Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 31st October – Coding-Decoding, Blood Relation

Topic – Coding-Decoding, Blood Relation

Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :

एक निश्चित कूटभाषा में,
‘ancient scientist sun’ को ‘la ac df’ के रूप में लिखा जाता है ,
‘ancient moon heat crystal pink’ को ‘oq pr rs ac tp’ के रूप में लिखा जाता है ,
‘new scientist moon heat queen’ को ‘tp df rs ge hg’ के रूप में लिखा जाता है और,
‘space moon pink’ को ‘rt tp pr’ के रूप में लिखा जाता है .

Q1. ‘pink’ के लिए क्या कूट है?
(a) oq
(b) rs
(c) pr
(d) ac
(e) tp

Q2. ‘space heat moon crystal’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) tp rt rs oq
(b) rt ac rs ge
(c) df rt rs oq
(d) rt ac pr oq
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्न में से कूटभाषा में कौन सा शब्द ‘hg’ को निरुपित करता है?
(a) scientist
(b) moon
(c) queen
(d) new
(e) या तो ‘new’ या ‘queen’

Q4. निम्न में से ‘keep moon sun’ का कूट क्या हो सकता है ?
(a) tp la rt
(b) la df oq
(c) lb la tp
(d) ge la ac
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. ‘tp oq pr’ का क्या कूट है?
(a) heat moon pink
(b) space moon pink
(c) moon crystal pink
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Reading of the Great habit’ को ‘doo see mo nee ti’, के रूप में लिखा गया है,
‘habit Reading published’ को ‘see jo mo’ के रूप में लिखा गया है,
‘published by authority’ को ‘jo pi ga’, के रूप में लिखा गया है,
‘Reading of authority’ को ‘pi see ti’ के रूप में लिखा गया है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘habit notification by authority’ के लिए दर्शाया जा सकता है?
(a) see ga pi mo
(b) mo pi see nee
(c) ga pi mo ti
(d)jo mo pi ga
(e) yk ga pi mo

Q7. निम्नलिखित में से ‘habit declares authority’ के लिए कौन-सा कूट हो सकता है?
(a) alu pi ga
(b) alu pi ga
(c) pi ga mo
(d) ga see mo
(e) mo pi kl

Q8. निम्नलिखित में से ‘Great’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) nee
(b) doo
(c) mo
(d) या तो doo या nee
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘see’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) Reading
(b) the
(c) या तो ‘Great’ या ‘the’
(d) Great
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. ‘ga’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) by
(b) published
(c) authority
(d) Can’t say
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
M, P, Q, R, S, T और W एक ही घर में रहने वाले तीन पीढ़ी के सात व्यक्ति हैं। घर में दो विवाहित युगल हैं। M, P की इकलौती पुत्री है, P जो T का पटेर्नल ग्रैंडफादर है। R, Q का पुत्र है। T, S की पुत्री है। R, W का पिता है। T, W की बहन है।

Q11. M, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सास
(b) सिस्टरइन-लॉ
(c) ससुर
(d) बहन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. W, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) पुत्री
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) माँ

Q13. निम्न में से कौन सा “पति-पत्नी” का युग्म है?
(a) P, W
(b) T, M
(c) M, S
(d) Q, M
(e) R, S

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक परिवार में सात सदस्य A, B, C, D, E, F और L हैं। परिवार में दो विवाहित युगल और केवल तीन पीढ़ियां हैं। F, B की ग्रैंडमदर है, B जो D की नीस है। F का एक पुत्र और एक पुत्री है। C, D का ब्रदर इन लॉ है। L, E का ग्रैंडफादर है। B का एक सहोदर है।

Q14. F, B की माँ से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) ग्रैंडमदर
(c) पुत्री
(d) माँ
(e) पत्नी

Q15. C, A की संतान से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) पिता
(c) अंकल
(d) भाई
(e) कजिन

Solutions:

Solution (1-5):
Sol.

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 31st October – Coding-Decoding, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S1. Ans. (c)
S2. Ans. (a)
S3. Ans. (e)
S4. Ans. (c)
S5. Ans. (c)

Direction (6-10):
Sol.

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 31st October – Coding-Decoding, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S6. Ans. (e)
S7. Ans. (e)
S8. Ans. (d)
S9. Ans. (a)
S10. Ans. (a)

Solutions (11-13):
Sol.
SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 31st October – Coding-Decoding, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S11. Ans. (b)
S12. Ans. (d)
S13. Ans. (e)

Solutions (14-15):
Sol.
SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 31st October – Coding-Decoding, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S14. Ans. (d)
S15. Ans. (b)

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_140.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_150.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 31st October – Coding-Decoding, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_9.1