Latest Hindi Banking jobs   »   RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q6. शब्द “IMPEACH” से एक ऐसा शब्द बनाने की प्रायिकता कितनी है जिसमें सभी स्वर एकसाथ हों?
(a) 8/35
(b)  1/7 
(c) 3/35
(d) 17/35
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक गोले को पिघलाकर एक ठोस बेलन में ढाला जाता है। यदि दोनों ठोसों की त्रिज्या बराबर है, तो गोले के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल का बेलन के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 2 : 3
(b) 4 : 3
(c) 3 : 7
(d) 6 : 7
(e) 7 : 6
Q8. एक निश्चित दूरी ‘D’ तय करने के लिए, धीमी गति वाली ट्रेन तेज़ गति वाली ट्रेन से 4 घंटों से अधिक समय लेती है। यदि धीमी गति वाली ट्रेन की गति तेज़ गति वाली ट्रेन से 40% कम है, तो समान दूरी ‘D’ तय करने के लिए धीमी गति वाली ट्रेन द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।   
 (a) 6 घंटे
(b) 8 घंटे
(c) 10 घंटे
(d) 12 घंटे
(e) 5 घंटे
Q9. 5 वर्ष पहले, अंकुर की आयु उस समय की अरुण की आयु का 3 गुना है। 5 वर्ष बाद की अरुण की आयु और 5 वर्ष पहले की अजय की आयु का अनुपात 3:5 है। यदि अजय और अंकुर की आयु के मध्य अंतर 10 वर्ष है (अजय, अंकुर से छोटा है), तो अरुण की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।   
 (a) 20 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 25 वर्ष
Q10.एक पुस्तक के 70 पृष्ठों की छपाई पर, उत्पादक की लागत 1 रु है। यदि पुस्तक को 20% की छुट पर बेचा जाता है, तो उत्पादक को 250% का लाभ होता है। यदि छुट प्रतिशत में 10% की वृद्धि होती है, तो वह 35रु कम अर्जित है। पुस्तक के पृष्ठों की संख्या ज्ञात कीजिए।     
(a) 5600
(b) 4200
(c) 6300
(d) 10500
(e) 7000

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Directions (16-20): दिए गए प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

एक व्यक्ति के पास 12000 रु. हैं। वह उस राशि के 40% को 10 % की दर से साधारण ब्याज पर तथा शेष राशि को ब्याज की समान दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर प्रत्येक पर 2 वर्षों के लिए निवेश करता हैं। 

दोनों योजनाओं से प्राप्त ब्याज से वह एक घड़ी खरीदता है, जिसकी कीमत में प्रत्येक वर्ष 16 ⅔% की कमी होती है। चक्रवृद्धि ब्याज से प्राप्त मूलधन से वह एक साइकिल खरीदता है जिसे वह एक वर्ष बाद 1500 रूपए के लाभ से बेच देता है तथा साधारण ब्याज से प्राप्त मूलधन से वह एक फोन खरीदता है, जो एक वर्ष बाद ख़राब हो जाता है  वह इसे 25% की हानि पर बेच देता है। 


Q16.दो वर्ष बाद घड़ी का मूल्य( रु. में) क्या है? 

(a) 1212.67

(b) 1456.67

(c) 1716.67

(d) 1981.33

(e) 1823.67


Q17.यदि व्यक्ति 2 वर्ष बाद साइकिल को 1800 रु. के लाभ पर बेचता है, तो इसका लाभ प्रतिशत क्या होगा?

(a) 20%

(b) 25%

(c) 16%

(d) 36%

(e) 40%


Q18. एक वर्ष बाद साइकिल और फ़ोन को बेचने पर प्राप्त कुल लाभ या हानि प्रतिशत क्या है?

(a) 2%

(b) 2.4%

(c) 3%

(d) 2.5%

(e) इनमें से कोई नहीं  


Q19.साइकिल को बेचकर प्राप्त होने वाली राशि को व्यक्ति अपने भाई और बहन में 1 : 2 के अनुपात में बाँट देता है। उसकी बहन द्वारा प्राप्त होने वाली राशि( रु. में) ज्ञात कीजिए? 

(a) 2700

(b) 3100

(c) 2900

(d) 6200

(e) 5800


Q20.यदि आरंभिक कुल राशि को चक्रवृद्धि ब्याज की योजना पर समान अवधि तथा ब्याज की समान दर पर निवेश किया जाता है, तो पिछली योजना से वह कितना अधिक ब्याज (रु. में) प्राप्त करेगा? 

(a) 48

(b) 72

(c) 24

(d) 40

(e) 36

Solutions:

                                                  

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation | Latest Hindi Banking jobs_8.1

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation | Latest Hindi Banking jobs_9.1

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation | Latest Hindi Banking jobs_10.1

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation | Latest Hindi Banking jobs_11.1

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation | Latest Hindi Banking jobs_12.1

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 15 मई, 2021 – Approximation | Latest Hindi Banking jobs_14.1