TOPIC: Direction
Sense, Puzzle, Data Sufficiency
Direction (1-3): निम्नलिखित डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें:
P @ Q (9) = P, Q के 12 मीटर पश्चिम में है
P#Q (13) = P, Q के 16 मीटर दक्षिण में है
P$Q (7) = P, Q के 10 मीटर के पूर्व में है
P%Q (11) = P, Q के 14 मीटर उत्तर में है।
A%B (1), C#D (19), C @ B (2), F#E (7), D @ E (8), G$F (19)
Q1. A और F के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 11 मी
(b) 12 मी
(c) 10 मी
(d) 9 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. A के सन्दर्भ में G की दिशा क्या है?
(a) पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर पूर्व
(d)) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. B से E के बीच की कुल दूरी कितनी है?
(a) 36 मी
(b) 38 मी
(c) 37 मी
(d) 35 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (4-8): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक ही सप्ताह के रविवार से शुरू होकर सात अलग-अलग दिनों में पैदा होते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग देशों से संबंधित है अर्थात् अमेरिका, सूडान, इज़राइल, नेपाल, चीन, जापान और इटली लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। E नेपाल से संबंधित है और गुरुवार के बाद पैदा हुआ है। D, जो जापान से संबंधित नहीं है और E के बीच केवल दो लोगों का जन्म होता है। वह व्यक्ति, जो इटली से संबंधित है, का जन्म सोमवार को हुआ है। C और इटली से संबंधित व्यक्ति के मध्य केवल तीन व्यक्ति पैदा होते हैं। G का जन्म A के ठीक पहले हुआ है। B का संबंध चीन से है और उसका जन्म G से पहले हुआ है। F का संबंध इज़राइल से है। न तो A न ही D सूडान से संबंधित है।
Q4. अमेरिका से संबंधित कौन है?
(a) G
(b) A
(c) D
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. F का जन्म निम्नलिखित में से किस दिन हुआ है?
(a) रविवार
(b) मंगलवार
(c) गुरुवार
(d) शुक्रवार
(e)इनमें से कोई नहीं
Q6. उनमें से कितने जापान से संबंधित व्यक्ति के बाद पैदा हुए हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d)) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. G निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है?
(a) यूएस
(b) इटली
(c) सूडान
(d) जापान
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. विषम को पहचानें।
(a) B – जापान
(b) C – यूएस
(c) F – नेपाल
(d) E – सूडान
(e) G – यूएस
Direction (9-10): नीचे दिए गए प्रश्न के बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।
Q9. छह बॉक्स A, B, C, D, E और F एक स्टैक में रखे गए हैं जिसमें ऊपर से नीचे तक सात शेल्फ हैं, जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। अलमारियों में से एक खाली है। यदि सबसे नीचे वाली शेल्फ की संख्या 1 है, तो उसके ऊपर 2 है और इसी तरह शीर्ष शेल्फ की संख्या 7 है, तो कौन सा शेल्फ खाली है।
I. C और A के बीच केवल एक शेल्फ है, A जो निचली शेल्फ में नहीं रखा गया है। C को चौथे शेल्फ के ऊपर नहीं रखा गया है। A और F के बीच में दो शेल्फ हैं।
II. एक डिब्बा, सबसे निचले शेल्फ में रखा गया है लेकिन डिब्बा D नहीं। A को F के ऊपर रखा गया है। D और खाली शेल्फ के बीच दो शेल्फ रखी गई हैं।
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है।
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दी गई जानकारी अकेले या कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन Iऔर II दोनों में दी गई जानकारी मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और कथन II में दी गई जानकारी मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q10. पंक्ति में बैठी आठ लड़कियों G1, G2, G3, G4, G5, G6, G7 और G8 में से कौन पंक्ति के दोनों छोर पर हैं? (नोट: कुछ लड़कियों की उन्मुख दिशा दी गई है)
I. G8 और G5 के बीच दो से अधिक लड़कियां नहीं बैठी हैं। G8 और G5 के बीच लड़कियों की संख्या, G6 और G3 के बीच लड़कियों की संख्या से एक कम है, G3 जो किसी भी कोने पर नहीं बैठी है। G4 और G3 पड़ोसी नहीं हैं। G2 दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है।
II. G1 पंक्ति के किसी एक छोर से छठा स्थान है। G2, G1 के दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है और उन दोनों का मुख विपरीत दिशा में है। G1 और G8 के बीच केवल G6 बैठी है और G2 के समान दिशा की ओर उन्मुख है।
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है।
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दी गई जानकारी अकेले या कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन Iऔर II दोनों में दी गई जानकारी मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और कथन II में दी गई जानकारी मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Direction (11-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दें।
बिंदु F, बिंदु B के 9मी पूर्व में है, बिंदु B जो बिंदु P के उत्तर में 12मी है। बिंदु A, बिंदु P के पश्चिम में 15मी है। बिंदु N, बिंदु A के उत्तर में 18मी है। बिंदु L, बिंदु S के उत्तर-पूर्व में है। बिंदु T, बिंदु Z के 9मी उत्तर में है। बिंदु L और F ऊर्ध्वाधर सीधी रेखा में स्थित हैं। बिंदु Q, बिंदु F के पश्चिम में 20 मीटर है। बिंदु B, बिंदु S के दक्षिण में 7 मीटर है। बिंदु P और बिंदु F के बीच की दूरी, बिंदु S और बिंदु L के बीच की दूरी समान है। बिंदु M, बिंदु L के 5 मीटर पश्चिम में है। बिंदु Z, बिंदु F के 4मी पूर्व में है।
Q11. बिंदु L और बिंदु S के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 15 मी
(b) 12 मी
(c) 14 मी
(d) 8 मी
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q12. बिंदु M के सन्दर्भ में बिंदु P की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d)) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा बिंदु एक ही सीधी रेखा में नहीं है?
(a) बिंदु F और बिंदुB
(b) बिंदु A और बिंदु P
(c) बिंदु Q और बिंदु F
(d) बिंदु S और बिंदु T
(e) बिंदु Q और बिंदु Z
Direction (14-15): नीचे दिए गए प्रश्न के बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।
Q14. सात डिब्बे अर्थात P, S, L, V, E, D और K एक के ऊपर एक रखे गए हैं। S के ऊपर कितने डिब्बे रखे गए हैं?
I. K को L के ठीक ऊपर रखा गया है। L और P के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं। P और D के बीच एक बॉक्स रखा गया है।
II. V और D के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। D और P के बीच एक बॉक्स रखा गया है। S को P के ठीक नीचे रखा गया है।
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है।
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दी गई जानकारी अकेले या कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन Iऔर II दोनों में दी गई जानकारी मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और कथन II में दी गई जानकारी मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q15. सात व्यक्ति अर्थात F, J, Y, Z, H, V और X एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। Y और V के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
I. Z और J के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। X, Z के ठीक दायें बैठा है। H और X के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं। H, J के दायें नहीं बैठा है।
II. H और F के बीच एक व्यक्ति बैठा है। F और X के बीच दो व्यक्ति बैठते हैं। V, X के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठता है। Y, F के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है।
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दी गई जानकारी अकेले या कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन Iऔर II दोनों में दी गई जानकारी मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और कथन II में दी गई जानकारी मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Solutions