TOPIC: Coding-Decoding
Direction (1-5): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘Should save some money’ को ‘ze lo ka gi’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘They made better money’ को ‘fe ka so ni’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘They should be better’ को ‘ni lo da so’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Be better save grace’ को ‘we so ze da’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q1. ‘ze’ कूट किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) Some
(b) Should
(c) Be
(d) Grace
(e) Save
Q2. निम्नलिखित में से ‘better’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) So
(b) We
(c) Ze
(d) Lo
(e) Fe
Q3. ‘Grace of money’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है??
(a) ka da fe
(b) we ka so
(c) ja da wo
(d) ka we yo
(e) ja ka je
Q4. ‘gi fe’ कूट किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) Some made
(b) Should better
(c) Be money
(d) Grace made
(e) Save some
Q5. निम्नलिखित में से ‘grace’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) da
(b) we
(c) ze
(d) lo
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूटभाषा में,
“Salad half harm later” को “co oe oh wv” के रूप में लिखा जाता है,
“Declare capital park salad” को “fe oh ve ie” के रूप में लिखा जाता है,
“Harm declare gather later” को “ve co wv ee” के रूप में लिखा जाता है,
“Later task park calculate” को “fe ae ye co” के रूप में लिखा जाता है.
Q6. “gather white capital” के लिए संभावित कूट क्या है?
(a) ie ee fe
(b) ie oh co
(c) ee ve cf
(d) ie ee bh
(e) fe ie ve
Q7. यदि “salad task declare” को “ae oh ve” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो “calculate” के लिए क्या कूट होगा?
(a) co
(b) fe
(c) ae
(d) ye
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. “park” के लिए क्या कूट है?
(a) ae
(b) fe
(c) co
(d) wv
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किसे ‘oe’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Harm
(b) Later
(c) Half
(d) Declare
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि “later gain harm” को “wv co te” के रूप में लिखा जाता है, तो “gain” के लिए क्या कूट होगा?
(a) oh
(b) wv
(c) co
(d) te
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘Assignment white need paper’ को ‘lc jc tc sc’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Safety white paper’ को ‘sc ta tc’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Assignment white sample waste’ को ‘jc sc or no’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Warm sale waste’ को ‘or uv rv’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q11. ‘need’ के लिए क्या कूट है?
(a) tc
(b) sc
(c) jc
(d) lc
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘white’ के लिए क्या कूट है?
(a) lc
(b) jc
(c) ta
(d) sc
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘paper’ के लिए क्या कूट है?
(a) lc
(b) tc
(c) ta
(d) sc
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ‘waste sample safety’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) ta or tc
(b) jc no or
(c) ta no or
(d) no vu ta
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से किसे ‘uv’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Waste
(b) Sale
(c) Paper
(d) Warm
(e) निर्धारित किया जा सकता
Solutions: