Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2023...

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2023 : 15th January

Topic – Practice Set

Direction (1-3): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
तीन पीढ़ियों के एक परिवार में सात सदस्य हैं। Q एक सास है। J, P की आंट है, P जो M की ग्रैंडडॉटर है। V, Q का ग्रैंडसन है, Q जो M से विवाहित नहीं है। M, J और T का पिता है। C, P और V की माता है।

Q1. निम्नलिखित में से सही कथन ज्ञात कीजिए।
(a) T, Q का पुत्र है
(b) C, Q की पुत्रवधू है
(c) J, C की बहन है
(d) M, C का ससुर है
(e) कोई सत्य नहीं है

Q2. V, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नेफ्यू
(b) भाई
(c) अंकल
(d) पुत्र
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन एक कपल है?
(a) Q, T
(b) C, M
(c) T, C
(d) V, J
(e) इनमें से कोई नही

Direction (4-5): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
नेहा दक्षिण की ओर चलना शुरू करती है और बिंदु F तक पहुंचने के लिए 10 मीटर की दूरी तय करती है। अब, वह बाएं मुड़ती है और 20 मीटर की दूरी के बाद बिंदु J पर पहुंचती है। यहाँ से वह उत्तर की ओर चलती है और 15 मी की दूरी के बाद बिंदु L पर पहुँचती है। अंत में, वह लगातार दो बार दाएं मुड़ती है और बिंदु N पर पहुंचने के लिए क्रमशः 30 मीटर और 20 मीटर चलती है।

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) बिंदु J, बिंदु N के दक्षिण-पश्चिम में है।
(b) बिंदु N, बिंदु F के पश्चिम में है।
(c) बिंदु L और N के बीच सबसे छोटी दूरी 10√11 है
(d) बिंदु J और N के बीच सबसे छोटी दूरी 5√37 है
(e) कोई भी सत्य नहीं है

Q5. बिंदु F के सन्दर्भ में, बिंदु L की किस दिशा में है?
(a) पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
सात दोस्त अर्थात् A, B, C, D, E, F और G में से प्रत्येक ने परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए। C ने G से अधिक लेकिन B से कम अंक प्राप्त किए। D ने E से अधिक अंक प्राप्त किए लेकिन C से कम। F ने केवल एक व्यक्ति से अधिक अंक प्राप्त किए। B उच्चतम अंक प्राप्त नहीं करता है। G ने E से कम अंक प्राप्त किए। दूसरा सबसे कम अंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति ने 100 अंक प्राप्त किए और सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले ने 280 अंक प्राप्त किए।

Q6. कितने व्यक्तियों ने B से अधिक अंक प्राप्त किए?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार

Q7. G के संभावित अंक क्या होने चाहिए?
(a) 110
(b) 220
(c) 90
(d) 180
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. कितने लोगों को D से कम अंक मिले हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन से अधिक

Direction (9-10): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
बिंदु L, बिंदु G के 30मी दक्षिण में है। बिंदु U, बिंदु Q के 20मी पश्चिम में है। बिंदु S, बिंदु Q के 20मी दक्षिण में है। बिंदु G, बिंदु W के 25मी पूर्व में है। बिंदु W, बिंदु Q के 20मी उत्तर में है। बिंदु R, बिंदु U के 30मी दक्षिण में है।

Q9. बिंदु U, बिंदु L की किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि बिंदु H, बिंदु L के 10मी उत्तर में है, तो बिंदु U और H के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 35 मी
(b) 45 मी
(c) 42 मी
(d) 37 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
पंक्ति में निश्चित संख्या में व्यक्ति बैठे हैं। उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है। Q, S के दायें से छठे स्थान पर बैठा है। T, Q के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है। Q और P के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। W और V के बीच छह व्यक्ति बैठे हैं। R, S के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है। U, S और T के बीच बैठा है। V, U के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। W किसी भी छोर से तीसरे स्थान पर है। S पंक्ति के बाएं छोर से आठवां है।

Q11. एक पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 20
(b) 17
(c) 23
(d) 18
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. Q के दायें से तीसरे स्थान पर कौन है?
(a) W
(b) V
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. P के ठीक बायें कौन है?
(a) W
(b) Q
(c) T
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. S के दायें से तीसरा कौन है?
(a) T
(b) W
(c) V
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. S के सन्दर्भ में R का स्थान क्या है?
(a) दाएं से तीसरा
(b) दाएं से दूसरा
(c) बाएँ से तीसरा
(d) बाएँ से दूसरा
(e) बाएँ से चौथा

Solutions:

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2023 : 15th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2023 : 15th January | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S11. Ans. (a)
S12. Ans. (c)
S13. Ans. (e)
S14. Ans. (c)
S15. Ans. (e)

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2023 : 15th January | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

Topic Of Quiz

Practice Set