Directions (16-20): दिए गए प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक व्यक्ति के पास 12000 रु. हैं। वह उस राशि के 40% को 10 % की दर से साधारण ब्याज पर तथा शेष राशि को ब्याज की समान दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर प्रत्येक पर 2 वर्षों के लिए निवेश करता हैं।
दोनों योजनाओं से प्राप्त ब्याज से वह एक घड़ी खरीदता है, जिसकी कीमत में प्रत्येक वर्ष 16 ⅔% की कमी होती है। चक्रवृद्धि ब्याज से प्राप्त मूलधन से वह एक साइकिल खरीदता है जिसे वह एक वर्ष बाद 1500 रूपए के लाभ से बेच देता है तथा साधारण ब्याज से प्राप्त मूलधन से वह एक फोन खरीदता है, जो एक वर्ष बाद ख़राब हो जाता है वह इसे 25% की हानि पर बेच देता है।
Q16.दो वर्ष बाद घड़ी का मूल्य( रु. में) क्या है?
(a) 1212.67
(b) 1456.67
(c) 1716.67
(d) 1981.33
(e) 1823.67
Q17.यदि व्यक्ति 2 वर्ष बाद साइकिल को 1800 रु. के लाभ पर बेचता है, तो इसका लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 16%
(d) 36%
(e) 40%
Q18. एक वर्ष बाद साइकिल और फ़ोन को बेचने पर प्राप्त कुल लाभ या हानि प्रतिशत क्या है?
(a) 2%
(b) 2.4%
(c) 3%
(d) 2.5%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q19.साइकिल को बेचकर प्राप्त होने वाली राशि को व्यक्ति अपने भाई और बहन में 1 : 2 के अनुपात में बाँट देता है। उसकी बहन द्वारा प्राप्त होने वाली राशि( रु. में) ज्ञात कीजिए?
(a) 2700
(b) 3100
(c) 2900
(d) 6200
(e) 5800
Q20.यदि आरंभिक कुल राशि को चक्रवृद्धि ब्याज की योजना पर समान अवधि तथा ब्याज की समान दर पर निवेश किया जाता है, तो पिछली योजना से वह कितना अधिक ब्याज (रु. में) प्राप्त करेगा?
(a) 48
(b) 72
(c) 24
(d) 40
(e) 36
Practice More Questions of Quantitative Aptitude for Competitive Exams:
Solutions:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material