर है और D को पसंद नहीं करता है. N का मुख केंद्र की ओर है और A को पसंद है. N के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र से बाहर की ओर है और या तो G या F को पसंद करता है.M का मुख केंद्र से बाहर की ओर है. M के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की ओर है. N, O, जिसे E पसंद है, उसके दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है. L, O के बाएँ ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है. जिसे G पदं है वह O के विपरीत में बैठा है.


Q1. निम्नलिखित में से कौन C को पसंद करता है?
(a) Q
(b) J
(c) L
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2.निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन सा समूह एक दूसरे की ओर मुख किए हुए है?
(a) M और Q
(b) Q और L
(c) N और J
(d) O और K
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से कौन L के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है?
 (a) J
(b) K
(c) L
(d) Q
(e) O


Q4. निम्नलिखित में से कौन O के दाएं ओर से छठे स्थान पर बैठा है?
(a) J
(b) K
(c) H
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन सा समूह N के निकटतम पड़ोसी हैं?
(a) M और O
(b) L और P
(c) P और K
(d) Q और K
(e) इनमें से कोई नहीं




Directions (6–10): प्रत्येक प्रश्न में, कथन( कथनों) में कुछ तत्वों के बीच संबंध को दर्शाया गया है. इन कथनों के बाद I और II निष्कर्ष संख्या दी गई है. कथन का अध्ययन कीजिए तथा उत्तर दीजिए.
(a) यदि निष्कर्ष I अनुसरण करता है. 
(b) यदि निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है. 
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है. 
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं. 


Q6. कथन: Z < R = S, V ≥ P, U > R, P ≥ Z, 
निष्कर्ष: I. U > Z II. V > Z


Q7. कथन: C > B ≤ A, Q < P > C > G, N ≥X = Q 
निष्कर्ष: I. A ≥ C II. P ≥ X


Q8. कथन: G < A < P, F<P ≥ C > D, P >H
निष्कर्ष: I. P ≥ D II. H > A


Q9. कथन: A ≥ Z, K < Z > R = S < T, W < R
निष्कर्ष: I. Z > W II. A < T


Q10. कथन: L < M > Y>T, X<Y < O > P, N ≥ P, L < S
निष्कर्ष: I. Y < N II. Y = N 


Directions (11-15): कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको कथनों पर विचार करना होगा, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न ही क्यों न प्रतीत हो. आपको ये तय करना होगा कि निम्नलिखित कथनों में से कौन सा तर्क दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है /करते हैं:


Q11. कथन:  सभी रेगिस्तान मीठे हैं.
                     कुछ मीठे ओपेरा हैं.
                   कोई ओपेरा सफारी नहीं हैं.
निष्कर्ष: (i) कुछ मीठे सफारी नहीं हैं
(ii) कुछ मीठे का सफारी होने की संभावना है.
(iii) कुछ रेगिस्तान सफारी नहीं हैं


(a) केवल (i) अनुसरण करता है
(b) केवल (ii) और (iii) अनुसरण करते हैं
(c) केवल (i) और (ii) अनुसरण करते हैं
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. कथन: कुछ ग्रह मंगल हैं.
                    कुछ मंगल सूरज हैं.
                   सभी सूर्य एंड्रॉइड हैं.
                  कोई सूर्य टैबलेट नहीं है.
                  कुछ टैबलेट मंगल हैं.
निष्कर्ष: (i) कुछ मंगल टैबलेट नहीं हैं
  (ii) कुछ मंगल एंड्रॉइड हैं
  (iii) कुछ एंड्रॉइड सूर्य हैं


(a) केवल (i) अनुसरण करता है
(b) केवल (ii) और (iii) अनुसरण करते हैं 
(c) केवल (i) और (ii) अनुसरण करते हैं
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. कथन: सभी बिल्ली गाय हैं.
                    कुछ गाय बतख नहीं हैं.
                   कोई बतख हिरन नहीं है.
                   कुछ हिरन गाय हैं.
                   कोई हिरन आकाशगंगा नहीं है..
निष्कर्ष:     (i) सभी बिल्ली आकाशगंगा हैं.
  (ii) कुछ गाय का बतख होने की संभावना है.
  (iii) सभी बिल्ली का बतख होने की संभावना है.

(a) केवल (i) अनुसरण करता है
(b) केवल (ii) और (iii) अनुसरण करते हैं 
(c) केवल (i) और (ii) अनुसरण करते हैं
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. कथन: सभी गेहूं चावल हैं.
                    सभी चावल वसा हैं.
                    सभी वसा चीनी हैं.
                    कुछ चीनी नमक है.
                    कोई वसा तेज नहीं है.
                    कुछ तेज़ चीनी हैं..
निष्कर्ष: (i) सभी नमक का तेज होने की संभावना है.
  (ii) कुछ वसा नमक हैं।
  (iii) कुछ तेज का गेहूं होने की संभावना है.

(a) केवल (i) अनुसरण करता है
(b) केवल (ii) और (iii) अनुसरण करते हैं
(c) केवल (i) और (iii) अनुसरण करते हैं
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. कथन:  सभी सांप चींटी हैं.
      कोई सांप सुअर नहीं हैं.
      सभी सुअर सांड हैं.
      कुछ सांड चींटी हैं.
      कोई चींटी बिल नहीं है..
निष्कर्ष: (i) कुछ सांड बिल हैं.
             (ii) कुछ सांड सुअर नहीं हैं
            (iii) कुछ सांड बिल नहीं हैं.

(a) केवल (i) अनुसरण करता है
(b) या तो (i) या (ii) और (iii) अनुसरण करते हैं 
(c) या तो (i) या (iii) और (ii) अनुसरण करते हैं
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं 




Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 20th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 20th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1
   Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 20th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1