Topic – Seating Arrangement, Syllogism
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक पंक्ति में एक निश्चित संख्या में व्यक्ति बैठे हैं। वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख है। P, Q के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। R और P के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। S, R के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। R और E के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। E किसी एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। B, D के दाएं से छठे स्थान पर बैठा है, D जो R का निकटतम पड़ोसी है। E और D के बीच जितने व्यक्ति बैठे हैं, उतने ही Q और L के बीच बैठे हैं। L, Q के बाएं नहीं बैठा है। K, किसी एक अंतिम छोर से पांचवें स्थान पर बैठा है तथा L और K के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। Q, D के बाएं नहीं बैठा है। K, P का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
Q1. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 21
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. B और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 7
(b) 9
(c) 10
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन L के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) Q
(b) P
(c) B
(d) D
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है और एक समूह से सम्बंधित है, उनमें से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) Q-P
(b) D-S
(c) B-K
(d) K-P
(e) L-P
Q5. D के बाईं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) नौ
(b) चार
(c) आठ
(d) सात
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
M, N, O, P, Q, R, J और K एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।उनमें से कुछ दक्षिण की ओर जबकि कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं। M के दाएं स्थान पर केवल दो व्यक्ति बैठें हैं। N, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। N और R के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। R, Q के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है। Q और K के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। N के दोनों निकटतम पड़ोसी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। M उत्तर की ओर उन्मुख है। O, R के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। N, M की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। J पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। P, Q की समान दिशा की ओर उन्मुख है। J और O दोनों K की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है।
Q6. दी गई व्यवस्था में कितने व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख है?
(a) चार से अधिक
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
(e) दो
Q7. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं, और एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्न में से कौन उस समूह से सम्बंधित है?
(a) Q, R
(b) K, J
(c) N, M
(d) N, J
(e) P, O
Q8. K के सन्दर्भ में R किस स्थान पर है?
(a) बाएं से दूसरा
(b) दाएं से तीसरा
(c) बाएं से तीसरा
(d) दाएं से पाँचवां
(e) दाएं से दूसरा
Q9. निम्नलिखित में से कौन K और Q के ठीक मध्य में बैठा है?
(a) N
(b) J
(c) R
(d) Q
(e) O
Q10. निम्न में से कौन N के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) K
(b) P
(c) R
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
Q11. कथन:
सभी वायु, गर्म हैं।
केवल कुछ ठंडी, वायु है।
सभी पवन, गर्म हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ पवन, ठंडी नहीं हैं
II. कुछ गर्म, ठंडी हैं।
III. सभी पवन, ठंडी हैं।
(a) केवल I सत्य है
(b) I और II दोनों सत्य हैं
(c) या तो I या III और II अनुसरण करता है
(d) या तो I या III सत्य है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q12. कथन:
कुछ ब्लू, ब्लैक हैं।
कुछ ब्लैक, रेड है।
कोई ग्रीन, ब्लैक नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कुछ रेड, ब्लू है।
II.कुछ ब्लू, ग्रीन नहीं हैं।
III. कुछ रेड, ग्रीन नहीं हैं।
(a) केवल II सत्य है
(b) दोनों II और III सत्य है
(c) केवल I सत्य है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) दोनों I और II सत्य है
Q13. कथन:
केवल कुछ हॉलिडे, ओसम हैं।
कुछ ओसम, अमेजिंग है।
कोई ओसम, आलसी नहीं है।
निष्कर्ष:
I. सभी ओसम, हॉलिडे हो सकते हैं।
II. कुछ हॉलिडे, आलसी हैं
III. सभी अमेजिंग कभी आलसी नहीं हो सकते।
(a) दोनों II और III सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) दोनों I और II सत्य है
(d) दोनों I और III सत्य है
(e) केवल I सत्य है
Q14. कथन:
केवल आम, संतरे हैं।
कुछ आम, फल हैं।
कुछ सेब, फल हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ सेब, आम हैं।
II. कोई संतरे, सेब नहीं हैं।
III. सभी आम, सेब हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है
Q15. कथन:
कुछ फोन, लैपटॉप हैं।
कुछ लैपटॉप, iPad हैं।
कोई iPad, iPhone नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कोई लैपटॉप, iPhone नहीं है।
II. कुछ लैपटॉप, Iphone है।
III. कुछ लैपटॉप, फोन है।
(a) केवल III अनुसरण करता है
(b) या तो I या II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:









RRB Group D Admit Card 2025: नई डेट आने ...
LIC AAO Mains Exam 2025: GA और Insurance...
CG व्यापम Rural Health Coordinator एडमिट...


