
TOPIC:Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q1. 5, 8, 13, 20, ? , 40
(a) 23
(b) 29
(c) 25
(d) 27
(e) 26
Q2. 26, 63, 124, 215, ? , 511
(a) 320
(b) 312
(c) 332
(d) 348
(e) 342
Q3. 6, ? , 20, 30, 42, 56
(a) 8
(b) 15
(c) 13
(d) 12
(e) 11
Q4. ? , 279, 240, 188, 123, 45
(a) 292
(b) 318
(c) 305
(d) 301
(e) 297
Q5. 5, 7, 10, 15, 22, ? , 46
(a) 28
(b) 33
(c) 31
(d) 37
(e) 39
Q6. धातु ‘A’ जो कॉपर और जिंक के मिश्रण से बनी है इसमें 40% कॉपर है एवं एक अन्य धातु ‘B’ जो इन्हीं तत्वों से बनी है इसमें 30% जिंक है| दोनों धातुओ को मिलाकर एक नयी धातु बनायी जाती है जिसमें 60% कॉपर है | नयी धातु में धातु A और धातु B की मात्रा के अनुपात ज्ञात कीजिए|
(a) 1 : 2
(b) 3 : 4
(c) 2 : 1
(d) 4 : 3
(e) 5 : 3
Q7. एक थैले में 6 लाल रंग की, 3 हरे रंग की और 4 नीले रंग की गेंदे है | 3 ऐसी गेंदों के चयन की प्रायिकता ज्ञात कीजिए जिसमें 2 गेंदों का रंग समान हो|
(a) 221/286
(b) 191/286
(c) 175/286
(d) 189/286
(e) 211/286
Q8. 2017 में, एक गाँव में पुरुषो और महिलाओं को मिलाकर अनुपात 5:4 है | यदि वर्ष 2017 में पुरुषो और महिलाओं की संख्या में 990 का अंतर है और प्रति वर्ष आबादी में 10% की बढ़ोत्तरी होती है | तो 2018 में पुरुषो की संख्या ज्ञात कीजिए यदि पुरुषो और महिलाओं के बीच का अनुपात प्रतिवर्ष समान रहता है ?
(a) 5000
(b) 5500
(c) 5445
(d) 4950
(e) 4875
Q9. 5 लडकियों और 6 लड़को के समूह से 7 व्यक्तियों की एक समिति कितने प्रकार से बनाई जा सकती है कि प्रत्येक स्थिति में लड़कियों कि तुलना में लड़को की संख्या अधिक हो ?
(a) 210
(b) 200
(c) 270
(d) 215
(e) 220
Q10. राम , मोहन और जय ने एक वर्ष के लिए 37:31:23 अनुपात में निवेश करके एक व्यवसाय शुरू किया | यदि एक वर्ष के अंत में राम और जय के लाभ के हिस्से का अंतर 3380 रु है |तो एक वर्ष के अंत में उन तीनों द्वारा अर्जित कुल लाभ ज्ञात कीजिए|
(a) Rs. 21000
(b) Rs. 16900
(c) Rs. 18500
(d) Rs. 20400
(e) Rs. 21970
Directions (11-15): बार- ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्न के उत्तर दीजिए।
नीचे दिए गए बार-ग्राफ में छह अलग अलग शहरों में पार्क जाने वाले कुल व्यक्तियों में से पुरुषों का प्रतिशत दर्शाया गया है।

Q11. यदि शहर C में पार्क जाने वाली कुल जनसंख्या 75,000 है, तो शहर C में पार्क जाने वाली कुल महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 44,000
(b) 62,480
(c) 48,500
(d) 56,250
(e) 52,800

Q13. यदि शहर F में कुल जनसंख्या 21000 है, जिसमें से 60% पार्क जाते हैं। तो शहर F में पार्क जाने वाली कुल पुरुष जनसंख्या शहर, A में पार्क जाने वाली कुल पुरुष जनसंख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है। शहर A में पार्क जाने वाली कुल जनसंख्या, शहर F में पार्क जाने वाली कुल जनसंख्या से 50% अधिक है? (a) 12,480
(b) 16,550
(c) 13,860
(d) 14,575
(e) 18,000
Q14. यदि शहर B में पार्क जाने वाले कुल पुरुष 4400 है और शहर F में पार्क जाने वाले कुल पुरुष, शहर B में पार्क जाने वाले कुल पुरुषों का 50% है। शहर B में पार्क जाने वाले पुरुष, शहर F में पार्क के कुल आगंतुक से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 20%
(b) 25%
(c) ![]()
(d) 35%
(e) 47%
Q15. यदि शहर E और A में एकसाथ पार्क जाने वाले कुल पुरुष 39000 है और शहर E में पार्क जाने वाले कुल पुरुष, A से 60% अधिक है, तो शहर E में पार्क जाने वाली कुल महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 120,000
(b) 76,000
(c) 132,000
(d) 144,000
(e) 84,830
Solutions




Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material




IBPS PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13th...


