प्रिय पाठको,
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक के विभिन्न कार्यालयों में सहायक के 623 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. यह भारत के सेंट्रल बैंक में काम करने का एक और मौका है. आरबीआई सहायक 2017 उन छात्रों के लिए एक ओर अवसर है, जो आईबीपीएस आरआरबी प्रीमिम्स के अधिकारी स्केल-I (पीओ), कार्यालय सहायक (क्लर्क) और अन्य बैंक भर्ती परीक्षा में सफल नहीं हुए. यह सुनिश्चित कर लें कि आप इस साल लड़ाई के लिए तैयार है. और इस लड़ाई को सफल होकर अपने लिए यादगार बना लो.
पद के लिए चयन एक पुरे देश में प्रतिस्पर्धी परीक्षा के माध्यम से दो चरणों में होगा, अर्थात प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा और एक भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) भी होगी.
महत्वपूर्ण तथ्य:
- वेबसाइट लिंक ओपन: 18 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2017
- परीक्षा शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन): 18 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2017
- ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की अनुसूची (अस्थायी): 27 और 28 नवम्बर 2017
- ऑनलाइन मुख्य टेस्ट की अनुसूची (अस्थायी): 20 दिसम्बर 2017
You may also like to Read:
- IBPS RRB 2017 – Dates, Syllabus & Pattern
- Fresh Vacancies and Upcoming Banking Exam
- How To Start IBPS Preparation Based On Latest SBI Pattern
- Changes Expected In IBPS PO 2017 – New Pattern of Questions!
- IBPS RRB Salary, Job Profile & Growth|IBPS RRB PO & Clerk