Directions (1-5): नीचे दी गई तालिका में पांच बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ब्याज के प्रकार, मूल राशि, अवधि का समय और ब्याज दर को दर्शाया गया है। कुछ आंकड़े गायब है। प्रश्नों में दी गई जानकारी के अनुसार इसकी गणना कीजिए।
Q1. यदि आईडीबीआई की ब्याज दर का यूको की ब्याज दर से अनुपात 3:4 है, तो यूको बैंक में निवेशित मूलधन और आईडीबीआई से प्राप्त राशि के बीच अंतर ज्ञात कीजिए, यदि दोनों बैंकों की समय अवधि समान है?
(a) 13800 रुपये
(b) 12800 रुपये
(c) 11800 रुपये
(d) 13600 रुपये
(e) 13900 रुपये
Q2. यदि एसबीआई और यस बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर समान है। तो एसबीआई में निवेशित सिद्धांत को यस बैंक से प्राप्त राशि का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 52%
(b) 59%
(c) 70%
(d) 65%
(e) 78%
Q3. आईसीआईसीआई बैंक से प्राप्त ब्याज की राशि कितनी है, यदि आईसीआईसीआई बैंक में निवेश किए गए मूलधन का यस बैंक में निवेश किए गए मूलधन से अनुपात 7: 5 है और आईसीआईसीआई बैंक के लिए समय अवधि यस बैंक की समयावधि से एक वर्ष कम है?
(a) 9020 रुपये
(b) 9030 रुपये
(c) 8030 रुपये
(d) 7030 रुपये
(e) 9080 रुपये
Q4. आईसीआईसीआई में निवेश किया गया मूलधन यूको बैंक में निवेश किए गए मूलधन से 3000 अधिक है और दोनों ने समान अवधि के लिए निवेश किया और यूको बैंक ने सालाना 8% ब्याज दर की पेशकश की। यदि आईसीआईसीआई से प्राप्त राशि यूको बैंक से प्राप्त ब्याज से 32870 रुपये अधिक है, तो यूको बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में निवेशित मूलधन ज्ञात कीजिए?
(a) 25000 रुपये और 27000 रुपये
(b) 18000 रुपये और 16000 रुपये
(c) 22000 रुपये और 20000 रुपये
(d) 25000 रुपये और 28000 रुपये
(e) 24000 रुपये और 28000 रुपये
Q5. यदि एसबीआई बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर का आईडीबीआई बैंक से अनुपात 5:3 है और समय अवधि के बीच अनुपात क्रमशः 2:1 है, तो एसबीआई बैंक में निवेशित मूलधन और आईडीबीआई बैंक से प्राप्त राशि का योग ज्ञात कीजिए?
(a) 27850 रुपये
(b) 28850 रुपये
(c) 29950 रुपये
(d) 27950 रुपये
(e) 31950 रुपये
Directions (6- 10): नीचे दिया गया बार ग्राफ अलग-अलग निवेशकों द्वारा 3 महीने, 6 महीने और 9 महीने के निवेश के बाद निवेश की गई अतिरिक्त राशि को दर्शाता है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट :- उदाहरण के लिए :-
अमित का प्रारंभिक निवेश = 5,000
3 महीने बाद अमित का निवेश = 5000+3000 = 8000
6 महीने बाद अमित का निवेश = 8000+5000 = 13000
9 महीने बाद अमित का निवेश = 13000+8000 = 21000
Q6. अमित और चारू ने मिलकर एक व्यवसाय शुरू किया। ‘चारू’ ने 10 महीने काम किया और कारोबार छोड़ दिया और ‘अमित’ ने 12 महीने काम किया। अमित का आरंभिक निवेश चारु के आरंभिक निवेश से 50% अधिक है। यदि अमित को ‘चारू’ से 3120 रुपये अधिक लाभ प्राप्त होता है, तो कुल लाभ में से चारू का लाभ ज्ञात कीजिए। (a) 3900
(b) 7020
(c) 4200
(d) 7320
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. भरत और दीपक दोनों ने एक व्यवसाय में छह महीने के लिए निवेश किया। भरत और दीपक दोनों का प्रारंभिक निवेश समान है। यदि 41,250 रुपये के कुल लाभ में से भारत को 18,750 रुपये मिले, तो दीपक का प्रारंभिक निवेश ज्ञात कीजिए?
(a) 4000
(b) 6000
(c) 8000
(d) 10000
(e) 12000
Q8. यदि अमित और भरत का प्रारंभिक निवेश क्रमशः 12000 रुपये और 10000 रुपये है, तो लाभ में भारत का हिस्सा, लाभ में अमित के हिस्से से कितना प्रतिशत कम है, यदि दोनों ने 12 महीने के लिए निवेश किया है?
(a) 4⅙%
(b) 4%
(c) 3⅓%
(d) 3%
(e) 5⅓%
Q9. चारू और दीपक ने मिलकर एक व्यवसाय शुरू किया। चारु ने 10 महीने के लिए निवेश किया जबकि दीपक ने 9 महीने के लिए निवेश किया। यदि चारू और दीपक के प्रारंभिक निवेश का अनुपात 9:20 है और चारु के लाभ के हिस्से का कुल लाभ से अनुपात 5:14 है, तो व्यवसाय शुरू करने के 6 महीने बाद दीपक का कुल निवेश ज्ञात कीजिए?
(a) 20,000
(b) 28,000
(c) 23,000
(d) 33,000
(e) 35,000
Q10. भरत और एकता ने मिलकर एक व्यवसाय शुरू किया। ‘भारत’ ने 11 महीने के लिए निवेश किया जबकि ‘एकता’ ने 12 महीने के लिए निवेश किया। कुल लाभ में से 20% ‘भारत’ को एक सक्रिय भागीदार के रूप में दिया जाता है और शेष ‘भारत’ और ‘एकता’ के बीच उनके निवेश के अनुसार वितरित किया जाता है। अंत में भारत और एकता का लाभ हिस्सा बराबर है। यदि ‘भारत’ का प्रारंभिक निवेश 6,000 रुपये है, तो ‘एकता’ का प्रारंभिक निवेश ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 9,750
(b) Rs. 11,250
(c) Rs. 13,750
(d) Rs. 12,500
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Solutions: