Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 21st February

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
आठ व्यक्ति M, F, T, B, K, Y, Q और D दो समानांतर पंक्तियों में एक दूसरे की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग फूल पसंद हैं अर्थात जैस्मीन, हिबिस्कस, ट्यूलिप, कमल, ऑर्किड, डैफोडिल, गुलाब और सूरजमुखी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। पंक्ति 1 में बैठे व्यक्तियों का मुख दक्षिण की ओर है और पंक्ति 2 में बैठे व्यक्तियों का मुख उत्तर की ओर है। M जिसे ऑर्किड पसंद नहीं है और जो कमल पसंद करता है, के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। F के बाईं ओर कोई नहीं बैठा है, F जिसका मुख दक्षिण की ओर नहीं है। B जो पंक्ति 1 में नहीं बैठा है, F का निकटतम पड़ोसी नहीं है। D जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है, उसका मुख हिबिस्कस पसंद करने वाले की ओर नहीं है। गुलाब पसंद करने वाले का मुख कमल पसंद करने वाले के निकटतम पड़ोसी की ओर उन्मुख है. Q जिसे हिबिस्कस पसंद है, वह K के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, K जिसे गुलाब पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे डैफोडिल पसंद है, वह सूरजमुखी पसंद करने वाले के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Y पंक्ति 2 में नहीं बैठा है। ऑर्किड पसंद करने वाला, जैस्मीन पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है। T, Y की ओर उन्मुख नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से किसे ट्यूलिप पसंद है?
(a) M
(b) Y
(c) K
(d) B
(e) T

Q2. B की ओर उन्मुख व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) Q
(b) K
(c) D
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) M- गुलाब
(b) Q- ऑर्किड
(c) Y- सूरजमुखी
(d) B- जैस्मीन
(e) T- हिबिस्कस

Q4. Y के दायीं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या _________ के बाईं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है?
(a) Q
(b) T
(c) B
(d) D
(e) दोनों (a) और (c)

Q5. K को कौन सा फूल पसंद है?
(a) कमल
(b) जैस्मीन
(c) ऑर्किड
(d) ट्यूलिप
(e) सूरजमुखी

Q6. व्यंजक ‘U>D’ और ‘J≥G’ को निश्चित रूप से सत्य स्थापित करने के लिए दिए गए व्यंजक में (%) और (&) को किन प्रतीकों के साथ प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए?
A>U≥N%C>G&D≤B=K≤J>I
(a) =, ≥
(b) =, >
(c) ≤, =
(d) =,=
(e) =, <

Q7. यदि दिया गया व्यंजक T<C>X>L≥I≥O<P≤S<M≥U=W निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रूप से असत्य होगा?
(a) M>O
(b) C>I
(c) X≥O
(d) M>P
(e) W≤M

Q8. शब्द ‘Secretary’ के पहले, छठे, सातवें और नौवें वर्णों से कितने शब्द बनाए जा सकते हैं, वर्णों की पुनरावृत्ति की अनुमति नहीं है?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Directions (9-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है, जिसके बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं।
उत्तर दीजिए-
(a) यदि केवल तर्क I प्रबल है
(b) यदि केवल तर्क II प्रबल है
(c) यदि या तो I या II प्रबल है
(d) यदि न तो I न ही II प्रबल है
(e) यदि I और II दोनों प्रबल हैं

Q9. कथन: क्या भारत को UN की सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनना चाहिए?
तर्क:
I. हाँ। भारत एक ऐसे देश के रूप में उभरा है जो शांति और सौहार्द प्रिय देश है।
II. नहीं। हम पहले अपने ही लोगों की समस्याओं जैसे गरीबी, कुपोषण को हल करें।

Q10. कथन: क्या 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए?
तर्क:
I. नहीं। 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति इस प्रकार के उत्तरदायित्व का संवहन करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से परिपक्व नहीं होते हैं।
II. हाँ, यह हमारी सेना को और अधिक शक्तिशाली बना सकता है।

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उत्तर दीजिए-
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q11. सात व्यक्ति एक सात मंजिला इमारत (भूतल संख्या 1 और शीर्ष तल संख्या 7) में रहते हैं, निम्न में से कौन पांचवी मंजिल पर रहता है?
I. P, R के ठीक ऊपर रहता है, R जो J के ऊपर रहता है। P एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
II. Q, J के ठीक ऊपर रहता है। J और F के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। S, M के ठीक ऊपर रहता है।

Q12. सात व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F और G एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, उनमें से कुछ केंद्र की ओर और कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं। निम्न में से कौन G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
I. A, C के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। B, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और C का पड़ोसी नहीं है। D और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है।
II. G, B के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। E, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। D, G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।

Q13. P, Q, R, S, T और U में से प्रत्येक की भिन्न लम्बाई हैं, सबसे लम्बा व्यक्ति कौन है?
I.Q, S से लम्बा है। T,Q से छोटा है, Q जो सबसे लम्बा नहीं है।
II. U, P से लम्बा है। P, Q से छोटा है। R सबसे छोटा नहीं है।

Q14. छह व्यक्ति अर्थात्A, B, C, D, E और F का जन्म विभिन्न माह अर्थात् जनवरी, मार्च, अप्रैल, जुलाई, अगस्त और सितम्बर में हुआ लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों। निम्न में से किस व्यक्ति का जन्म E के जन्म माह के ठीक बाद हुआ है?
I. C का जन्म, F के जन्म के ठीक पहले हुआ। C और A के मध्य केवल तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ। D का जन्म E से पहले हुआ। B का जन्म D के बाद हुआ।
II. A और B के मध्य केवल दो व्यक्तियों का जन्म हुआ, B जिसका जन्म उस महीने में हुआ जिसमें 30 दिन होते हैं । F का जन्म B से ठीक पहले हुआ। D और E के मध्य एक से अधिक व्यक्ति का जन्म नहीं हुआ।

Q15. P, Q, R, S, T और U में से कौन दूसरे स्थान पर स्कूल पंहुचता है?
I. T से पहले केवल दो व्यक्ति पहुँचते हैं। Q, R के बाद और T से पहले पहुँचता है।
II. R, P से पहले और T के बाद पहुँचता है। S, U के बाद पहुँचता है।

Solutions:

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 21st February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S8. Ans. (b)
Sol. STAY

S9. Ans. (a)
Sol. A peace – loving nation like India can well join an international forum which seeks to bring different nations on friendly terms with each other. So, argument I holds strong. Argument II highlights a different aspect. The internal problems of a nation should not debar it from strengthening international ties. So, argument II is vague.

S10. Ans. (a)
Sol. The armed forces must consist of physically strong and mentally mature individuals to take care of defense properly. So, argument I holds strong. Clearly, argument II holds no relevance.

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 21st February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S13. Ans. (d)
S14. Ans. (d)
S15. Ans. (a)
Sol. R > Q > T > _ > _ > _

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 21st February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 21st February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 21st February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

Topic Of Quiz

Seating Arrangement, Miscellaneous, Data-Sufficiency