Directions (1-5): निम्न तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें।
नीचे दी गई तालिका एक महीने में पांच अलग-अलग विक्रेताओं द्वारा 3 अलग-अलग प्रकाशनों की बेची गई पुस्तकों का प्रतिशत दर्शाती है।
नोट: पुस्तकें केवल तीन प्रकाशनों द्वारा बेची गयी हैं।
Q1. XY और YZ प्रकाशन की मिलाकर विक्रेता B द्वारा बेची गयी पुस्तकें, Adda और YZ प्रकाशन की मिलाकर E द्वारा बेची गयी पुस्तकों से कितनी अधिक/कम हैं?
(a) 360
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 380
(d) 420
(e) 460
Q2. Adda और XY की मिलाकर विक्रेता C द्वारा बेचीं गयी पुस्तकें, विक्रेता D द्वारा बेचीं गयी कुल पुस्तकों का कितने प्रतिशत हैं?
(a) 100%
(b) 80%
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 150%
(e) 120%
Q3. Adda प्रकाशन की सभी विक्रेताओं द्वारा बेचीं गयी पुस्तकों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 392
(b) 386
(c) 406
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 414
Q4. यदि विक्रेता C द्वारा बेची गई Adda प्रकाशन की प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 250 रूपये है और विक्रेता D द्वारा बेची गई XY प्रकाशन की प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 220 रुपये है। तो C द्वारा Adda प्रकाशन की बेची गयी पुस्तकों और D द्वारा XY प्रकाशन की बेची गयी पुस्तकों के विक्रय मूल्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 4500
(b) Rs. 2900
(c) Rs. 3600
(d) Rs. 3100
(e) Rs. 4200
Q5. यदि विक्रेता E द्वारा बेची गयी प्रत्येक पुस्तक पर 44 रुपये का लाभ प्राप्त होता है। तो विक्रेता E द्वारा बेची गयी प्रत्येक पुस्तक का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये? (दिया गया है कि प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 264 रूपये है।)
(a) 22%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 15%
(e) 30%
Directions (6-10): नीचे दी गई तालिका में दो कंपनियों P और Q की गेंदों का वितरण दिखाया गया है, जो पांच अलग-अलग विक्रेताओं द्वारा बेची गई हैं। कुछ गेंदें वनडे मैचों के लिए हैं और शेष टेस्ट मैचों के लिए हैं। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।
Q6. V द्वारा कम्पनी ‘P’ की टेस्ट मैच की गेंदों की कुल संख्या, X द्वारा कम्पनी ‘Q’ की ODI मैच की गेंदों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 35%
(b) 37.5%
(c) 40%
(d) 45%
(e) 50%
Q7. Y और Z द्वारा एक साथ कम्पनी ‘Q’ की बेचीं गयी कुल गेंदें, X और Y द्वारा एक साथ कम्पनी ‘P’ की बेचीं गयी कुल गेंदों से कितनी अधिक हैं?
(a) 900
(b) 850
(c) 800
(d) 750
(e) 700
Q8. U, V और X द्वारा मिलाकर कम्पनी P की ODI गेंदों की औसत संख्या, Y और Z द्वारा मिलाकर कम्पनी P की ODI गेंदों की औसत संख्या से कितनी अधिक हैं?
(a) 200
(b) 225
(c) 250
(d) 300
(e) 35
Q10. U और V द्वारा कम्पनी ‘Q’ की बेचीं गयीं गेंदों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 12,760
(b) 11,420
(c) 10,290
(d) 11,920
(e) 11,240
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए नीचे दिए गए पाई चार्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
पाई चार्ट विभिन्न वेब सीरीज़ देखने वाले लोगों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। गौर कीजिए कि लोग पाई चार्ट में उल्लिखित वेब सीरीज़ के अलावा और कोई वेब सीरीज़ नहीं देखते हैं।
Q11. सूट्स देखने वाले पुरुष का महिला से अनुपात 23:17 है और फ्रेंड्स देखने वाले लोगों की संख्या शेरलॉक होम्स देखने वाले लोगों की तुलना में 40000 कम है। सूट्स देखने वाले कुल पुरुष और सूट्स देखने वाली कुल महिला के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 16000
(b) 24000
(c) 28000
(d) 30000
(e) 36000
Q12. फ्रेंड्स देखने वाले 30% लोग शेरलॉक होम्स भी देखते हैं तथा फ्रेंड्स और शेरलॉक होम्स दोनों देखने वाली महिलाओं की संख्या 16000 है। तो वाइकिंग्स देखने वाले पुरुष का महिला से अनुपात ज्ञात कीजिए, यदि वाइकिंग्स देखने वाले पुरुषों की संख्या 32000 है। (फ्रेंड्स और शेरलॉक होम्स दोनों देखने वाले पुरुष का महिला से अनुपात 7:8) है?
(a) 12 : 11
(b) 4 : 3
(c) 8 : 7
(d) 1 : 2
(e) 9 : 7
Q13. फ्रेंड्स, सूट्स और शेरलॉक होम्स देखने वाले लोगों का औसत 20000 है। गेम ऑफ थ्रोन्स और वाइकिंग्स देखने वाले पुरुष का महिला से अनुपात क्रमशः 13: 7 और 5: 7 है। वाइकिंग्स देखने वाले पुरुषों की संख्या और गेम ऑफ थ्रोन्स देखने वाली महिलाओं की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 4800
(b) 9800
(c) 5000
(d) 11200
(e) 13200
Q14. गेम ऑफ थ्रोन्स वेब सीरीज़ देखने वाले लोगों का केंद्रीय कोण (डिग्री में) ज्ञात कीजिए।
(a) 121.2
(b) 100.8
(c) 112.9
(d) 105.5
(e) 116.2
Solutions;