Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 3 अप्रैल, 2021

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 3 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Q1. दो पासे एक साथ फेंके जाते हैं। दोनों पर अभाज्य संख्याएँ प्राप्त करने की प्रायिकता क्या है और दोनों पासों पर संख्याओं का योग 2 से विभाज्य नहीं है? 

(a) 1/12

(b) 1/18

(c) 1/9

(d) 1/6

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. 1,2,3,4,5,6,7 अंकों में से 4 अंकों की ऐसी कितनी संख्याएँ बनाई जा सकती हैं कि प्रत्येक संख्या 2 से विभाजित हो और किसी अंक की पुनरावृत्ति न हो?

(a) 720

(b) 120

(c) 480

(d) 360

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. एक आयत की चौड़ाई, एक वृत्त के व्यास के बराबर है जिसकी परिधि 44 से.मी. है। यदि आयत की लम्बाई, इसकी चौड़ाई से 50% अधिक है। आयत का क्षेत्रफल (वर्ग से.मी. में) ज्ञात कीजिये।  

(a) 292

(b) 296

(c) 294

(d) 298

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. दो पासों को एकसाथ उछाला जाता हैं। 4 से विभाजित होने वाली दोनों पासों से प्राप्त संख्याओं के योग की प्रायिकता क्या है? 

(a) 4/9

(b) 1/18

(c) 1/9

(d) 1/6

(e) 1/4

Q5. शब्द ‘UNETHICAL’ के वर्ण से कितने शब्दों को बनाया जा सकता हैं जिसमें सभी स्वर एक साथ आते हो?

(a) 720

(b) 10!

(c) 5040

(d) 17280

(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. 4 वर्गों का परिमाप क्रमश: 24 सेमी, 32 सेमी, 40 सेमी, 48 सेमी है। 4 वर्गों के फलकों के योग के बराबर परिमाप वाले वर्ग का क्षेत्रफल कितना होगा? 

(a) 64

(b) 81

(c) 100

(d) 121

(e) 144

Q7. ट्रेड फेयर में एक बच्चे ने अलग रंग के 2 गुब्बारे मांगे। विक्रेता ने 20 लाल और 10 नीले गुब्बारे वाले पैक से 2 गुब्बारे उठाए। बच्चे की इच्छा पूरी होने वाली प्रायिकता कितनी है? 

(a)40/87

(b) 1/15

(c) 1/29

(d) 1/10

(e) 1/5

Q8. शब्द MONSTROUS के वर्णों से कितने शब्द बनाये जा सकते हैं जिससे कोई भी दो स्वर एक साथ ना आये?

(a) 525

(b) 6300

(c) 3150

(d) 1575

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दो वर्ग एक ही आधार के बनाये जाते हैं लेकिन फलक की लंबाई अलग-अलग है। यदि उनके क्षेत्रफल का अंतर 36 वर्ग सेमी है, तो बड़े वर्ग के फलक की लम्बाई ज्ञात कीजिए, यदि उनके प्रत्येक फलक की लम्बाई का अंतर 3 सेमी है। 

(a) 5.5 सेमी

(b) 7.5 सेमी

(c) 6.5 सेमी

(d) 4.5 सेमी

(e) 6 सेमी

Q10. आयत ’A’ की लंबाई, आयत ’A’ की चौड़ाई से 6 सेमी अधिक है और आयत ‘A’ का परिमाप 84 सेमी है। आयत ‘B’ का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जिसकी लंबाई आयत A के विकर्ण के बराबर है और चौड़ाई 24 सेमी है।  

(a) 660 वर्ग सेमी

(b) 750 वर्ग सेमी

(c) 900 वर्ग सेमी

(d) 700 वर्ग सेमी

(e) 720 वर्ग सेमी

    SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 3 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. स्टोर C और D द्वारा एक साथ बेचे गए कुल जेल पेन का, स्टोर A द्वारा एक साथ बेचे गए कुल जेल पेन से अनुपात ज्ञात कीजिये 

(a) 3 : 5

(b) 5 : 3

(c) 5 : 4

(d) 5 : 2

(e) 3 : 2

Q12.  स्टोर E द्वारा बेचे गए कुल जेल पेन, स्टोर B द्वारा बेचे गये कुल जेल पेन से कितने प्रतिशत कम हैं? 

(a) 20%

(b) 80%

(c) 40%

(d) 50%

(e) 60%

Q13.  यदि एक बॉल पॉइंट पेन का विक्रय मूल्य 5 रु. है और एक जेल पेन का विक्रय मूल्य 8 रु. है, तो स्टोर C द्वारा अर्जित कुल राजस्व ज्ञात कीजिये? 

(a) 1600 रु.

(b) 2000 रु.

(c) 1200 रु.

(d) 1400 रु.

(e) 1800 रु.  

Q14.  स्टोर A और E द्वारा बेचे गए जेल पेन की औसत संख्या कितनी है? 

(a) 80

(b) 40

(c) 50

(d) 70

(e) 65 

Q15. यदि B और C द्वारा बेचे गए कुल जेल पेन से क्रमश: 40% और 20% पेन ग्राहकों द्वारा ( अच्छी तरह से न चलने के कारण) वापिस कर दिए जाते हैं, तो B और C द्वारा  मिलाकर वास्तव में बेचे गए पेन की कुल संख्या ज्ञात कीजिये? 

(a) 400 

(b) 540

(c) 600

(d) 640

(e) 500

Solutions:

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 3 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 3 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 3 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 3 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 3 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 3 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 3 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_11.1