Direction (1 -5): नीचे दी गई तालिका 2001 में ‘सैमसंग’ के पांच अलग-अलग प्लांट द्वारा निर्मित मोबाइलों की संख्या दर्शाती है। आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
प्रत्येक प्लांट के 2002 में उपलब्ध कुल स्टॉक = 2002 में निर्मित मोबाइल + (2001 में निर्मित मोबाइल – 2001 में बेचे गए मोबाइल)
Q1. 2002 में प्लांट C का कुल स्टॉक 2002 में प्लांट E के कुल स्टॉक से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 10%
(b) 12.5%
(c) 15%
(d) 20%
(e) 25%
Q2. 2002 में प्लांट A के कुल स्टॉक और 2001 में प्लांट D और E के बिना बिके मोबाइलों के औसत के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 1000
(b) 1049
(c) 1099
(d) 1029
(e) 1069
Q3. 2001 में प्लांट B द्वारा निर्मित कुल मोबाइल में से 45% 6GB मोबाइल हैं और शेष 8GB मोबाइल हैं। यदि 2001 में प्लांट B द्वारा बेचे गए कुल मोबाइल में से 36% 6GB मोबाइल हैं, तो 2001 में बिना बिके 8GB मोबाइल का 2002 में प्लांट D के कुल स्टॉक से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 4 : 69
(b) 4 : 79
(c) 2 : 69
(d) 2 : 79
(e) 4 : 49
Q4. वर्ष 2002 में प्लांट B का कुल स्टॉक, 2001 में प्लांट B और E के कुल बिना बिके मोबाइल से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 44%
(b) 42%
(c) 48%
(d) 46%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि 2001 की तुलना में 2002 में प्लांट A और D की कुल बिक्री में क्रमशः 20% और 25% की वृद्धि होती है, तो वर्ष 2002 में प्लांट A और D द्वारा बिना बिके मोबाइलों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 2528
(b) 2548
(c) 2538
(d) 2578
(e) 2518
Directions (6-10):-दिए गए रडार ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दिया गया रडार ग्राफ एक महीने में 4 कंपनियों (A, B, C और D) द्वारा हैचबैक और सेडान कारों के निर्माण डेटा को दर्शाता है।
नोट – किसी कंपनी द्वारा निर्मित कुल कारें = उस कंपनी द्वारा निर्मित कुल (हैचबैक + सेडान) कारें।
Q6. सभी कंपनियों द्वारा मिलाकर निर्मित हैचबैक कारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 32.5
(b) 33.75
(c) 33.5
(d) 38.25
(e) 34.5
Q7. कंपनी A द्वारा निर्मित कुल कारें, B और C द्वारा मिलाकर निर्मित कुल कारों का कितना प्रतिशत हैं? (लगभग)
(a) 40%
(b) 36%
(c) 73%
(d) 79%
(e) 38%
Q8. अगले महीने हैचबैक कारों की मांग में वृद्धि के कारण, सभी कंपनियों को हैचबैक कारों का निर्माण 20% तक बढ़ाना है, लेकिन उच्च कीमतों ने हैचबैक कारों की बिक्री में मौजूदा महीने के मुकाबले 20% की कटौती की है। यदि पिछले महीने में प्रत्येक कंपनी ने अपना स्टॉक खत्म कर दिया है तो कितनी हैचबैक कारें बिना बिके रह जाती हैं?
(a) 54
(b) 52
(c) 58
(d) 56
(e) 60
Q10. कंपनी C और D द्वारा निर्मित कुल सेडान कारों का B और C द्वारा निर्मित कुल हैचबैक कारों से अनुपात कितना है?
(a) 15:14
(b) 7:8
(c) 8:7
(d) 1:1
(e) 14:15
Directions (11-15): नीचे दिया गया लाइन ग्राफ उन कर्मचारियों (पुरुषों+महिलाओं) की जानकारी प्रदान करता है जो छह अलग-अलग वर्षों में एक संस्थान के लिए काम करते हैं। जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उसके अनुसार निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q11.2012, 2013 और 2015 में पुरुष श्रमिकों की औसत संख्या का 2011 और 2013 में महिला श्रमिकों की औसत संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 50
(b) 40
(c) 30
(d) 60
(e) 80
Q12. 2014 और 2015 में कुल पुरुष श्रमिकों का 2012 और 2013 में कुल महिला श्रमिकों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 15:23
(b) 23: 15
(c)15: 17
(d) 11: 23
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. सभी दिए गए वर्षों में पुरुष श्रमिकों की औसत संख्या, 2014, 2015 और 2016 में महिला श्रमिकों की औसत संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 25 %
(b) 50 %
(c) 45 %
(d)30 %
(e) 35 %
Q14.2011,2012 और 2016 में कुल पुरुष श्रमिक, 2011,2013 और 2014 में कुल महिला श्रमिकों की तुलना में कितने अधिक/कम हैं?
(a)60
(b) 70
(c)80
(d) 90
(e) 100
Q15. यदि 2017 में, कुल पुरुष श्रमिकों और महिला श्रमिकों की संख्या 2015 में पुरुष और महिला श्रमिकों की तुलना में क्रमशः 10% और 15% बढ़ जाती है, तो 2017 में पुरुष और महिला श्रमिकों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 690
(b) 780
(c) 720
(d) 650
(e) 744
Solutions: