Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 14th November – Series, Direction

Topic – Series, Direction

Directions (1-5): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

3 1 2 5 4 7 2 8 4 5 7 1 9 6 5 2 4 1 4 5 8 2 4 3 9 7 6 9 4 2 3

Q1. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दायें छोर से दसवीं संख्या के बाएं से छठे स्थान पर होगी?
(a) 6
(b) 9
(c) 5
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने 2 हैं, जिनके ठीक बाद 6 से कम एक संख्या है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक

Q3. बाएं छोर से पांचवीं, सातवीं और दसवीं संख्या का योग कितना होगा?
(a) 13
(b) 10
(c) 11
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. यदि श्रृंखला में से सभी पूर्ण वर्ग निकाल दिए जाएँ, तो बाएं छोर से छठी संख्या के दाएँ से पांचवीं संख्या कौन सी होगी?
(a) 5
(b) 2
(c) 8
(d) 1
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. दी हुई श्रृंखला में ऐसी कितनी विषम संख्याएं हैं, जिनके ठीक बाद एक पूर्ण वर्ग संख्या है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) पांच
(e) सात

Directions (6-9): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु B, A के 10मी उत्तर में है. बिंदु C,बिंदु D के 24 मी दक्षिण में है, बिंदु D जो बिंदु E के 5 मी पूर्व में है. बिंदु G, F के पश्चिम में 5 मी है. बिंदु C, B के 15 मी पूर्व में है. बिंदु F,बिंदु E के 12 मी दक्षिण में है.

Q6. G और B के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 14 मी
(b) 11 मी
(c) 13 मी
(d)10 मी
(e) 5 मी

Q7. G के सन्दर्भ में, E की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
(e) उत्तर-पश्चिम

Q8. यदि बिंदु H, बिंदु C के 8 मी उत्तर में है, तो बिंदु B के सन्दर्भ में, बिंदु H किस दिशा में और कितनी दूरी पर है?
(a) 12 मी, उत्तर-पूर्व
(b) 7 मी, उत्तर
(c) 15 मी, दक्षिण-पश्चिम
(d) 17 मी, उत्तर-पूर्व
(e) 10 मी, उत्तर-पश्चिम

Q9. F के सन्दर्भ में, A की दिशा कौन सी है ?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर- पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर
(e) दक्षिण

Q10. यदि A@B का अर्थ है कि ‘B, A के पश्चिम में है’, A#B का अर्थ है कि ‘A, B के दक्षिण में है’, A%B का अर्थ है कि ‘A, B के पूर्व में है’ और A&B का अर्थ है कि ‘A, B के उत्तर में है’. तो, दिए गए व्यंजक में, R के सन्दर्भ में P की दिशा क्या है?
P % Q # S @ R
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) उत्तर- पूर्व
(d) दक्षिण- पश्चिम
(e) दक्षिण- पूर्व
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित तीन अंकों वाली पांच संख्याओं पर आधरित हैं।
947 376 694 739 863

Q11. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या में बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो संख्याओं की नई व्यवस्था में कौन-सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 947
(b) 863
(c) 739
(d) 694
(e) 376
L1Difficulty 2
QTags Number Series-Reasoning

Q12. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में दाएं से दूसरी संख्या के तीनों अंकों का योग कितना होगा?
(a) 18
(b) 19
(c) 15
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 2
QTags Number Series-Reasoning

Q13. जब तीसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है, तो प्राप्त संख्याओं का अंतर कितना होगा?
(a) 21
(b) 20
(c) 15
(d)16
(e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 2
QTags Number Series-Reasoning

Q14. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंकों के स्थान आपस में बदल दिए जाते हैं, तो कितनी सम संख्याओं का निर्माण होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
L1Difficulty 2
QTags Number Series-Reasoning

Q15. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में से एक घटाया जाता है, तो नई व्यवस्थित संख्या में तीन से विभाज्य कितनी संख्याओं का निर्माण होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
L1Difficulty 2
QTags Number Series-Reasoning

Solutions

S1. Ans. (d)
Sol. The 16th element from the right end = ‘2’.

S2. Ans. (e)
Sol. There are four 2’s which are followed by number less than 6 i.e., ‘2 5, 2 4, 2 4 and 2 3’.

S3. Ans. (c)
Sol. The fifth, seventh and tenth digit from the left end are ‘4, 2 and 5′.
Hence, the sum is = (4+2+5) = 11.

S4. Ans. (b)
Sol. After removing all the perfect square digits ‘3 2 5 7 2 8 5 7 6 5 2 5 8 2 3 7 6 2 3’
Then (6+5) = 11th digit from the left is ‘2’.

S5. Ans. (e)
Sol. There are seven odd digits which are followed by a perfect square number- ‘3 1, 5 4, 7 1, 1 9, 1 4, 3 9, 9 4’’

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 14th November – Series, Direction | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_140.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_150.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 14th November – Series, Direction | Latest Hindi Banking jobs_6.1