Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज-...

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 16 फरवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 16 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 
 आठ व्यक्ति – P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्तीय मेज के चारों ओर बैठे हैं और वे अलग अलग फल अर्थात् आम, लीची, सेब, संतरा, अनानास, अंगूर, अमरुद और केला को पसंद करते हैं, लेकिन जरूरी नहीं की समान क्रम में हो। 
P, S के दायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। U, लीची पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। अनानास पसंद करने वाला व्यक्ति, सेब पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। V और Q के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। संतरा और अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति, U के आसन्न है। P केला पसंद करता है। Q, अमरुद और अंगूर को पसंद नहीं करता है। केला पसंद करने वाला व्यक्ति, अमरुद पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। R और T, एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी है। सेब पसंद करने वाला व्यक्ति, लीची पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें ओर चौथे स्थान पर बैठा है। R और अमरुद पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। W, संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। W, लीची पसंद करता है। S और अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं।
Q1. सेब पसंद करने वाले व्यक्ति के संदर्भ में, Q किस स्थान पर है?   
(a) बाएं से दूसरा 
(b) दाएं से दूसरा 
(c) बाएं से छठा 
(d) दाएं से तीसरा 
(e) दोनों (b) और (c)
 
Q2. Q, निम्नलिखित में से कौन सा फल पसंद करता है?
(a) अन्नानास
(b) आम  
(c) सेब 
(d) लीची 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. P के विपरीत कौन बैठा है?
(a) लीची पसंद करने वाला व्यक्ति 
(b) सेब पसंद करने वाला व्यक्ति 
(c) अन्नानास पसंद करने वाला व्यक्ति 
(d) संतरा पसंद करने वाला व्यक्ति 
(e) इनमें से कोई नहीं 
 
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते  हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) S 
(b) केला पसंद करने वाला व्यक्ति 
(c) सेब पसंद करने वाला व्यक्ति 
(d) अन्नानास पसंद करने वाला व्यक्ति 
(e) संतरा पसंद करने वाला व्यक्ति 
 
Q5. U, निम्नलिखित में से कौन सा फल पसंद करता है? 
(a) संतरा  
(b) केला 
(c) अंगूर 
(d) सेब 
(e) अन्नानास
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए हैं। निर्धारित कीजिये कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये:
Q6. आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्तीय मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। A के विपरीत कौन है?
I. D, F के दायें से दूसरे स्थान और E के विपरीत बैठा है। A, B और C का निकटतम पड़ोसी है। 
II. G, E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, E जो A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। 
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 (c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। 
 (d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
 (e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है। 
Q7. D, E, F, G, H और J में से कौन परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करता है? 
I. D के अंक G और J से अधिक थे तथा E के अंक F की तुलना में कम थे। 
II. E, G से कम अंक प्राप्त करता है। J, G और H से अधिक अंक प्राप्त करता है। F और G या F और H के मध्य कोई भी अंक प्राप्त नहीं करता।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 (c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। 
 (d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
 (e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है। 
Q8. एक सीधी रेखा में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर V, W, X, Y और Z में से , कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है? 
I. W, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Z, Y का निकटतम पड़ोसी नहीं है। 
II. V, Y के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। W, X का ठीक दायें ओर बैठा है। 
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 (c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। 
 (d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
 (e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है। 
Q9. S, E से किस प्रकार संबंधित है?
I. W, X का पिता है और P, E का ग्रैंडसन है, E जो W की पत्नी है। 
II. G, S की माँ और W की पुत्रवधू है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 (c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। 
 (d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
 (e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है। 
Q10. पांच मित्र P, Q, R, S और T की अलग अलग लम्बाई में से कौन सबसे लंबा है? 
I. R, केवल एक मित्र से लंबा है। केवल एक मित्र T से लंबा है। P, सबसे छोटा नहीं है। 
II. R, तीन व्यक्तियों से छोटा है। केवल एक व्यक्ति T से लंबा है। P, समूह में न तो सबसे लंबा ना सबसे छोटा है। Q, समूह में सबसे छोटा है। 
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 (c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। 
 (d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
 (e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है। 
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
वर्णमाला श्रृंखला A-Z में स्वर और Z को छोड़कर प्रत्येक अक्षर को 1-10 से अलग संख्या दी जाती है (जैसे- B को 1 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, C-2 ………M-10) और फिर उन संख्याओं को दोहराया जाता है (जैसे- N-1, P-2…..आगे भी इसी प्रकार). 
इसके अलावा प्रत्येक स्वर और Z को एक अलग प्रतीक दिया जाता है जैसे- #, $,%, @, &, *.
उदाहरण के लिए, 
“Remain am Brown” को – 4*10@#1  @10  14$81 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“You are good” को – 10$%  @4*  5$$3 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Zenith in topper” को- &*1#66  #1  6$22*4  के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q11. ‘Bankers’ का कूट क्या हो सकता है? 
(a) 1@18*52
(b) 1@81*45
(c) 1@18*54
(d)1@18*45
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘digital library’ का कूट क्या हो सकता है?  
(a) 3#5#6$9   9#41@410
(b) 3#5#6@9  9#14@410
(c) 3#5#6@9  9#14@401
(d) 3#5#6@9  9#14@140
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘complexity’ का कूट क्या हो सकता है?  
(a) 2$1029*96#10
(b) 2$1029*9#160
(c)2$1029*9#610
(d) 2$1029*9#601
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ‘Indian Culture’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) #13#@1   2%96%4%
(b)#13#@1   2%96%4*
(c) #13#@1   2$96%4*
(d) #13#@1   2%95%4*
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘Nationality’ का कूट क्या हो सकता है?  
(a) 1@6#$1@9#611
(b) 1@6#$1@9#601
(c) 1@6#$1@9#160
(d) 1@6#$1@9#610
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:

 

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 16 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 16 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 16 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

S6. Ans.(a)
Sol. F is opposite to A.

S7. Ans.(e)
Sol. From statements I- D>G,J, F>E
From statement II- either J>H>F>G>E or J>G>F>H>E
From statement I and II both- D>J>H>F>G>E or D>J>G>F>H>E
Hence D got maximum marks.

S8. Ans.(e)
Sol. From both 1 and 2-
We can say that Y and Z are on the extreme end of the line.

S9. Ans.(d)
Sol. Because gender of S is not define so I and II together are not sufficient to answer.

S10. Ans.(b)
Sol. By statement II-
S>T>P>R>Q

S11. Ans.(d)
Sol. In this new pattern coding decoding each letter, except vowel and Z, is assigned a number from 1-10 So, B-1, C-2, D-3, F-4, G-5, H-6, J-7, K-8, L-9, M-10, N-1, P-2, Q-3, R-4, S-5, T-6, V-7, W-8, X-9, Y-10.
Each vowel is assigned a different symbol as-%, #, $, @, *, & So, For vowels the symbols are – A-@, E-*, I-#, O-$, U-% and Z-&.
1@18*45

S12. Ans.(b)
Sol. In this new pattern coding decoding each letter, except vowel and Z, is assigned a number from 1-10 So, B-1, C-2, D-3, F-4, G-5, H-6, J-7, K-8, L-9, M-10, N-1, P-2, Q-3, R-4, S-5, T-6, V-7, W-8, X-9, Y-10.
Each vowel is assigned a different symbol as-%, #, $, @, *, & So, For vowels the symbols are – A-@, E-*, I-#, O-$, U-% and Z-&.
3#5#6@9 9#14@410

S13. Ans.(c)
Sol. In this new pattern coding decoding each letter, except vowel and Z, is assigned a number from 1-10 So, B-1, C-2, D-3, F-4, G-5, H-6, J-7, K-8, L-9, M-10, N-1, P-2, Q-3, R-4, S-5, T-6, V-7, W-8, X-9, Y-10.
Each vowel is assigned a different symbol as-%, #, $, @, *, & So, For vowels the symbols are – A-@, E-*, I-#, O-$, U-% and Z-&.
2$1029*9#610

S14. Ans.(b)
Sol. In this new pattern coding decoding each letter, except vowel and Z, is assigned a number from 1-10 So, B-1, C-2, D-3, F-4, G-5, H-6, J-7, K-8, L-9, M-10, N-1, P-2, Q-3, R-4, S-5, T-6, V-7, W-8, X-9, Y-10.
Each vowel is assigned a different symbol as-%, #, $, @, *, & So, For vowels the symbols are – A-@, E-*, I-#, O-$, U-% and Z-&.
#13#@1 2%96%4*

S15. Ans.(d)
Sol. In this new pattern coding decoding each letter, except vowel and Z, is assigned a number from 1-10 So, B-1, C-2, D-3, F-4, G-5, H-6, J-7, K-8, L-9, M-10, N-1, P-2, Q-3, R-4, S-5, T-6, V-7, W-8, X-9, Y-10.
Each vowel is assigned a different symbol as-%, #, $, @, *, & So, For vowels the symbols are – A-@, E-*, I-#, O-$, U-% and Z-&.
1@6#$1@9#610

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 16 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1