Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains क्वांट क्विज 2023...

SBI PO Mains क्वांट क्विज 2023 – 19th January

Direction (1-5):- दुकान I में काम करने वाले कर्मचारी सभी चार दुकानों में काम करने वाले कुल कर्मचारियों का 15% हैं। दुकान III में काम करने वाले कर्मचारी दुकान IV के कर्मचारियों की तुलना में 20% अधिक हैं। दुकान II और दुकान III में कर्मचारियों की संख्या समान है। दुकान III में पुरुष कर्मचारी दुकान I, जो दुकान I में पुरुष कर्मचारी से दोगुना है में महिला कर्मचारी के समान है। दुकान IV में पुरुष और महिला कर्मचारी की संख्या समान है। दुकान II में काम करने वाले पुरुषों की संख्या दुकान I की तुलना में ’10’ अधिक है जबकि दुकान II में काम करने वाली महिलाओं की संख्या दुकान IV की तुलना में ’10’ अधिक है।

Q1. सभी चारों दुकान में एकसाथ काम करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 200
(b) 160
(c) 320
(d) 240
(e) 120

Q2. दुकान V में पुरुष दुकान III में पुरुष की तुलना में 25% अधिक हैं जबकि दुकान V में महिलाएं दुकान III में महिलाओं की तुलना में 37.5% अधिक हैं। दुकान II में काम करने वाले कुल कर्मचारियों का दुकान V में काम करने वाले कुल कर्मचारियों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7 : 8
(b) 3 : 4
(c) 9 : 8
(d) 9 : 16
(e) 3 : 8

Q3. दुकान I, II और III में पुरुषों की औसत संख्या दुकान I, II और IV में मिलाकर महिलाओं की औसत संख्या से कितनी अधिक/कम है।
(a) 24
(b) 16
(c) 12
(d) 10
(e) 8

Q4. दुकान II में काम करने वाले पुरुषों की संख्या दुकान III में काम करने वाली महिलाओं की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 56.25%
(b) 50%
(c) 43.75%
(d) 37.5%
(e)31.25%

Q5. प्रत्येक दुकान में, एक पुरुष कर्मचारी ने एक दिन में 4 वस्तुएँ बेचीं जबकि एक महिला कर्मचारी ने 6 वस्तुएँ बेचीं, एक दिन में बेची गई वस्तुओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 836
(b) 846
(c) 856
(d) 876
(e)976

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी एक विशिष्ट सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक 3 अलग-अलग कंपनियों द्वारा बाइक के उत्पादन के बारे में है। जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
सोमवार को 3 कंपनियों द्वारा कुल उत्पादन 540 था, जिसमें से  33⅓% बाइक का उत्पादन हीरो द्वारा किया गया था। सोमवार को बजाज द्वारा उत्पादित बाइक की संख्या सोमवार को हीरो द्वारा उत्पादित बाइक से उतनी ही कम है जितनी सोमवार को होंडा द्वारा उत्पादित बाइक की संख्या सोमवार को हीरो द्वारा उत्पादित बाइक से अधिक है। सोमवार को बजाज और होंडा द्वारा उत्पादित बाइक के बीच का अंतर 40 है।
हीरो द्वारा मंगलवार को 150 बाइक का उत्पादन किया जाता है, जो कि इसी कंपनी द्वारा बुधवार को उत्पादित बाइक से 100 कम है। हीरो द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक कुल 910 बाइक का उत्पादन किया गया। गुरुवार को हीरो द्वारा उत्पादित बाइक का उसी कंपनी द्वारा शुक्रवार को उत्पादित बाइक से अनुपात 5: 6 है।
बजाज द्वारा मंगलवार को 220 बाइक का उत्पादन किया गया, जो बुधवार को होंडा द्वारा उत्पादित बाइक से 80 कम है। मंगलवार को कुल 570 बाइक का उत्पादन हुआ, जो बुधवार को बनी कुल बाइक का 76% है। गुरुवार को होंडा द्वारा उत्पादित बाइक की संख्या उसी दिन हीरो द्वारा उत्पादित बाइक से 66⅔% अधिक है। गुरुवार को कुल 580 बाइक का उत्पादन किया गया। शुक्रवार को होंडा द्वारा उत्पादित बाइक की संख्या सोमवार के समान ही है। बजाज की ओर से शुक्रवार को 140 बाइक का उत्पादन किया गया।

Q6. सोमवार को उत्पादित कुल बाइकों का बुधवार को उत्पादित कुल बाइकों से अनुपात ज्ञात कीजिए।

(a) 18 : 29
(b) 18 : 25
(c) 18 : 31
(d) 3 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. बजाज द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक उत्पादित बाइक की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 900
(b) 980
(c) 950
(d) 960
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. सोमवार से शुक्रवार तक होंडा द्वारा प्रति दिन उत्पादित बाइक की औसत संख्या ज्ञात कीजिए। (अनुमानित)
(a) 250
(b) 220
(c) 270
(d) 240
(e) 230

Q9. निम्नलिखित में से दिनों की किस जोड़ी में, हीरो द्वारा उत्पादित बाइक की संख्या समान है?
(a) मंगलवार और बुधवार
(b) बुधवार और गुरुवार
(c) मंगलवार और गुरुवार
(d) सोमवार और बुधवार
(e) सोमवार और मंगलवार

Q10. किस दिन उत्पादित बाइकों की कुल संख्या अधिकतम थी?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरुवार
(e) शुक्रवार

Solutions

  SBI PO Mains क्वांट क्विज 2023 – 19th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI PO Mains क्वांट क्विज 2023 – 19th January | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI PO Mains क्वांट क्विज 2023 – 19th January | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

 

 

FAQs

Topic Of Quiz

Caselet