TOPIC: Coding-Decoding
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Cup the sports tour’ को ‘bx fefmxp’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘The Football summer sports’ को ‘fmxpxekx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Cup sports award Football’ को ‘xi xefmfe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Seminar tour sports club’ को ‘dx bx lx fm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q1. निम्नलिखित में से ‘sports’ के लिए क्या कूट है?
(a) bx
(b) xe
(c) fe
(d) fm
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘xp’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) great
(b) Cup
(c) the
(d) sports
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से ‘word Cup’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) fefm
(b) fekx
(c) fe xi
(d) fezx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से किस कूट को ‘Football’ के लिए कूटबद्ध किया गया है?
(a) fe
(b) xe
(c) xp
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से ‘seminar’ का कूट क्या होगा?
(a) dx
(b) xi
(c) lx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘wonder mark army jungle child’ को ‘ti cu ko mo je’ के रूप में लिखा जाता है,
‘child Dehradun wonder’ को ‘de cu ko’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Dehradun city child’ को ‘cu pa de’ के रूप में लिखा जाता है,
‘wonder army in child’ को ‘cu ti ko su’ के रूप में लिखा जाता है.
Q6. निम्नलिखित में से ‘jungle’ के लिए क्या कूट है?
(a) je
(b) ti
(c) mo
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से ‘ti’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) wonder
(b) army
(c) jungle
(d) in
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. निम्नलिखित में से ‘child in wonder’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) su cu ti
(b) su ko cu
(c) ti ko cu
(d) ko mosu
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से ‘wonder should army in child’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) cu ti ko su ye
(b) ye tisu ko mo
(c) cu timosu ye
(d) ti ko cu ye je
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से ‘Dehradun’ के लिए क्या कूट है?
(a) mo
(b) je
(c) ko
(d) de
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘water earth fixing food’ को ‘zqiemn as’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘award no earth fixing’ को ‘mn bn stie’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘award word fixing food’ को ‘cd as mn bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘water food coaching glass’ को ‘zq as zxyx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q11. निम्नलिखित में से ‘no’ के लिए क्या कूट है?
(a) st
(b) bn
(c) ie
(d) mn
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘bn’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) word
(b) food
(c) no
(d) Award
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से ‘word orange’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) st ie
(b) cd mn
(c) ie bn
(d) mn ie
(e) cd qw
Q14. निम्नलिखित में से ‘Earth’ के लिए क्या कूट है?
(a) mn
(b) ie
(c) bn
(d) cd
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से ‘glass’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) zx
(b) as
(c) yx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं