Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 15th October – Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-5): दिए गये अंक-वर्ण-प्रतीक के क्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
C % B K 1 & A W 5 P E 4 Q @ 7 F 6 G © Z J L 2 € D ¥ M # 8

Q1. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्न में से कौन-सा बाएं से 15वें तत्व के बाएं से पांचवें स्थान पर है?
(a) S
(b) P
(c) E
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि दी गयी श्रृंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाए, तो कौन सा तत्व दायें छोर से छठे स्थान पर होगा?
(a) Z
(b) M
(c) L
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितनी संख्याएं हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर और ठीक बाद एक व्यंजन है?
(a) तीन
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. उपरोक्त क्रम के आधार पर दी गयी श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
B, &, P, 7, ?
(a) #
(b) M
(c) D
(d) 2
(e) J

Direction (6-9): नीचे दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में नौ सदस्य हैं – A, B, C, D, E, P, R, Q, और S. जिनमें चार महिला सदस्य और तीन विवाहित युगल हैं. A, Q का पैटर्नल अंकल है. R की केवल दो सन्तान हैं. S, B की पुत्रवधू है. C, B से विवाहित है. D और E, C के पुत्र हैं. E,विवाहित नहीं है. P, R से विवाहित है. B, R का दामाद है. P एक पुरुष सदस्य है.

Q6. निम्न में से कौन Q का ब्रदर इन लॉ है?
(a) E
(b) D
(c) P
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. P के सम्बन्ध में क्या सत्य है?
(a) P , Q का अकंल है
(b) B ,P की पुत्रवधू है
(c) P , A की बहन है
(d) D ,P का ग्रैंडसन है
(e) P,E का पिता है

Q8. E, R के दामाद से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) सिस्टर इन लॉ
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) पुत्रवधू
(e) पत्नी

Q9. B की सिस्टर इन लॉ, R के ब्रदर इन लॉ से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) नीस
(b) नेफ्यू
(c) पुत्र
(d) पुत्री
(e) बहन

Q10. C, B की पत्नी है. M ,C का पुत्र है. A, B का भाई और D का पिता है. E,A की पत्नी है. B, D से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) बहन
(b) कजिन
(c) भाई
(d) माता
(e) अंकल

Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
बिंदु A, बिंदु B के 200मी पूर्व में है। बिंदु C, बिंदु B के 350 मीटर दक्षिण में है। बिंदु D, बिंदु C के 200 मीटर पश्चिम में है।बिंदु E, बिंदु D के 170 मीटर उत्तर में है। बिंदु F, बिंदु G के 350मी उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु F के 180मी पूर्व में है।

Q11. बिंदुC और बिंदुE के मध्य कुल दूरी कितनी है?
(a) 350मी
(b) 370मी
(c) 380मी
(d) 340मी
(e) 300मी

Q12. बिंदु D के संदर्भ में, बिंदु B की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
(e)इनमें से कोई नहीं

Direction (13-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बिंदु G, बिंदु E के 5 किमी उत्तर में है. बिंदु B, बिंदु G के 8 किमी पूर्व में है. बिंदु C, बिंदु H के 8 किमी पश्चिम में है. बिंदु B, बिंदु H के 14 किमी उत्तर में है. बिंदु D, बिंदु F के 6 किमी पश्चिम में है. बिंदु A, बिंदु D के 5 किमी उत्तर में है. बिंदु E, बिंदु A के 12 किमी पूर्व में है.

Q13. बिंदु A और बिंदु B के मध्य कुल दूरी कितनी है?
(a) 22 किमी
(b) 2500 मी
(c) 25 किमी
(d) 20 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. बिंदु G के सन्दर्भ में, बिंदु D किस दिशा में है?
(a) दक्षिण- पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
(e) उत्तर-पश्चिम

Q15. बिंदु A और बिंदु G के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 11 किमी
(b) 13 किमी
(c) 14 किमी
(d) 18 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं

 

SOLUTIONS:

 

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 15th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 15th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_140.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_150.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 15th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1