Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Prelims 2020 : लास्ट...

RBI Assistant Prelims 2020 : लास्ट मिनट टिप्स

RBI Assistant Prelims 2020 : लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_2.1


RBI Assistant Prelims Exam Last Minute Tips: RBI प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 14 और 15 फरवरी को होने वाला है. जिसके  लिए अब कुछ ही दिन शेष हैं. इन आखरी दिनों में आपको अपना  बेस्ट देने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. हम यहाँ बताएँगे कि आप कैसे इन दिनों अपनी तैयारी को फाइनल रूप प्रदान कर सकते हैं. इस समय आपको अधिक से अधिक अभ्यास करना चाहिए और अपने समय का सही उपयोग करना चाहिए.

यह भर्ती दो चरण में आयोजित होगी- प्रीलिम्स और मेंस, मेंस में सफल होने वाले उम्मीदवारों को LPT परीक्षा से गुजरना होगा. RBI असिस्टेंट की परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे जैसे न्यूमेरिकल एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और रीज़निंग एबिलिटी. लास्ट मिनट टिप्स में जाने से पहले हम यहाँ परीक्षा पैटर्न दे रहें है जिससे आप एक बार पैटर्न को समझ लें.

RBI असिस्टेंट 2019 प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 

Serial Number Name of Test No. of Question Maximum Marks Duration
1. English Language 30 30 20 मिनट 
2. तार्किक क्षमता  35 35 20 मिनट 
3. संख्यात्मक अभियोग्यता  35 35 20 मिनट 
कुल  100 100 60 मिनट

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020: Last Minute Tips

  • महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करें: उन सभी महत्वपूर्ण और स्कोरिंग विषयों का अभ्यास करें, जिन्हें आपने अब तक तैयार किया है. अंतिम समय में अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है.
  • कुछ भी नया शुरू ना करे : परीक्षा के कुछ दिनों से पहले नया टॉपिक शुरू करने की कोशिश न करें. यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा और यह आपको भ्रमित कर सकता है.


  • सभी सूत्रों का अभ्यास करे: प्रश्नों में जाने से पहले सभी सूत्र और ट्रिक को संशोधित और अभ्यास करना महत्वपूर्ण है. अभ्यास करने से आपके दीमाग में बने रहेंगे.   
  • अपने समय प्रबंधन में कार्य करें : अपने समय प्रबंधन को बेहतर बनाने का प्रयास करें. सुनिश्चित करें कि आप दिए गए निर्धारित समय में सभी उल्लेखनीय प्रश्नों का प्रयास करें.
  • अपनी गति पर कार्य करें : बैंकिंग परीक्षा में स्पीड बहुत मायने रखती है. अंतिम समय में अपनी गति में सुधार करना महत्वपूर्ण है ताकि आप अधिक से अधिक प्रश्नों का प्रयास कर सकें.
  • सटीकता की जाँच करते रहे: यह सबसे महत्वपूर्ण कारक है जो आपको अच्छे अंक ला सकता है. सटीकता वह सब है जो बैंक परीक्षा में मायने रखती है.
  • मोक टेस्ट दे: अपने प्रदर्शन की जांच का विश्लेषण करें कि आप कहां स्थान रखते  हैं और यदि आप अंतिम परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं या नहीं.  मॉक टेस्ट देने से आपको अपनी कमजोरी को पहचानने में मदद मिलेगी.
  • अपने कमज़ोर बिन्दुओं पर कार्य करें : खुद का विश्लेषण करने के बाद, उन क्षेत्रों पर काम करें जिसमें आप कमजोर हैं. IBPS परीक्षा में अंकों में कटौती के लिए किसी भी खामी को न छोड़ें.
  • अपने पिछली गलतियों से सीख लें : गलतियाँ हमारी सबसे अच्छी शिक्षक होती हैं. अपनी पिछली गलतियों से सीखें और सुनिश्चित करें कि आप उन्हें आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में नहीं दोहराएंगे.
  • अपने आपको तनाव मुक्त रखे: तनाव न लें यह आपकी परीक्षा को बर्बाद कर देगा भले ही आप इसके लिए अच्छी तरह से तैयार हों. अपने आप को शांत और आश्वस्त रखने के लिए संगीत सुने.


छात्रों, हम आशा करते हैं कि ये सरल टिप्स और ट्रिक्स आपको RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 में सफलता में मदद करेंगे. हम आपके आगामी सभी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हैं. शुभकामनाएं!



यह भी पढ़ें ,

Register here to get study materials and regular updates!!