Topic – Seating Arrangement, Inequality, Series
Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में (प्रत्येक में छह खिलाड़ी )इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न बैठे व्यक्तियों के बीच समान दूरी हैं। पंक्ति 1 में, S, T, U, V, W और X बैठे हैं और उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। पंक्ति 2- में J, K, L, M, N और O बैठे हैं और दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। प्रत्येक खिलाड़ी, जो पहली पंक्ति में बैठा है, दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति की ओर सम्मुख है।
U और V के मध्य तीन खिलाड़ी बैठे हैं। V के सामने बैठा व्यक्ति, L के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। M , S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के सामने बैठा है लेकिन U के सामने नहीं बैठा है। K का निकटतम पडोसी, S के सामने बैठा है। J तथा N के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है, N जो W के ठीक बाएं बैठे व्यक्ति के सामने है । न तो W और न ही X, L के सामने है। O किसी भी अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है।
Q1. N और J के मध्य कौन बैठा है ?
(a) L
(b) K
(c) O
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. W के सामने कौन बैठा है ?
(a) J
(b) M
(c) N
(d) K
(e) O
Q3. O के ठीक बाएं कौन बैठा है ?
(a) N
(b) M
(c) J
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्न में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन उस समूह से सम्बन्धित नही है?
(a) V
(b) N
(c) U
(d) M
(e) X
Q5. T के दायें कितने खिलाड़ी बैठते हैं ?
(a) पांच
(b) दो
(c)एक
(d)चार
(e) तीन
Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
629 439 857 596 948
Q11. यदि प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में से एक घटा दिया जाता है तथा फिर पहले और दूसरे अंक को आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 629
(b) 948
(c) 596
(d) 439
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी अंकों को संख्या के भीतर घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी संख्या सबसे छोटी है?
(a) 439
(b) 948
(c) 596
(d) 857
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी संख्या सबसे बड़ी है?
(a) 596
(b) 857
(c) 948
(d) 629
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्न में से सबसे छोटी संख्या का दूसरा अंक कौन सा होगा?
(a) 2
(b) 3
(c) 9
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि दूसरी सबसे छोटी संख्या का आधा, सबसे छोटी संख्या में से घटा दिया जाए, तो परिणाम क्या होगा?
(a) 156
(b) 141
(c) 231
(d) 220
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
S11 Ans. (d)
Sol. After interchange – 268 348 586 955 497
So, second lowest number = 348. So, 439 is the answer.
S12. Ans. (d)
Sol. After rearrangement – 962 943 875 965 984
So, 857 is lowest number.
S13. Ans. (b)
Sol. After rearrangement – 269 349 578 569 489
So, 857 is the answer.
S14. Ans. (c)
Sol. After interchange – 926 934 758 695 849
So, 9 will be the second digit of the lowest number.
S15. Ans. (b)
Sol. Result = 439 – 596/2 = 141.