Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक...

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 7 फरवरी 2020 : Missing Series, Simplification और Word Problem

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 7 फरवरी 2020 : Missing Series, Simplification और Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_3.1

संख्यात्मक योग्यता  एक ऐसा विषय है जो आपको अपना स्कोर और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है. नियमित रूप से मॉक और क्विज़ प्रदान करना आपको पैटर्न में हुए हर बदलाव को क्रैक करने में मदद करेगा। Adda247 अभ्यास के लिए आपको आज 7 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Missing Series, Simplification और Word Problem विषय से सम्बंधित मॉक प्रदान कर रहा है: 

Direction (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q1. 6, 55, 91, 116, 132, 141, ?
(a) 147
(b) 152
(c) 145
(d) 149
(e) 143
Q2. 24, 20, 29, ?, 38, 2, 51
(a) 13
(b) 22
(c) 26
(d) 17
(e) 15
Q3. 27, 108, 36, 144, 48, ?, 64
(a) 172
(b) 184
(c) 196
(d) 192
(e) 178
Q4. 4, 6, ?, 30, 90, 315, 1260
(a) 15
(b) 12
(c) 18
(d) 20
(e) 10
Q5. 2, 5, 7, 12, 19, 31, ?
(a) 43
(b) 49
(c) 52
(d) 50
(e) 54
Direction (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 7 फरवरी 2020 : Missing Series, Simplification और Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_4.1
RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 7 फरवरी 2020 : Missing Series, Simplification और Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q11. रमन ने एक परीक्षा में 456 अंक और सीता ने उसी परीक्षा में 54 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जो रमन से 24 अंक कम है. यदि परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 34 प्रतिशत है, तो रमन ने न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों से कितने अधिक अंक प्राप्त किए?
(a) 184
(b) 196
(c) 190
(d) 180
(e) 175
Q12. एक HR कंपनी 4800 लोगों को रोजगार देती है, जिसमें से 45 प्रतिशत पुरुष हैं और 60 प्रतिशत पुरुष या तो 25 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं। HR कंपनी में ऐसे कितने पुरुष कार्यरत हैं जिनकी आयु 25 वर्ष से कम है? 
(a) 2480
(b) 2320
(c) 1278
(d) 864
(e) 1560
Q13. एक संख्या के 3/5 के 60% का 40% यदि 504 है.  तो उस संख्या के 2/5 का 25% क्या है? 
(a) 130 
(b) 175
(c) 360
(d) 350
(e) 300
Q14. एक कक्षा में 32 लड़के और 28 लड़कियां हैं। कक्षा में लड़कों की औसत आयु 14 वर्ष और कक्षा में लड़कियों की औसत आयु 13 वर्ष है. पूरी कक्षा की औसत आयु क्या है? (दशमलव के बाद दो अंकों तक पूर्णांक)
(a) 13.10
(b) 13.53
(c) 12.51
(d) 13.82
(e) 12.78
Q15. कौशल के मासिक वेतन का बारह प्रतिशत, नंदिनी के मासिक वेतन के सोलह प्रतिशत के बराबर है. सुरेश का मासिक वेतन, नंदिनी के मासिक वेतन का आधा है. यदि सुरेश का वार्षिक वेतन 1.08 लाख रूपए है, तो कौशल का मासिक वेतन कितना है?
(a) Rs 20,000
(b) Rs 18,000
(c) Rs 26,000
(d) Rs 24,000
(e) Rs. 28,000
Q16. दो वर्ष के लिए एक निश्चित दर से साधारण ब्याज पर एक राशि दी गई। यदि इसे 1% अधिक दर पर दिया जाता, तो इससे 24 रुपये अधिक अर्जित होते. वह राशि ज्ञात कीजिए.
(a) Rs. 1200
(b) Rs. 1500
(c) Rs. 1800
(d) Rs. 2000 
(e) Rs. 2400
Q17. यदि वार्षिक साधारण ब्याज 10.5% है और वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज 10% है, तो 1000 रूपए की राशि पर 3 वर्ष के बाद प्राप्त होने वाले इन दोनों ब्याज के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए.
(a) Rs 15
(b) Rs 12
(c) Rs 16
(d) Rs 11
(e) Rs. 21
Q18. छह अवलोकनों का औसत 45.5 है. यदि पिछले अवलोकनों में एक नया अवलोकन जोड़ा जाता है, तो नया औसत 47 हो जाता है। नया अवलोकन ज्ञात कीजिए.
(a) 58
(b) 56
(c) 50
(d) 46
(e) 49
RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 7 फरवरी 2020 : Missing Series, Simplification और Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Q20. एक दुकानदार वस्तु P, Q और R को 7:5:10 के अनुपात में बेचता है. यदि उसने वस्तु R की कुल 65 इकाइयाँ बेची, तो सभी तीनों वस्तुओं की कुल इकाईयाँ ज्ञात कीजिए. 
(a) 154
(b) 167
(c) 127
(d) 143
(e) 164
Solution:
RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 7 फरवरी 2020 : Missing Series, Simplification और Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 7 फरवरी 2020 : Missing Series, Simplification और Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_8.1

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 7 फरवरी 2020 : Missing Series, Simplification और Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_9.1

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 7 फरवरी 2020 : Missing Series, Simplification और Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_10.1

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 7 फरवरी 2020 : Missing Series, Simplification और Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_11.1

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 7 फरवरी 2020 : Missing Series, Simplification और Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_12.1