TOPIC: Order and Ranking
Direction (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
छ: मित्रों- P, Q, R, S, T और U में से प्रत्येक का भार भिन्न-भिन्न है। तीन व्यक्ति R से हल्के हैं। S, U से भारी है लेकिन P से हल्का है। S, R से हल्का है। Q, R से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं है। T, U से थोड़ा भारी है। दूसरे सबसे हल्के व्यक्ति का भार 53 किग्रा है और दूसरे सबसे भारी व्यक्ति का भार 70 किग्रा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे भारी है?
(a) या तो P या T
(b) P
(c) T
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. R का संभावित भार क्या हो सकता है?
(a) 77किग्रा
(b) 35 किग्रा
(c) 48 किग्रा
(d) 62 किग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कितने व्यक्ति Q से भारी हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार
Direction (4-6): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
छह व्यक्तियों F, G, H, I, J और K ने अपनी परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए। G ने F और K से अधिक अंक प्राप्त किए। F ने I से अधिक अंक प्राप्त किए लेकिन सबसे अधिक अंक प्राप्त नहीं किए। G ने H से अधिक अंक प्राप्त किए। K ने J से अधिक अंक प्राप्त किए लेकिन H से कम अंक प्राप्त किए। I को तीसरे सबसे कम अंक प्राप्त हुए। F को K से अधिक अंक प्राप्त हुए लेकिन H से कम अंक प्राप्त हुए। F को 59 अंक प्राप्त हुए और K को 46 अंक प्राप्त किए।
Q4. निम्नलिखित में से किसने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए?
(a) K
(b) H
(c) J
(d) G
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. J के संभावित अंक क्या हो सकते हैं?
(a) 43
(b) 52
(c) 50
(d) या तो 50 या 52
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से किसने सबसे कम अंक प्राप्त किए?
(a) K
(b) H
(c) J
(d) I
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Direction (7-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
पांच घरों P, Q, R, S और T की लंबाई अलग-अलग है। घर P की लंबाई, घर T की लंबाई से अधिक है, घर T जिसकी लंबाई घर S से कम है। घर Q की लंबाई सभी में सबसे कम है। उन घरों की संख्या जिनकी लंबाई घर P से अधिक है, उन घरों के समान है जिनकी लम्बाई R से कम है। घर R की लंबाई 140 सेमी है।
Q7. घर T से कितने घरों की लंबाई अधिक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) या तो दो या तीन
Q8. यदि घर P की लंबाई 190 सेमी है तो घर T की लंबाई क्या हो सकती है?
(a) 195 सेमी
(b) 120 सेमी
(c) 180 सेमी
(d) 200 सेमी
(e) 135 सेमी
Q9. निम्नलिखित में से किस घर की लंबाई दूसरी सबसे कम है?
(a) T
(b) R
(c) S
(d) P
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (10-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सुहाना ने अलग-अलग वजन की पांच सब्जियां खरीदीं। आलू का वजन, टमाटर के वजन से ज्यादा है। सुहाना ने 5 किलो मिर्च खरीदी जो अन्य सब्जियों में सबसे कम वजन है। प्याज और खीरे के बीच में दो सब्जियों का वजन किया जाता है। खीरे का वजन आलू से कम है। उसने 25 किलो आलू खरीदे।
Q10. खीरे से ज्यादा वजन वाली कितनी सब्जियां हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4
(e) कोई नहीं
Q11. यदि टमाटर और मिर्च के वजन का योग 25 किग्रा है, तो आलू और टमाटर के वजन का योग कितना है?
(a) 50 किग्रा
(b) 40 किलो
(c) 45 किलो
(d) 35 किलो
(e) कोई नहीं
Q12. जितनी सब्जियों का वजन प्याज से ज्यादा है उतना ही सब्जियों का वजन ________ से कम है?
(a) खीरा
(b) मिर्च
(c) आलू
(d) टमाटर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
पांच अलग-अलग रैक हैं- L, H, I, J, और K जिनमें अलग-अलग संख्या में उत्पाद हैं। J में I से अधिक उत्पाद हैं लेकिन K से कम हैं। I में L से अधिक उत्पाद हैं। J और H के बीच दो रैक हैं, जब रैक को बाएं से उनके उत्पादों के बढ़ते क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है। L में 5 उत्पाद हैं। J में 12 उत्पाद हैं।
Q13. कितने रैक में I से अधिक उत्पाद हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि रैक K और रैक J के उत्पादों का योग 27 है, तो K में कितने उत्पाद हैं?
(a) 14
(b) 16
(c) 15
(d) 13
(e) 17
Q15. H में कितने उत्पाद हो सकते हैं?
(a) 4
(b) 6
(c) 7
(d) 8
(e) इनमे से कोई भी नहीं