Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 12th April

Topic – Miscellaneous, Coding-Decoding, Seating Arrangement

Q1. शब्द ‘LAMENTABLE’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) होते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि DOWNSTAIRS शब्द के तीसरे, चौथे, छठे, आठवें और दसवें वर्णों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो निम्नलिखित में से उस अर्थपूर्ण शब्द का पहला वर्ण कौन सा होगा? यदि कोई सार्थक शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो उत्तर के रूप में ‘X’ को चुनिए। यदि एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं, तो उत्तर के रूप में ‘M’ को चुनिए।
(a) W
(b) S
(c) T
(d) X
(e) M

Q3. यदि संख्या 56787438 में, प्रत्येक सम अंक में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक विषम अंक से 3 घटाया जाता है, तो कौन सा अंक दायें छोर से तीसरा होगा?
(a) 4
(b) 9
(c) 5
(d) 0
(e) 7

Q4. यदि संख्या 96352947 में प्रत्येक विषम अंक में से ‘2’ घटाया जाता है और प्रत्येक सम अंक में ‘1’ जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार बनी संख्या में कितनी संख्याएँ दो बार या दो बार से अधिक आती हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q5. यदि BEAUTIFUL शब्द के दूसरे, तीसरे, चौथे और छठे वर्णों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो निम्नलिखित में से कौन सा उस अर्थपूर्ण शब्द का दूसरा वर्ण होगा? यदि कोई सार्थक शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो उत्तर के रूप में ‘X’ को चुनिए। यदि एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं, तो उत्तर के रूप में ‘Y’ को चुनिए।
(a) I
(b) E
(c) A
(d) X
(e) Y

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।
एक निश्चित कूट भाषा में,
“Flawless precious good” को “lw me yb” के रूप में लिखा जाता है,
“Natural precious bad” को “tn yb gd” के रूप में लिखा जाता है,
“Extra Flawless salary” को “ac lw py” के रूप में लिखा जाता है,
“Salary bad complete” को “gd eo py” के रूप में लिखा जाता है.

Q6. “Flawless” का क्या कूट है?
(a) lw
(b) me
(c) py
(d) ac
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में “Salary” कैसे लिखा जाता है?
(a) gd
(b) eo
(c) py
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. “Yb” का क्या अर्थ है?
(a) Natural
(b) Good
(c) Bad
(d) Precious
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. दी गई कूट भाषा में “Natural” को किस प्रकार कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) lw
(b) eo
(c) ac
(d) tn
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. “Good” को किस प्रकार कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) ac
(b) lw
(c) py
(d) me
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों का उत्तर दें।
M, N, O, P, Q, R, S और T आठ व्यक्ति हैं। ये सभी एक शो में एक सीधी पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैंठे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी समान क्रम में हो। O, S का पड़ोसी नहीं है, S जो N के ठीक दाएं है।
Q और M के बीच के व्यक्तियों की संख्या, P और S के बीच व्यक्तियों की संख्या के समान है। Q, R के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, R जो बाएं छोर से चौथे स्थान पर बैठा है। M पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। T, Q के ठीक बाएँ बैठा है। R, P से तीन स्थान दूर बैठा है।

Q11. O के बाएँ स्थान पर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) पाँच
(b) दो
(c) चार
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि N, R से संबंधित है, तो T, O से संबंधित है, तो उसी तरह, निम्नलिखित में से कौन M से संबंधित है?
(a) N और R के बीच बैठा व्यक्ति
(b) S के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा व्यक्ति
(c) दाएं छोर से चौथे स्थान पर बैठा व्यक्ति
(d) R के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. N के सन्दर्भ में, T का स्थान क्या है?
(a) बाएँ से चौथा
(b) दाएं से चौथा
(c) बाएँ से दूसरा
(d) दाएं से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान है और एक समूह का निर्माण करते हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) P के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति
(b) O के बाएँ से चौथे स्थान पर बैठा व्यक्ति
(c) Q के ठीक दाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति
(c) N के ठीक बाएँ स्थान पर बैठा व्यक्ति
(e) R के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति

Q15. निम्नलिखित में से कौन दाएं छोर से चौथे स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) S
(b) P
(c) N
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

S1. Ans. (b)
Sol. There is one pair (AB).

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 12th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S2. Ans. (c)
Sol. 3rd, 4th, 6th, 8th and 10th letters of the word = W, N, T, I, S
Meaningful words by these letters = TWINS

S3. Ans. (c)
Sol. Original number= 56787438
New number= 27494509; 3rd digit from right end= 5

S4. Ans. (c)
Sol. The new number formed is 77133755. Therefore number 7, 3 and 5 occur twice or a greater number of times.

S5. Ans. (d)
Sol. 2nd, 3rd, 4th and 6th letters of the word = E, A, U, I
So, there is no meaningful word can be formed.

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 12th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 12th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 12th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 12th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 12th April | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023