Directions (1-3): निम्नलिखित प्रश्न के साथ तीन कथन I, II और III दिए गए हैं. आपको यह सुनिश्चित करना है कि प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कौन सा कथन पर्याप्त / आवश्यक है और तदनुसार अपना उत्तर दीजिये.
Q1. परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कितने न्यूनतम अंकों की आवश्यकता है?
I. छात्र A ने परीक्षा में 38% प्राप्त किये और 8 अंकों से असफल रहा. छात्र B ने समान परीक्षा में 42% अंक प्राप्त किए और न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों से 12 अंक अधिक प्राप्त किये.
II. छात्र A ने परीक्षा में कुल अंकों के 35% प्राप्त किये और 23 अंकों से विफल रहा. यदि उसने 25 अंक अधिक हासिल होते तो अंकों का प्रतिशत 40% होता.
III. एक छात्र को उत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा, यदि वह कुल अंकों का 39.60% अंक प्राप्त करता है.
(a) उनमें से कोई दो
(b) केवल I
(c) III और या तो I या II
(d) या तो I या II
(e) इनमें से कोई नही
Q2. साझेदारी व्यवसाय में V, R और A द्वारा अर्जित लाभ में R का हिस्सा कितना होगा?
I. वे एक वर्ष में 54,000 रुपये लाभ के रूप में प्राप्त करते हैं.
II. R का निवेश V की तुलना में 25% कम है और A की तुलना में 50% अधिक है.
III. V का लाभ A से 4,000 रुपये अधिक है.
(a) केवल I और II एक साथ
(b) II और या तो I या III केवल
(c) केवल II
(d) केवल II और III एक साथ
(e) इनमें से कोई नही
Q3. एक नाव को स्थिर पानी में बिंदु A से B तक यात्रा करने में 2 घंटे लगते हैं. धारा के प्रतिकूल गति ज्ञात करने का पता लगाने के लिए निम्न में से किस जानकारी की आवश्यकता है?
I. बिंदु आदमी और B के मध्य दूरी.
II. B से A तक धारा के अनुकूल तय की गयी दूरी में लिया गया समय
III. पानी की धारा की गति
(a) सभी आवश्यक हैं
(b) I और II, II और III या III और I का कोई भी युग्म पर्याप्त है.
(c) केवल I और II
(d) केवल I और III
(e) इनमें से कोई नही
Q4. दो पात्रों A और B में दूध और पानी के मिश्रण का अनुपात क्रमशः 8: 5 और 5: 2 में है. 693/13% दूध की मात्र वाले नए मिश्रण को प्राप्त करने के लिए in दो मिश्रणों को किस अनुपात में मिश्रित किया जाना चाहिये.
(a)3:5
(b)5:2
(c)5:7
(d)2:7
(e)4 :5
Q5. एक ट्रेन पूर्वाहन 7 बजे एक स्टेशन A छोड़ती है और पूर्वाह्न 11 बजे एक अन्य स्टेशन B पर पहुंचती है, एक अन्य ट्रेन पूर्वाह्न 8 बजे स्टेशन B छोड़ती है और पूर्वाह्न 11:30 बजे स्टेशन A पर पहुंचती है. दोनों ट्रेनें एक दूसरे को पार करती हैं
(a) पूर्वाह्न 8:36
(b) पूर्वाह्न 8:56
(c) पूर्वाह्न 9:00
(d) पूर्वाह्न 9:24
(e) पूर्वाह्न 9:44
Directions (6-10): निम्नलिखित बार चार्ट दो कंपनियां P और Q द्वारा 2010 से 2014 तक कारों के उत्पादन को दर्शाती हैं और लाइन ग्राफ संबंधित वर्षों में कंपनियों की प्रतिशत-बिक्री दर्शाती है. ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q6. 2010 में कंपनी P और कंपनी Q द्वारा बेची गई कारों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 91,200
(b) 92,700
(c) 93,800
(d) 94,500
(e) 95,600
Q7. 2013 में कंपनी P द्वारा बेची गयी कारों से, 2011 में कंपनी Q द्वारा बेची गयी कारों की कुल संख्या का अनुपात कितना है?
(a) 27 : 23
(b) 31 : 29
(c) 37 : 33
(d) 39 : 34
(e) 35 : 37
Q8. 2014 में कंपनी P द्वारा बेची गई कारों कुल संख्या उस वर्ष कंपनी Q द्वारा उत्पादित कारों से लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 36%
(b) 45%
(c) 54%
(d) 62%
(e) 76%
Q9. दिए गए पांच वर्षों में कंपनी Q द्वारा बेची गयी कारों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 39,645
(b) 41,315
(c) 42,408
(d) 43,255
(e) 44,606
Q10. 2011 से 2012 तक कंपनी P की बिक्री में अनुमानित प्रतिशत वृद्धि / गिरावट कितनी है?
(a) 57%
(b) 65%
(c) 68%
(d) 76%
(e) 48%
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मान क्या होना चाहिए? (आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है.)
Q11. √9026×(5.96)^2=?
(a) 3050
(b) 3780
(c) 2340
(d) 3420
(e) 3950
Q12. 4734.96-3454.03-1612.86= ?-1611.43
(a) 1280
(b) 2290
(c) 1020
(d) 18150
(e) 1040
Q13. 323/55×971/251×56/61= ?
(a) 27
(b) 9
(c) 4
(d) 16
(e) 21
Q14. 133.008×2.97-111.87+74.13= ?
(a) 311
(b) 234
(c) 360
(d) 290
(e) 399
Q15. 32.1×2799÷549+120= ?
(a) 220
(b) 280
(c) 375
(d) 505
(e) 190
You may also like to Read: