TOPIC: Data Interpretation
Directions (1-5): नीचे दिए गए पाई चार्ट में वोटों का प्रतिशत वितरण दर्शाया गया है, जो चरण 6 में छह राजनीतिक पार्टी (A, B, C, D, E और F) के पक्ष में डाले गए थे। कुल वैध वोट 100000 के बराबर हैं, जिनमें से केवल 80% वोट उस चरण में डाले गए हैं। इसके अलावा, डाले गए वोटों में से 10% उन लोगों के पक्ष में थे जो इन 6 दलों में से किसी का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं।
Q1. अधिकतम वैध वोटों और न्यूनतम वैध वोटों के बीच अंतर, जो इन छह पार्टी में से किसी के पक्ष में डाले गए, A, C और E के पक्ष में डाले गए वैध वोट की औसत संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 120%
(c) 80%
(d) 135%
(e) 125%
Q2. A और B के पक्ष में डाले गए वैध वोट, D और F के एकसाथ पक्ष में डाले गए वैध वोटों से कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?
(a) 50%
(b) 80%
(c) 40%
(d) 20%
(e) 70%
Q3. पार्टी A और F के पक्ष में डाले गए वैध वोटों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 4060
(b) 5040
(c) 4160
(d) 4400
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. पार्टी B और E के पक्ष में डाले गए वैध वोटों के औसत का, छह पार्टी में से किसी का भी प्रतिनिधित्व ना करने वाली पार्टियों के पक्ष में डाले गए कुल वैध वोटों से अनुपात कितना है?
(a) 200:207
(b) 207:197
(c) 197:200
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 207:200
Q5. ना डाले गए वैध वोटों की संख्या, पार्टी B के पक्ष में डाले गए वैध वोटों की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 182%
(b) 178%
(c) 167%
(d) 157%
(e) 190%
Directions (6-10): निम्नलिखित रेखा आरेख, वर्ष 2013 से 2017 तक दो कंपनियों फोर्ड तथा होंडा की कारों (’00) के उत्पादन को दर्शाता है।
आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q6. वर्ष 2013-2015 के दौरान फोर्ड कारों के कुल उत्पादन का वर्ष 2015-2017 के दौरान हौंडा कारों के कुल उत्पादन से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 13/11
(b) 10/13
(c) 9/11
(d) 11/13
(e) 11/14
Q7. सभी वर्षों में फोर्ड कारों के उत्पादन के औसत तथा वर्ष 2013-2016 में हौंडा कारों के उत्पादन के औसत के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 3215
(b) 6520
(c) 3125
(d) 6250
(e) 5260
Q8. वर्ष 2013 और 2015 में मिलाकर हौंडा कारों का कुल उत्पादन, वर्ष 2014 और 2016 में मिलाकर फोर्ड कारों के कुल उत्पादन से कितना प्रतिशत (लगभग) अधिक/कम है?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 23%
(d) 28%
(e) 18%
Q9. यदि वर्ष 2013 में, फोर्ड कारों का उत्पादन, पिछले वर्ष की तुलना में 12.5% अधिक है और हौंडा कारों का उत्पादन, पिछले वर्ष की तुलना में 20% कम है। वर्ष 2012 में कारों का कुल उत्पादन कितना है?
(a) 115000
(b) 105000
(c) 95000
(d) 102000
(e) 120000
Q10. वर्ष 2015 में हौंडा की बेची गई कारों का वर्ष 2017 में बेची गयी फोर्ड कारों से अनुपात 9∶10 है। यदि वर्ष 2015 में केवल 70% होंडा कारों की बिक्री हुई है, तो वर्ष 2017 में कितनी फोर्ड कारें अविक्रित हैं?
(a) 17000
(b) 35000
(c) 31500
(d) 21500
(e) 19000
Q11. केनरा बैंक में चयनित विद्यार्थियों की संख्या का इंडियन बैंक में चयनित विद्यार्थियों की संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 4 :5
(b) 5 :6
(c) 3 :4
(d) 4 :7
(e) 5 :8
Q12. एसबीआई में चयनित विद्यार्थी, इंडियन बैंक में चयनित विद्यार्थियों से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 33.33%
(b) 113.33%
(c) 37.5%
(d) 25%
(e) 27.5%
Q13. केनरा बैंक, पीएनबी और इलाहाबाद बैंक में चयनित विद्यार्थियों की औसत संख्या तथा कॉर्पोरेशन बैंक में चयनित विद्यार्थियों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 95
(b) 180
(c) 85
(d) 75
(e) 105
Q14. कॉर्पोरेशन बैंक में चयनित विद्यार्थी ,देना बैंक में चयनित विद्यार्थियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 45.45%
(b) 54.54%
(c) 120%
(d) 220%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्न में से किस बैंक में, चयनित विद्यार्थियों की संख्या अधिकतम है?
(a) देना बैंक
(b) कॉर्पोरेशन बैंक
(c) पीएनबी
(d) केनरा बैंक
(e) एसबीआई
Solutions: