Directions (1-5): रडार चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
तीन स्टोर (A, B और C) हैं जो केवल 3 सेगमेंट (लाइफस्टाइल, कॉस्मेटिक्स और किराना) में डील करते हैं। रडार चार्ट उन स्टोरों का प्रत्येक सेगमेंट के कुल राजस्व और कुल लागत में प्रतिशत योगदान को दर्शाता है। स्टोर – A, B और C की कुल लागत का अनुपात क्रमशः 16 : 40 : 25 है।
Q1. लाइफस्टाइल में स्टोर B द्वारा अर्जित लाभ, लाइफस्टाइल में स्टोर A द्वारा अर्जित लाभ से 4000 रुपये अधिक है और स्टोर A के किराना के राजस्व का स्टोर B के किराना के राजस्व से अनुपात 2: 5 है। यदि स्टोर C के कॉस्मेटिक्स की लागत 25000 रुपये है, तो स्टोर A का कुल लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 35%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 25%
(e) 20%
Q2. किराना से स्टोर C का राजस्व कॉस्मेटिक्स से स्टोर B के राजस्व से 95000 रुपये अधिक है और कॉस्मेटिक्स से स्टोर C का राजस्व लाइफस्टाइल से स्टोर B के राजस्व से 9 3/8% अधिक है, तो स्टोर B और C का कुल राजस्व ज्ञात कीजिए।
(a) 510000 रुपये
(b) 440000 रुपये
(c) 580000 रुपये
(d) 550000 रुपये
(e) 470000 रुपये
Q3. स्टोर A, B और C के लिए कॉस्मेटिक्स की औसत लागत 37000 रुपये है और स्टोर A का कुल राजस्व स्टोर B के कुल राजस्व से 40,000 रुपये कम है। यदि लाइफस्टाइल से स्टोर A द्वारा अर्जित लाभ 9600 रुपये है, तो कॉस्मेटिक्स और किराना से स्टोर B द्वारा अर्जित लाभ/हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये।
(a) 100%
(b) 50%
(c) 70%
(d) 30%
(e) 0%
Q4. लाइफस्टाइल से स्टोर A और C का राजस्व 70500 रुपये है और स्टोर A और स्टोर C का कुल लाभ प्रतिशत क्रमशः और 20% है, तो स्टोर B और C की कुल लागत ज्ञात कीजिए।
(a) 180000 रुपये
(b) 300000 रुपये
(c) 260000 रुपये
(d) 220000 रुपये
(e) 200000 रुपये
Q5. लाइफस्टाइल से स्टोर B और C का राजस्व 76800 रुपये है और किराना से स्टोर B और C का राजस्व 99200 रुपये है। स्टोर B का कुल राजस्व स्टोर C के कुल राजस्व से कितना अधिक या कम है?
(a) 84000 रुपये
(b) 110000 रुपये
(c) 64000 रुपये
(d) 96000 रुपये
(e) 60000 रुपये
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
x महिलाएं किसी कार्य को 2y दिनों में पूरा कर सकती हैं। 1.5x पुरुष समान कार्य को y दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि 2x बच्चे उसी कार्य को 3y दिनों में पूरा कर सकते हैं। 8 महिलाएं, 8 बच्चे और 8 पुरुष मिलकर एक कार्य को 22 ½ दिनों में पूरा कर सकते हैं। 9 पुरुष समान कार्य को (y + 20) दिनों में पूरा कर सकते हैं।
Q6. y का मान क्या है?
(a) 14
(b) 18
(c) 20
(d) 16
(e) 24
Q8. x का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 12
(b) 14
(c) 10
(d) 15
(e) 11
Q9. जब 8 महिलाएं, 8 बच्चे और 8 पुरुष मिलकर कार्य करते हैं और कार्य पूरा करते हैं तो बच्चों द्वारा कुल कार्य का कितना प्रतिशत पूरा किया जाता है?
(a) 16%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 8.33%
(e) 12.5%
Q10. (x – 6) महिलाओं ने (y – 6) दिनों तक काम किया और (x – 6) पुरुषों ने (y – 10) दिनों तक काम किया तो (x – 6) बच्चे कितने समय में शेष काम पूरा करेंगे?
(a) 152 ⅔ दिन
(b) 148 ⅓ दिन
(c) 145 दिन
(d) 154 दिन
(e) 158 दिन
Directions (11-15): नीचे दिए गए पाई चार्ट का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पाई चार्ट 5 अलग-अलग विभागों (मानव संसाधन, वित्त, संचालन, अनुसंधान और प्रबंधन) में एक कंपनी के कुल कर्मचारियों का प्रतिशत वितरण और इन विभागों में कंपनी के कुल पुरुष कर्मचारियों का प्रतिशत वितरण दिखाते हैं।
नोट – एक विभाग में कुल कर्मचारी = उस विभाग में कुल (पुरुष + महिला) कर्मचारी।
Q11. संचालन विभाग में महिला अनुसंधान विभाग की तुलना में 170 अधिक है। यदि वित्त और प्रबंधन विभाग में महिलाओं की संख्या 670 है, तो मानव संसाधन विभाग में पुरुष कर्मचारियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 300
(b) 225
(c) 375
(d) 450
(e) 150
Q12. अनुसंधान और प्रबंधन विभाग में कुल कर्मचारी वित्त और मानव संसाधन विभाग में कुल पुरुष कर्मचारियों की तुलना में 1200 अधिक हैं। यदि मानव संसाधन विभाग में महिला कर्मचारी अनुसंधान विभाग में कुल कर्मचारियों का 30% हैं, तो कंपनी में कुल पुरुष कर्मचारी ज्ञात कीजिये।
(a) 5000
(b) 6500
(c) 5500
(d) 7000
(e) 6000
Q13. मानव संसाधन विभाग में पुरुष कर्मचारी संचालन विभाग के कुल कर्मचारियों का हैं। यदि वित्त और संचालन विभाग में महिला कर्मचारियों के बीच का अंतर 750 है, तो मानव संसाधन विभाग में महिला कर्मचारियों को ज्ञात कीजिए।
(a) 500
(b) 900
(c) 600
(d) 1200
(e) 1000
Q14. संचालन और अनुसंधान विभाग में कुल पुरुष कर्मचारियों का कुल महिला कर्मचारियों से अनुपात 5: 11 है। यदि मानव संसाधन विभाग में महिला कर्मचारियों की संख्या 510 है, तो कंपनी में कुल पुरुष कर्मचारियों और कुल महिला कर्मचारियों के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 1650
(b) 1300
(c) 750
(d) 1000
(e) 950
Q15. अनुसंधान, प्रबंधन और मानव संसाधन में कर्मचारियों की औसत संख्या संचालन, अनुसंधान और प्रबंधन में पुरुष कर्मचारियों की औसत संख्या से 200 अधिक है। यदि अनुसंधान विभाग में महिला कर्मचारी उसी विभाग के पुरुष कर्मचारियों से 50 अधिक हैं, तो कंपनी में कुल कर्मचारी ज्ञात कीजिए।
(a) 4000
(b) 5000
(c) 4500
(d) 3500
(e) 2500
Solutions: