Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 10 मार्च

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 10 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ डिब्बे P, Q, R, S, T, U, V और W एक स्टैक में एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं। उनमें से प्रत्येक विभिन्न रंग अर्थात् लाल, नीला, हरा, गुलाबी, पीला, सफ़ेद, संतरी और ग्रे, का है, लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।  

डिब्बा P, जो नीले रंग का है, संतरी रंग के डिब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है। संतरी रंग के डिब्बे और डिब्बा T के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा S, डिब्बा Q के ठीक ऊपर रखा गया है, डिब्बा Q, जो हरे रंग का है। डिब्बा T और डिब्बा Q के मध्य तीन से अधिक डिब्बे रखे गए हैं। ग्रे रंग के डिब्बे और सफ़ेद रंग के डिब्बे के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा U, डिब्बा V के ठीक ऊपर रखा गया है, डिब्बा V, जो लाल रंग का है। डिब्बा W और डिब्बा U के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा W, डिब्बा U के ऊपर रखा गया है। डिब्बा R गुलाबी रंग का है और सफ़ेद रंग के डिब्बे के ठीक नीचे नहीं रखा गया है।

Q1. निम्नलिखित में से डिब्बा P के ठीक ऊपर कौन-सा डिब्बा रखा गया है?

(a) S

(b) U

(c) V

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. डिब्बा U और डिब्बा Q के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?

(a) एक 

(b) तीन से अधिक 

(c) दो 

(d) कोई नहीं 

(e) तीन 

Q3. निम्नलिखित में से डिब्बा T का रंग कौन-सा है?

(a) संतरी

(b) हरा 

(c) पीला 

(d) नीला 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन सत्य है?

(a) W-गुलाबी 

(b) P-लाल 

(c) S-संत्री 

(d) R- सफ़ेद 

(e) कोई सत्य नहीं है 

Q5. निम्नलिखित में से V के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सत्य नहीं है? 

(a) V लाल रंग पसंद करता है 

(b) डिब्बा V गुलाबी रंग के डिब्बे के नीचे रखा गया है 

(c) R और V के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं 

(d) डिब्बा V डिब्बा P के नीचे रखा गया है 

(e) सभी सत्य हैं 

Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है। 

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है। 

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं। 

Q6. कथन:

कुछ म्यूजिक स्वीट है 

कोई स्वीट टेस्टी नहीं है 

सभी टेस्टी मेंगो है 

निष्कर्ष:

I: कुछ मेंगो स्वीट नहीं हैं 

II: कोई म्यूजिक टेस्टी नहीं है 

Q7. कथन:

सभी बस ट्रक हैं 

सभी ट्रक कार हैं 

कुछ ट्रक ट्रेन हैं 

निष्कर्ष:

I: कुछ बस ट्रेन हैं 

II: कोई ट्रेन बस नहीं है 

Q8. कथन: 

कुछ हॉट कोल्ड हैं 

सभी कोल्ड वॉटर हैं 

सभी वॉटर स्टीम है 

निष्कर्ष: 

I. कुछ वॉटर हॉट हैं 

II. कुछ स्टीम हॉट हैं 

Q9. कथन: 

कुछ अंगूर आम हैं 

कुछ आम प्याज़ हैं 

सभी प्याज़ सेब हैं 

निष्कर्ष:  

I. कुछ अंगूर के सेब होने की सम्भावना है 

II. कुछ आम के प्याज़ होने की सम्भावना है 

Q10.  कथन:  

कोई सैंड स्मोक नहीं है 

सभी स्मोक स्मोग है 

कोई स्मोग फोग नहीं है 

निष्कर्ष:  

I. कुछ स्मोग सैंड नहीं हैं 

II. कुछ स्मोक फोग नहीं हैं 

Q11. यदि शब्द JOURNALISM में सभी वर्णों को वर्णमाला के क्रम में बाएं से दाएं इस तरह से व्यवस्थित किए जाएं जिससे स्वरों को पहले और उनके बाद व्यंजनों को व्यवस्थित किया जाता है, तो व्यवस्था के बाद O और N के मध्य कितने वर्ण होंगें? 

(a) दो 

(b) एक 

(c) कोई नहीं 

(d) तीन 

(e) चार

Q12. यदि संख्या 18397652 में, 6 से अधिक प्रत्येक अंक में से 2 घटाया जाता है और 5 से कम प्रत्येक अंक में 1 जोड़ा जाता है तथा 5 और 6 के बराबर प्रत्येक अंक में 3 जोड़ा जाता है, तो इस व्यवस्था के बाद संख्या में कितने अंकों का दोहराव होगा? 

(a) दो 

(b) एक 

(c) कोई नहीं 

(d) तीन

(e) चार 

Q13. मोहित पंक्ति के बाएं छोर से 15 वें स्थान पर है और राम पंक्ति के दाएं छोर से 22 वें स्थान पर है। यदि वे आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं तो राम की रैंक दाएं छोर से 16 वीं हो जाती है। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 30

(b) 29

(c) 31

(d) 25

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. मंच पर एक महिला की ओर संकेत करते हुए, रवि ने कहा, “ वह मेरी पत्नी के इकलौते भाई के पुत्र की आंट है”। मंच पर मौजूद महिला रवि से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a)  पत्नी 

(b) भाई

(c) सास

(d) सिस्टर-इन-लॉ

(e) माता 

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित ही सत्य नहीं होगा यदि दिया गया व्यंजक A>D≥R>J≥W>L=T≤C>L≤N निश्चित ही सत्य है?

(a) R>T                         

(b) C≥T       

(c) W<A

(d) L<D

(e) J≥T

SOLUTIONS:

 

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 10 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 10 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 10 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_6.1

S11. Ans.(e)
Sol. Original Word- JOURNALISM
After operation- AIOUJLMNRS

S12. Ans.(c)
Sol. Original number- 18397652
Obtained number- 26475983

S13. Ans(a)
Total number of persons in the row=(15+16-1)=30

S14. Ans.(a)

S15. Ans.(e)

Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 10 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 10 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_8.1