Topic – Puzzles, Syllogism
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा कथन दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है, भले ही सर्वज्ञात तथ्य न हों।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q1. कथन: सभी करियर सब्जेक्ट हैं
कुछ टेक्नोलॉजी प्रोग्राम है
केवल कुछ प्रोग्राम सब्जेक्ट हैं
निष्कर्ष: I: सभी सब्जेक्ट प्रोग्राम हो सकते हैं
II: सभी करियर के टेक्नोलॉजी होने की सम्भावना है
Q2. कथन: सभी सिलेबस वर्स्ट हैं
कुछ वर्स्ट डिफकल्ट नहीं हैं
सभी डिफकल्ट पॉवर हैं
निष्कर्ष: I. सभी डिफकल्ट सिलेबस होने की संभावना है
II. कुछ पॉवर सिलेबस हैं
Q3. कथन: कुछ प्राइम अल्टीमेट हैं
सभी अल्टीमेट पैकेज हैं
कोई प्राइम बोरिंग नहीं है
निष्कर्ष: I: कुछ अल्टीमेट बोरिंग नहीं हैं
II: सभी पैकेज कभी बोरिंग नहीं हो सकते
Q4. कथन: सभी प्रोफाइल सेशन हैं
कुछ सेशन रिजल्ट हैं
केवल सेशन सब्जेक्ट हैं
निष्कर्ष: I. कुछ सब्जेक्ट के रिजल्ट होने की संभावना है
II: कुछ प्रोफाइल के सब्जेक्ट होने की सम्भावना है
Q5. कथन: सभी बेंच टेबल हैं
केवल कुछ टेबल चेयर हैं
सभी चेयर वुड हैं
निष्कर्ष: I. कुछ वुड बेंच हो सकते हैं
II: सभी बेंच चेयर हो सकते हैं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा कथन दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है, भले ही सर्वज्ञात तथ्य न हों।
Q6. कथन: सभी फॉक्स कैट हैं.
कुछ फॉक्स डॉग हैं.
कोई डॉग घोस्ट नहीं है।
निष्कर्ष: I. सभी घोस्ट के कैट होने की संभावना है।
II: कुछ घोस्ट फॉक्स नहीं है.
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q7. कथन: कुछ लैपी टैक्सी हैं.
सभी लैपी ऑटो हैं।
कोई टैक्सी मोटर नहीं है।
निष्कर्ष: I. कुछ ऑटो मोटर नहीं है।
II. सभी मोटर के लैपी होने की संभावना है।
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q8. कथन: कुछ कप टी है.
कोई टी मिल्क नहीं है।
सभी मिल्क ड्रिंक है.
निष्कर्ष: I. कुछ कप ड्रिंक हैं।
II. सभी टी के ड्रिंक होने की संभावना है।
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q9. कथन: सभी रेड क्रीम है.
सभी क्रीम येलो हैं।
कोई येलो पिंक नहीं है।
निष्कर्ष: I. सभी रेड के पिंक होने की संभावना नहीं है।
II. कोई क्रीम पिंक नहीं है
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q10.कथन: कुछ सोनी लावा हैं।
कुछ लावा नोकिया हैं।
कुछ नोकिया जिओमी हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ जिओमी लावा हैं।
II. कुछ लावा के सोनी होने की संभावना है।
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Directions (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक ही वर्ष के विभिन्न महीनों यानी जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई में सात दिनों की छुट्टी पर जा रहे हैं। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हो।
C उस महीने में जाता है जिसमें दिनों की संख्या विषम होती है। F उस महीने के ठीक बाद जाता है जिसमें C जाता है। G और C के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं। B उस महीने में जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम होती है लेकिन फरवरी में नहीं। D और E के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं, जो उस महीने में नहीं जाता है जिसमें दिनों की संख्या विषम होती है। E फरवरी में नहीं जाता है। A, D के बाद नहीं जाता है।
Q11. A निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?
(a) मार्च
(b) अप्रैल
(c) मई
(d) जून
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति मई में जाता है?
(a) B
(b) C
(c) G
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. F और D के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
Q14. एक समूह के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं, वह ज्ञात करें जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C
(b) A
(c) G
(d) D
(e) B
Q15. F निम्न में से किस महीने में जाता है?
(a) जनवरी
(b) जून
(c) फरवरी
(d) मार्च
(e) मई
Solutions







UP Board Exam Date 2026: यूपी बोर्ड 10वी...
क्या Postpone हो जाएगी ग्रुप D परीक्षा?,...
SBI PO Mains Result 2025 घोषित: 541 पदों...


