Q1. एक वस्तु का अंकित मूल्य इसके क्रयमूल्य से 360 रूपए अधिक है। यदि अर्जित लाभ दी गई छूट के बराबर है, तो अर्जित लाभ ज्ञात कीजिये?
(a) Rs 190
(b) Rs 200
(c) Rs 150
(d) Rs 180
(e) Rs 175
Q2. सुदीप ने मूल्य को क्रय मूल्य से अधिक पर अंकित किया और प्रत्येक खरीद पर 10% की छूट दी और 2000 रुपये की न्यूनतम खरीद पर 300 रुपये मूल्य का एक कॉम्प्लीमेंटरी चॉकलेट बॉक्स दिया। इस प्रकार उसने 20% का लाभ प्राप्त किया। यदि कोई ग्राहक 3000 रु का सामान खरीदता है। सुदीप के लिए बेची गयी वस्तुओं का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a)Rs. 2500
(b) Rs. 2250
(c) Rs. 2750
(d)Rs. 2000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. आशीष 15 प्रतिशत की छूट पर टीवी खरीदता है। यदि वह 12.5% की छूट पर समान टीवी खरीदता है, तो उसे 175 रुपए और देने होंगे। टीवी का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिये। (रूपए में)
(a) 6000
(b) 7000
(c) 5000
(d)6500
(e) 7500
Q4. जब किसी वस्तु पर 20% की छूट दी जाती है तो 4% की हानि होती है। जब उसी वस्तु पर 6.5% की छूट दी जाती है, तो लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(a) 13.4%
(b) 11.5%
(c) 16.9%
(d) 12.2%
(e) 15.8%
Q5. एक दुकानदार एक वस्तु का मूल्य, क्रय मूल्य से 40% अधिक मूल्य अंकित करता है। वह अंकित मूल्य पर 25% छूट देता है और 420 रूपए लाभ अर्जित करता है। उसका लाभ ज्ञात कीजिए यदि वह 25% के स्थान पर 20% की छूट देता है।
(a) Rs 1204
(b) Rs 1240
(c) Rs 1180
(d) Rs 1008
(e) Rs 1080
Q6. यदि एक दूकानदार, 25% और 12% की दो क्रमागत छूट की बजाए एक एकल 30% की छूट देता है, तो उसे एक वस्तु बेचने पर 76 रुपए की हानि होती है। यदि वस्तु का मूल्य 52% अंकित किया जाता है, तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 1250
(b) Rs. 1200
(c) Rs. 1320
(d) Rs. 1650
(e) Rs. 1120
Q7. एक दुकानदार जीन्स का मूल्य 25% अधिक अंकित करता है तथा क्रमशः 10% और 5% की दो क्रमागत छूट देता है। यदि दुकानदार को 89.1 रुपए का लाभ होता है, तो दुकानदार 40% का लाभ प्राप्त करने के लिए जीन्स को कितने मूल्य पर बेचेगा?
(a) 1844.4 Rs.
(b) 1814.4 Rs.
(c) 1860.4 Rs.
(d) 1890.4 Rs.
(e) 1880.4 Rs.
Q9. तीन कंटेनरों A, B और C में, A में स्प्रिट और पानी का मिश्रण 3: 1 के अनुपात में है जबकि B में 20 लीटर शुद्ध पानी है और बर्तन C में 30 लीटर शुद्ध स्प्रिट है। A की आधी सामग्री, B में डाली जाती है और फिर B की सामग्री, C में डाली जाती है। यदि C की सामग्री पुनः A में डाली जाती है, तो A में मिश्रण की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए यदि बर्तन A में स्प्रिट और पानी का अंतिम अनुपात 9: 4 है?
(a) 80 ली
(b) 60 ली
(c) 75 ली
(d) 92 ली
(e) 65 ली
Q10. कैन के एक मिश्रण में दो तरल A और B, 5: 3 के अनुपात में हैं। यदि 8 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और इसे B प्रकार के तरल से प्रतिस्थापित किया जाता है, तो तरल A का तरल B से अनुपात 1 : 1 हो जाता है। कैन में मिश्रण की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 40 ली
(b) 30 ली
(c) 35 ली
(d) 24 ली
(e) 48 ली
Q11. एक मिश्रण में दूध और पानी का क्रमिक अनुपात 4 : 3 है। यदि इस मिश्रण में 6 लीटर पानी मिलाया जाता है, तो दूध और पानी का क्रमिक अनुपात 8 : 7 हो जाता है। आरंभिक मिश्रण में दूध की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 96 ली
(b) 36 ली
(c) 84 ली
(d) 48 ली
(e) 24 ली
Q12. एक दूधवाला एक कंटेनर में प्रत्येक लीटर दूध में 500 मिली पानी मिलाता है। वह कंटेनर से 30 लीटर मिश्रण बेचता है और शेष में 10 लीटर दूध मिला देता है। अंतिम मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 11 : 5 है। कंटेनर में दूध की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 120 ली
(b) 100 ली
(c) 160 ली
(d) 80 ली
(e) 125 ली
Q13. एक पात्र सोडियम, पोटेशियम और क्लोराइड के मिश्रण से भरा हुआ है। पोटेशियम और क्लोराइड का प्रतिशत क्रमशः 40% और 25% है। यदि 20 किग्रा मिश्रण निकाला जाता है एवं पात्र में 12 किग्रा सोडियम और 15 किग्रा क्लोराइड मिलाया जाता है, तो सोडियम और क्लोराइड के मध्य नया अनुपात 26: 25 हो जाता है। पात्र में मिश्रण की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 50 किग्रा
(b) 40 किग्रा
(c) 60 किग्रा
(d) 80 किग्रा
(e) 65 किग्रा
Q14. पहले मिश्रण में, दूध की मात्रा, पानी की मात्रा से 6 लीटर अधिक थी। पहले मिश्रण में, दूसरे मिश्रण (पानी का दूध से अनुपात 3: 5) का 40 लीटर मिलाने के बाद, अंतिम मिश्रण में पानी का दूध से अनुपात 9: 13 हो जाता है। अंतिम मिश्रण में पानी की कुल मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 27 लीटर
(b) 31.5 लीटर
(c) 36 लीटर
(d) 45 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक कंटेनर दूध से भरा है, इस दूध का 1/4 भाग निकाल लिया जाता है और पानी के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है, और यह प्रक्रिया तीन बार दोहराई जाती है और अंत में कंटेनर में 297 लीटर दूध बचता है। तो कंटेनर की क्षमता(लीटर में ) ज्ञात कीजिए।
(a) 528
(b) 644
(c) 740
(d) 704
(e) 750
Solutions
Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material