Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस...

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 6th April – Puzzle, Input-output, Direction Sense

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 6th April – Puzzle, Input-output, Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, Input-output, Direction Sense


Direction(1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

डिब्बों की एक निश्चित संख्या एक दूसरे पर इस प्रकार रखी जाती है कि एक स्टैक में एक डिब्बा दूसरे डिब्बे के ऊपर रखा जाता है। P और Q के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं। Q और F के बीच दो डिब्बे रखे गए हैं जिसमें F, Q के ऊपर लेकिन P के नीचे रखा गया है। V और F के बीच एक डिब्बा रखा गया है। V और Q के बीच न्यूनतम दो डिब्बे रखे गए हैं। V और B के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं, B जो डिब्बा V के ऊपर रखा गया है। B और P के बीच रखे गए डिब्बों की संख्या, Q और S के बीच रखे गए डिब्बों की संख्या के समान है। स्टैक में 20 से अधिक डिब्बे नहीं रखे गए हैं। J को S से तीन स्थान नीचे रखा गया है। J और K के बीच पांच डिब्बे रखे गए हैं जिसमें K, J के ऊपर रखा गया है। S और O के बीच तीन से अधिक डिब्बे रखे गए हैं लेकिन O, Q के नीचे रखा गया है। J और O के बीच अधिकतम एक डिब्बा रखा गया है। 

Q1. इस स्टैक में कितने डिब्बे रखे हैं?

(a) पंद्रह

(b) अठारह

(c) बारह

(d) सत्रह

(e) बीस 

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा Q और S के बीच में रखा गया है?

(a) V 

(b) K 

(c) P 

(d) O 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q3. Q और B के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?

(a) आठ

(b) तीन

(c) बारह

(d) सात

(e) कोई नहीं 

Q4. S के नीचे कितने डिब्बे रखे गए हैं?

(a) चार

(b) आठ

(c) एक

(d) पांच

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. यदि X और P के बीच आठ डिब्बे रखे गए हैं और X, P के ऊपर है, तो B के ऊपर कितने डिब्बे रखे गए हैं?

(a) पांच

(b) आठ

(c) चार

(d) सात

(e) दो 

Direction (6-8): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

रामू बिंदु A से दक्षिण की ओर दौड़ना शुरू करता है और 6 किमी की दूरी तय करने के बाद, वह अपने दाहिनी ओर मुड़ता है और 8 किमी दौड़कर बिंदु B पर पहुँचता है और फिर से दाईं ओर मुड़ता है और 8 किमी दौड़कर बिंदु C पर पहुँचता है और फिर से दाएँ मुड़ता है तथा और 6 किमी दौड़कर बिंदु D पर पहुँचता है और बिंदु E पर पहुँचने से पहले वह एक और बाएँ मुड़ता है और 2 किमी दौड़कर बिंदु E पर पहुँचता है।

Q6. रामू द्वारा तय की गई कुल दूरी कितनी है?

(a) 28 

(b) 30 

(c) 31 

(d) 26 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं  

Q7. यदि रामू बिंदु E से पूर्व की ओर 2 किमी चलता है, तो वह जिस बिंदु पर पहुंचा और बिंदु A के बीच की कितनी दूरी है?

(a) 2 

(b) 4 

(c) 6 

(d) 10 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं   

Q8. बिंदु D और बिंदु B के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 2 

(b) 4 

(c) 6 

(d) 10 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं   


Direction (9-10): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

 # – East, % – West, $ – North, @ – South 


नोट: A@B अर्थात् A, B के दक्षिण में है और A@#B अर्थात् A, B के दक्षिण-पूर्व में है. 

मानव 60मी $ चला और फिर # मुड़कर 40मी चला। वह फिर से @ मुड़ा और 60 मीटर चला। अंत में, वह # मुड़ा और 20मी चलने के बाद अपने कार्यालय पहुंच गया।

Q9. मानव का कार्यालय उसके प्रारंभिक बिंदु से किस दिशा में स्थित है?

(a) $ 

(b) @ 

(c) # 

(d) % 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. मानव द्वारा अपने कार्यालय तक पहुँचने में कुल कितनी दूरी तय की गई?

(a) 140 मी 

(b) 160 मी  

(c) 180 मी  

(d) 150 मी  

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

इनपुट: nano 74 nest 26 neat 35 normal 43 narrow 67 

चरण1: 74 nest neat 35 normal 43 narrow 67 nano 262 

चरण 2: 74 nest neat normal 43 67 nano 262 narrow 335 

चरण 3: 74 nest normal 67 nano 262 narrow 335 neat 343 

चरण 4: 74 normal nano 262 narrow 335 neat 343 nest 367 

चरण 5: nano 262 narrow 335 neat 343 nest 367 normal 742 

चरण 5 अंतिम आउटपुट है।

निम्नलिखित इनपुट के लिए उपर्युक्त तर्क का उपयोग करके आउटपुट के विभिन्न चरण ज्ञात कीजिए-

इनपुट: tea 53 table 46 tact 83 this 69 test 11. 

Q11. निम्नलिखित में से कौन-से चरण में, ‘table’ बाएं छोर से तीसरे स्थान पर है? 

(a) चरण 1 

(b) इनपुट

(c) दोनों (b) और(d)

(d) चरण 4 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा अंतिम आउटपुट है?

(a) Table 311 tact 462 test 353 tea 369 this 383 

(b) Table 311 tact 462 tea 353 test 369 this 383 

(c) This 383 table 311 tact 462 tea 353 test 369 

(d) Tact 462 tea 353 test 369 this 383 table 311 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. चरण 3 की उच्चतम और निम्नतम संख्याओं के बीच क्या अंतर है?

(a) 268

(b) 316 

(c) 393 

(d) 413 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण 2 में दायें छोर से चौथे तत्व के बाएं से दूसरे स्थान पर है? 

(a) 83 

(b) This 

(c) 69 

(d) Test 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q15. निम्नलिखित में से किस चरण में “83 this table” इसी समान क्रम में है?

(a) चरण 4  

(b) चरण 5 

(c) चरण 3 

(d) दोनों चरण 3 और चरण 4 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions:

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 6th April – Puzzle, Input-output, Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 6th April – Puzzle, Input-output, Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 6th April – Puzzle, Input-output, Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1