Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस...

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 8th April – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequality

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 8th April – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequality

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें-

दो समानांतर पंक्तियों पर दस व्यक्ति बैठे हैं। P, Q, R, S, और T पंक्ति 1 में बैठे हैं और उत्तर की ओर उन्मुख हैं। A, B, C, D और E पंक्ति 2 में बैठे हैं और दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। उत्तर की ओर उन्मुख व्यक्ति कुछ खेल पसंद करते हैं और दक्षिण की ओर उन्मुख व्यक्ति कुछ शहर पसंद करते हैं। पुणे पसंद करने वाला व्यक्ति, हॉकी पसंद करने वाले व्यक्ति Q के ठीक बायें बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है। A पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है और उसे मनाली पसंद है। A की ओर उन्मुख व्यक्ति और क्रिकेट पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। D, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। P को बॉक्सिंग पसंद है और उसका मुख A की ओर है। वॉलीबॉल पसंद करने वाला व्यक्ति, सिक्किम पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। R, S के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और वाराणसी पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है। C, चेन्नई पसंद करने वाले व्यक्ति के दायीं ओर किसी एक स्थान पर बैठा है। इनमें से एक व्यक्ति फुटबॉल पसंद करता है। न तो E और न ही D उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जिसे क्रिकेट पसंद है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन फुटबॉल पसंद करने वाले के ठीक दायें बैठा है

?

(a) S

(b) P

(c) R

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से कौन क्रिकेट पसंद करने वाले के विपरीत बैठा है?

(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से किसे वाराणसी पसंद है?

(a) E

(b) B

(c) C

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. पुणे पसंद करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में A का स्थान क्या है?

(a) बाएँ से तीसरा

(b) ठीक दाएं

(c) बाएँ से दूसरा 

(d) दाएं से तीसरा

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन D के विषय में सत्य नहीं है?

(a) D छोर पर बैठा है

(b) R, D के विपरीत बैठा है

(c) D सिक्किम रहता है

(d) D, B के ठीक दाएं बैठा है

(e) दोनों (b) और (d) 

Directions (6-7): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

‘M ) N’ अर्थात् ‘M, N से छोटा नहीं है’ 

‘M & N’ अर्थात् ‘M न तो N से छोटा है और न ही N के बराबर है’

 ‘M ^ N’ अर्थात् ‘M न तो N से बड़ा है न ही N से छोटा है’

‘M * N’ अर्थात् ‘M, N से बड़ा नहीं है’

 ‘M % N’ अर्थात् ‘M न तो N से बड़ा है न ही N के बराबर है’  

Q6. कथन: G % J, B % Y ^ Z, F ) C ^ G, J * V & B 

निष्कर्ष: 

I. C % J 

II. J & B 

III. F * V 

(a) यदि केवल I अनुसरण करता हूं

(b) यदि या तो I या III अनुसरण करता है

(c) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(d) यदि कोई अनुसरण नहीं करता है

(e) यदि सभी अनुसरण करते हैं 

Q7. कथन: G % J, B % Y ^ Z, F ) C ^ G, J * V & B 

निष्कर्ष: 

I. G & B 

II. V % Z 

III. F & B 

(a) यदि केवल I अनुसरण करता हूं

(b) यदि या तो I या III अनुसरण करता है

(c) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(d) यदि कोई अनुसरण नहीं करता है

(e) यदि सभी अनुसरण करते हैं 

Directions (8-10): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

  ‘X$Y’ का अर्थ है ‘X न तो Y से बड़ा है और न ही छोटा है’

‘X+Y’ का अर्थ है ‘X, Y से बड़ा नहीं है’

‘X]Y’ का अर्थ है ‘X, Y से छोटा नहीं है’

‘X&Y’ का अर्थ है ‘X, Y से न तो छोटा है और न ही बराबर है’

‘X@Y’ का अर्थ है ‘X न तो Y से बड़ा है और न ही बराबर है’

Q8. कथन: F $ C + H, C & U $ Q, R + N & Q 

निष्कर्ष: 

I. H ] F 

II. U & R 

III. F & Q

(a) यदि केवल I अनुसरण करता हूं

(b) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) यदि I और III दोनों अनुसरण करते हैं

(d) यदि कोई अनुसरण नहीं करता है

(e) यदि सभी अनुसरण करते हैं 

Q9. कथन: K $ H & M & P, L & G + K, P ] N @ S 

निष्कर्ष: 

I. K & S 

II. H ] G 

III. G & M

(a) यदि केवल II अनुसरण करता हूं

(b) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) यदि I और III दोनों अनुसरण करते हैं

(d) यदि कोई अनुसरण नहीं करता है

(e) यदि सभी अनुसरण करते हैं 

Q10. कथन: K $ H & M & P, L & G + K, P ] N @ S

निष्कर्ष: 

I. N @ H 

II. G + S 

III. L & H

(a) यदि केवल I अनुसरण करता हूं

(b) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) यदि I और III दोनों अनुसरण करते हैं

(d) यदि कोई अनुसरण नहीं करता है

(e) यदि सभी अनुसरण करते हैं 

Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, संख्याओं / प्रतीकों का एक समूह दिया है उसके बाद पाँच प्रतीकों के संयोजन दिए गए हैं जिनका क्रमांक (1), (2), (3), (4) और (5) है। आपको ज्ञात करना है कि निम्नलिखित कोडिंग प्रणाली और शर्तों के आधार पर कौन सा संयोजन संख्याओं / प्रतीकों के समूह का सही प्रतिनिधित्व करता है और उस संयोजन की संख्या को अपने उत्तर के रूप में चिह्नित करें: 

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 8th April – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 

शर्तें: 

(1) यदि तीसरा तत्व एक अभाज्य संख्या है और अंतिम तत्व एक प्रतीक है तो उस अभाज्य संख्या को प्रतीक के कोड के रूप में उपयोग किया जाना है।

(2) यदि कोई विषम संख्या नहीं है तो तीसरे और चौथे तत्वों के कूटों को आपस में बदलना होगा।

(3) यदि एक सम संख्या के ठीक पहले एक प्रतीक है तो सम संख्या को उसकी अगली संख्या/प्रतीक के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।

Q11.  %1$8& के लिए क्या कूट है? 

(a) PCIGG 

(b) PCUFG 

(c) PDUGG 

(d) PCMGG 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. 5#6+23 के लिए क्या कूट है? 

(a) TVBBRR 

(b) TVNBXR 

(c) TVVBCR 

(d) TVVNCR 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. 3*5@#& के लिए क्या कूट है? 

(a) R5SOVG 

(b) RSGOVG

(c) RSTOVG 

(d) RSTTVG 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. $@+5#* के लिए क्या कूट है? 

(a) OUTBVS 

(b) UBOTSV 

(c) UOBTVS 

(d) OUSTBV 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. 2#837+ के लिए कूट है? 

(a) VXAMMB 

(b) VXMBAB 

(c) XBVMBA 

(d) XVRRAB 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions:

 RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 8th April – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 8th April – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 8th April – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_9.1