TOPIC: Puzzles and Miscellaneous
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ डिब्बे अर्थात् M, N, O, P, Q, R, S और T एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं। इन डिब्बों में अलग-अलग सूखे मेवे जैसे बादाम, काजू, किशमिश, खजूर, अंजीर, अखरोट, केसर और खुबानी हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। काजू वाले डिब्बे को S के ठीक ऊपर रखा गया है, S जो सबसे निचले स्थान पर नहीं रखा गया है। S और O के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं। O और T के बीच दो डिब्बे रखे गए हैं। T और M के बीच एक से अधिक डिब्बे नहीं रखे गए हैं। O और M के बीच अधिकतम एक डिब्बा रखा गया है। Q, M के ऊपर तीसरे स्थान पर है और इसमें खजूर रखे गए हैं। Q और P के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं। P और S के बीच एक डिब्बा रखा गया है, S जिसमें खुबानी है। M और R के बीच दो से अधिक डिब्बे रखे गए हैं। खुबानी वाले डिब्बे और केसर वाले डिब्बे के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं। केसर वाले डिब्बे और अंजीर वाले डिब्बे के बीच एक डिब्बा रखा गया है। N में बादाम और अखरोट नहीं हैं। M में अखरोट नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बे सबसे ऊपर रखा गया है?
(a) T
(b) Q
(c) P
(d) N
(e) O
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) O में काजू रखे गए हैं
(b) N और S के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं
(c) R में अखरोट रखे गए हैं
(d) S, T के ठीक ऊपर रखा गया है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा बादाम वाले डिब्बे के दो स्थान ऊपर रखा गया है?
(a) Q
(b) N
(c) M
(d) P
(e) S
Q4. अखरोट और N वाले डिब्बे के बीच कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच
(e) छह
Q5. N के सन्दर्भ में O का स्थान क्या है?
(a) ठीक नीचे
(b) दूसरा नीचे
(c) दूसरा ऊपर
(d) तीसरा ऊपर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक ही वर्ष के आठ अलग-अलग महीनों अर्थात् जनवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, सितंबर और नवंबर में पैदा हुए थे, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग कंपनियों से संबंधित है अर्थात् मिन्त्रा, फ्लिप्कार्ट, स्नेपडील, ग्रोफ़र्स, बिग-बास्केट, अमेज़न, लेंस्कार्ट, और वूट लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो।
C का जन्म F के ठीक पहले हुआ था। B और C के बीच एक व्यक्ति का जन्म हुआ था। B वूट से संबंधित है और मई के बाद पैदा हुआ था। A का जन्म E से पहले हुआ था। वह व्यक्ति जो फ्लिपकार्ट से संबंधित है, मार्च के बाद 31 दिनों के महीने में पैदा हुआ था। बिग-बास्केट से संबंधित व्यक्ति और ग्रोफ़र्स से संबंधित व्यक्ति के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ। D का जन्म सितंबर में हुआ था। G का जन्म B के बाद हुआ था लेकिन ठीक बाद में नहीं। A बिग-बास्केट और मिंत्रा से संबंधित नहीं है। E, लेंसकार्ट से संबंधित है और उसका जन्म 31 दिनों के महीने में हुआ था। वह व्यक्ति जिसका जन्म सितंबर में हुआ है, बिग-बास्केट से संबंधित नहीं है। ग्रोफ़र्स से संबंधित व्यक्ति और D जो स्नैपडील एवं मिंत्रा से संबंधित नहीं है, के मध्य तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ।
Q6. अमेज़ॅन से संबंधित कौन है?
(a) F
(b) C
(c) A
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किसका जन्म नवंबर में हुआ था?
(a) मिन्त्रा से सम्बंधित व्यक्ति
(b) F
(c) स्नेपडील से सम्बंधित व्यक्ति
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि G, बिग-बास्केट से संबंधित है और H, फ्लिपकार्ट से संबंधित है, उसी प्रकार, B ____ से संबंधित है?
(a) ग्रोफ़र्स
(b) स्नेपडील
(c) मिन्त्रा
(d) अमेज़न
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A, लेंस्कार्ट
(b) D, वूट
(c) F, ग्रोफ़र्स
(d) H, अमेज़न
(e) B, फ्लिप्कार्ट
Q10. वूट से संबंधित व्यक्ति से कितने व्यक्ति बड़े हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) पाँच
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. यदि शब्द “COMPREHENSIVE” के दूसरे, तीसरे, पांचवें और छठे वर्णों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का तीसरा वर्ण कौन सा होगा? यदि ऐसा कोई सार्थक शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर को ‘Y’ के रूप में चिह्नित करें। यदि एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनते हैं, तो उत्तर को ‘X’ के रूप में अंकित करें।
(a) Y
(b) O
(c) E
(d) R
(e) X
Q12. यदि “COPYRIGHT” शब्द के सभी वर्णों को बाएं से दाएं उल्टे (reverse) वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण, ठीक मध्य का वर्ण बन जाएगा?
(a) P
(b) H
(c) O
(d) R
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. यदि शब्द “ANTIFLAME” के पहले, तीसरे, चौथे और छठे वर्णों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का तीसरा वर्ण कौन सा होगा? यदि ऐसा कोई अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर को ‘Y’ के रूप में चिह्नित करें। यदि एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनते हैं, तो उत्तर को ‘X’ के रूप में चिह्नित करें।
(a) Y
(b) T
(c) A
(d) I
(e) X
Q14. शब्द “ORGANICS” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच में उतने ही वर्ण हैं जितने उनके बीच वर्णमाला श्रृंखला में आते हैं (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में)?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. शब्द “PREMIUM” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच में उतने ही वर्ण हैं जितने उनके बीच वर्णमाला श्रृंखला में होते हैं (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में)?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Solutions: