
TOPIC: Data Interpretation

Q2. नेहरू स्टेडियम में बेची गई कुल A2 टिकट, रायपुर स्टेडियम में बेची गई A3 टिकटों से कितना कम है?
(a) 220
(b) 240
(c) 260
(d) 280
(e) 300
Q3. इडन और कलूर स्टेडियम में मिलाकर बेची गई कुल A3 टिकट का पटेल और इडन स्टेडियम में बेची गई कुल A2 टिकटों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 20 :23
(d) 23 : 20
(e) 8 : 9
Q4. सभी पांच स्टेडियमों में मिलाकर बेचीं गई कुल A1 टिकटों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 514
(b) 490
(c) 470
(d) 450
(e) 430
Q5. नेहरू स्टेडियम में बेची गई A1 और A2 टिकट, रायपुर स्टेडियम में बेची गई A1 और A2 टिकटों से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 36%
(b) 64%
(c) 56.25%
(d) 43.75%
(e) 28%

Q7. सोमवार के अतरिक्त सभी दिनों में कार B की गति के मान का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 43
(b) 41
(c) 39
(d) 37
(e) 35
Q8. रविवार को कार ‘A’ लखनऊ से पूर्वाहन 10:00 बजे दिल्ली पहुंचने के लिए यात्रा आरंभ करती है जबकि उसी समय रविवार को कार ‘B’ दिल्ली से लखनऊ पहुंचने के लिए यात्रा आरंभ करती है। यदि दिल्ली और लखनऊ के बीच की दूरी 170 किमी है, तो दोनों कारें एक-दूसरे को किस समय पार करेंगी? (रविवार को कार ‘A’ और कार ‘B’ की गति क्रमशः सोमवार के समान है)
(a) 6:30 अपराह्न्
(b) 4:30 अपराह्न्
(c) 3:30 अपराह्न्
(d) 2:00 अपराह्न्
(e) 12:30 अपराह्न्
Q9. बृहस्पतिवार को कार ‘A’ की गति का शुक्रवार को कार A की गति से अनुपात ज्ञात किजिए।
(a) 4 : 5
(b) 10 : 9
(c) 9 : 10
(d) 5 : 4
(e) 1 : 2
Q10. दी गई दूरी को तय करने के लिए कार ‘A’ बुधवार को यात्रा आरंभ करती है लेकिन आधी दूरी तय करने के बाद, कार ‘A’ की गति में x% की वृद्धि होती है, जिसमें वह शेष दूरी को निर्धारित समय से आधे घंटे कम के समय में तय कर लेती है। ‘x’ का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 40
(b) 20
(c) 25
(d) 30
(e) 50
Solutions








IBPS PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13th...


