TOPIC: Puzzle, Direction and Blood relation
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
सात व्यक्ति अर्थात, J, K, L, M, N, O और P सोमवार से शुरू होकर एक ही सप्ताह के अलग-अलग दिनों में छुट्टी मनाते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। K की बुधवार से पहले छुट्टी है। L की छुट्टी J के बाद है, J जिसकी O के ठीक पहले छुट्टी नहीं होती है। K और O के बीच दो व्यक्ति की छुट्टी होती हैं। P की छुट्टी, O के ठीक बाद होती है। K और P के बीच छुट्टी प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की संख्या, J और L के बीच छुट्टी प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। M की छुट्टी O से पहले है लेकिन ठीक पहले नहीं है।
Q1. N से पहले कितने व्यक्तियों की छुट्टी है?
(a) चार
(b) तीन
(c) पाँच
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से सोमवार को किसकी छुट्टी होती है?
(a) N
(b) M
(c) J
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से गुरुवार से ठीक पहले किसने छुट्टी ली है?
(a) N
(b) O
(c) J
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. L की छुट्टी निम्नलिखित में से किस दिन है?
(a) शनिवार
(b) शुक्रवार
(c) वीरवार
(d) रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा युगल उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) O, P
(b) J, N
(c) N, P
(d) M, K
(e) K, J
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
एक परिवार में छह सदस्य W, J, X, L, Z और Y हैं। J परिवार में सबसे छोटा है। W का ससुर, J का ग्रैंडफादर और X का पति है। L, Z की बहन है। Y, J का पिता है और L का इकलौता नेफ्यू है।
Q6. Y की आंट कौन है?
(a) X
(b) L
(c) Z
(d) J
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. निम्नलिखित में से कौन विवाहित युग्म हैं?
(a) W और Y
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) X और L
(d) X और J
(e) W और Z
Q8. X, L से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सास
(b) पुत्रवधू
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) ग्रैंडडॉटर
(e) माता
Directions (9-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार में सात सदस्य R, S, V, W, X, Y और Z हैं, जिनमें केवल तीन पीढ़ियाँ हैं। परिवार में केवल दो विवाहित युगल हैं और पुरुष सदस्यों की संख्या, महिला सदस्यों से अधिक है। केवल विवाहित युगल की सन्तान हैं। Y, S का दामाद है। X, Z की ग्रैंडमदर है। S की तीन सन्तान हैं। W की दो बहनें हैं। R, Z की माता नहीं है।
Q9. W, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ब्रदर-इन-लॉ
(b) नेफ्यू
(c) दामाद
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. R, W की माता से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) पुत्रवधू
(c) बहन
(d) ग्रैंड-डॉटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:
कागज की एक शीट पर आठ बिंदु इस प्रकार खींचे गए हैं कि F, M के 3 सेमी पश्चिम में है, M जो E के 4 सेमी दक्षिण में है। G, P के 7 सेमी पूर्व में है, P जो H के 2 सेमी दक्षिण में है। O, N के 7 सेमी उत्तर में है। E, O के 8 सेमी पश्चिम में है। N, H के 3 सेमी पूर्व में है।
Q11. E और G के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 13सेमी
(b) 15 सेमी
(c) 17 सेमी
(d) 14 सेमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. H के सन्दर्भ में O किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. N के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बिंदु के सन्दर्भ में E किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
रोहन अपने घर से चलना शुरू करता है और पश्चिम दिशा में 6 मीटर चलता है, फिर दाएं मुड़ता है और 8 मीटर चलता है। वह फिर से अपनी दाहिनी ओर मुड़ता है और 6 मीटर चलता है और फिर अपनी बाईं ओर मुड़ता है और 4 मीटर चलता है और फिर रुक जाता है।
Q14. रोहन द्वारा तय की गई कुल दूरी कितनी है?
(a) 24 मी
(b) 26 मी
(c) 32 मी
(d) 16 मी
(e) 48 मी
Q15. अपने प्रारंभिक बिंदु के सन्दर्भ में रोहन का अंतिम बिंदु किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: