RBI Assistant Prelims Memory Based Papers 2022 Online Test Series: भारतीय रिज़र्व बैंक ने 26 मार्च & 27 मार्च 2022 को RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की है. RBI असिस्टेंट परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के अनुसार परीक्षा का कठिनाई स्तर आसान था जबकि गुड एटेम्पट की औसत संख्या लगभग 90 है. Adda247 के फैकल्टी ने RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों से मिली समीक्षा के आधार पर RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर 2022 (RBI Assistant Prelims Memory Based Papers 2022) तैयारी किया हैं. आरबीआई असिस्टेंट के मेमोरी-आधारित पेपर आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार, प्रश्नों के कठिनाई स्तर आदि को समझने में मदद करेगा.
Click here to check exam analysis of all the shifts
RBI Assistant Prelims Memory Based Papers 2022
वे सभी उम्मीदवार जो आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, उन्हें 26 मार्च 2022 की परीक्षा के स्तर और कई पालियों में पूछे गए विषयों के बारे में जानने के लिए मेमोरी बेस्ड पेपर को चेक कर लेना चाहिए. उम्मीदवारों को अपने चयन की संभावना को बढ़ाने के लिए RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर को जरुर सोल्व करना चाहिए. आज की परीक्षा के विश्लेषण के अनुसार, परीक्षा की समग्र कठिनाई आसान थी, हालांकि क्वांट का स्तर आसान से मध्यम बना रहा है. हमने नीचे RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा की सभी शिफ्टो का डिटेल परीक्षा विश्लेषण भी नीचे दिया गया है:
Click here to download RBI Assistant Prelims Memory Based Paper 2022
Click here to download RBI Assistant Prelims Memory Based Paper 2022 Solution PDF
RBI Assistant Prelims Exam Analysis 2022 All Shifts: 26th March 2022
RBI Assistant Exam Analysis 2022: |
|
RBI Assistant Exam Analysis 2022: Shift 2 |
|
RBI Assistant Exam Analysis 2022: Shift 4 |