Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, RBI Assistant I IBPS Mains 2020 परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आज 16 October, 2020 की क्वांट क्विज Table
DI questions पर आधारित है…
DI questions पर आधारित है…
Q1. MP से उत्तीर्ण कुल लड़कियों का राजस्थान से उत्तीर्ण कुल लड़कियों से अनुपात क्या है?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 3 : 1
(d) 3 : 5
(e) 3 : 7
Q2. दिल्ली से उत्तीर्ण कुल लड़कियां, यूपी से उत्तीर्ण कुल लड़कियों की तुलना में कितने प्रतिशत कम हैं?
(a) 1.5%
(b) 0.5%
(c) 4.5%
(d) 2.5%
(e) 5.5%
Q3. MP और दिल्ली से उत्तीर्ण लड़कों की औसत संख्या तथा UP और बिहार से उत्तीर्ण लड़कों की औसत संख्या का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 3.725 लाख
(b) 3.525 लाख
(c) 3.105 लाख
(d) 3.225 लाख
(e) 3.115 लाख
Q4. RAJASTHAN से कुल उत्तीर्ण लड़कियाँ, उस राज्य की कुल उपस्थित लड़कियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 50%
(b) 75%
(c) 150%
(d) 60%
(e) 100%
Q5 . बिहार और राजस्थान से उत्तीर्ण कुल लड़कों तथा UP और MP से उत्तीर्ण कुल लड़कों के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 4.85 लाख
(b) 3.85 लाख
(c) 4.25 लाख
(d) 4.50 लाख
(e) 4.75 लाख
Q6. आरआरबी पीओ और एसबीआई क्लर्क परीक्षा कुल अस्वीकृत आवेदन में से ऑनलाइन मोड के अस्वीकृत आवेदन का ऑफलाइन मोड के अस्वीकृत आवेदन से अनुपात क्रमश: 2: 3 और 3: 7 है। ऑनलाइन मोड के कुल अस्वीकृत आवेदन और इन दोनों परीक्षाओं में ऑफलाइन मोड के कुल अस्वीकृत आवेदन के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 9875
(b) 9865
(c) 9878
(d) 9855
(e) 9845
Q8. आरआरबी पीओ और आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में उपस्थित कुल आवेदकों में से क्रमश: 1.8% और 2% आवेदक अंतिम चयन प्राप्त करते हैं। इन दोनों परीक्षाओं में अंतिम चयन प्राप्त करने वाले कुल आवेदकों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 2425
(b) 2455
(c) 2435
(d) 2475
(e) 2415
Q9. एसबीआई पीओ और आईबीपीएस पीओ परीक्षा में कुल अस्वीकृत आवेदन में से ऑनलाइन मोड से अस्वीकृत आवेदन का ऑफ़लाइन मोड से अस्वीकृत आवेदन से अनुपात क्रमश: 7: 8 और 11: 14 है। तो इन दोनों परीक्षाओं में ऑफलाइन मोड के कुल अस्वीकृत आवदेन एसबीआई क्लर्क परीक्षा में कुल अस्वीकृत आवेदन का कितना प्रतिशत है?
(a) 45.2%
(b) 47.2%
(c) 54%
(d) 49.2%
(e) 51.2%
Q10. यदि आरआरबी पीओ और एसबीआई क्लर्क में ऑफलाइन मोड द्वारा भरे कुल आवेदनों का क्रमशः 15% और 24% अस्वीकृत किया जाता है, तो अस्वीकृत आवेदन की औसत संख्या ज्ञात कीजिए, जो इन दोनों परीक्षाओं में ऑनलाइन मोड द्वारा भरे गये थे।
(a) 2475
(b) 2425
(c) 2455
(d) 2465
(e) 2485
Q11. सतीश द्वारा कंपनी ‘A’ के बेचे गए कुल जेल पेन, वीर द्वारा बेची गई कंपनी ‘B’ की कुल बॉल पेन से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 35%
(b) 37.5%
(c) 40%
(d) 45%
(e) 50%
Q12. अभिमन्यु और कुँवर द्वारा मिलाकर कंपनी ‘B’ के बेचे गए कुल पेन की संख्या, कंपनी ‘A’ के वीर और अभिमन्यु द्वारा बेचे गए कुल पेन की संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 900
(b) 850
(c) 800
(d) 750
(e) 700
Q13. अभिषेक, सतीश और वीर द्वारा मिलाकर कंपनी A की बॉल पेन की औसत संख्या, अभिमन्यु और कुवर द्वारा मिलाकर बेचे गए कंपनी A की बॉल पेन की औसत संख्या से कितनी अधिक है।
(a) 200
(b) 225
(c) 250
(d) 300
(e) 350
Q15. अभिषेक और सतीश द्वारा बेची गई कंपनी ‘B’ के पेन की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 12,760
(b) 11,420
(c) 10,290
(d) 11,920
(e) 11,240
SOLUTIONS:
IBPS RRB 15 October 2020 क्वांट क्विज के लिए PDF link
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims: