TOPIC: Arithmetic
Q1. एचआर विभाग में 12 पुरुष और 10 महिलाएं हैं। प्रत्येक पुरुष और प्रत्येक महिला का औसत भार क्रमशः 50 किग्रा और 45 किग्रा है। यदि सभी कर्मचारियों और एक प्रबंधक जिसका भार ______ किग्रा है, के भार का योग 1110 किग्रा है, तो रिक्त स्थान के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 70
(b) 55
(c) 50
(d) 60
(e) 80
Q2. X और Y एक साथ कार्य करते हुए और Z और X एक साथ कार्य करते हुए एक कार्य को क्रमशः 12 दिनों और 18 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि Z अकेले उसी कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकता है, तो Y और Z मिलकर कार्य का 50% भाग ______ दिनों में समाप्त कर सकते हैं, तो रिक्त स्थान के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 2
(b) 5
(c) 2.5
(d) 6
(e) 4.5
Q3. 3200 रुपये जब T वर्षों के लिए 10% प्रति वर्ष के साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है तो 2560 रुपये का ब्याज मिलता है। यदि 2500 रुपये वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 20% प्रति वर्ष (T-6) वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया जाता है, तो चक्रवृद्धि ब्याज रुपये, _________ है। रिक्त स्थान के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 1500
(b) 1250
(c) 1420
(d) 1100
(e) 1080
Q4. एक जार में 120 लीटर शराब और पानी का मिश्रण क्रमश: 7:3 के अनुपात में है। यदि मिश्रण में ______ लीटर पानी मिलाया जाता है, तो परिणामी मिश्रण में पानी का शराब से अनुपात क्रमशः 8:7 हो जाता है। रिक्त स्थान के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 60
(b) 68
(c) 70
(d) 54
(e) 50
Q5. एक रेलगाड़ी _______ मीटर लम्बे पुल को 14 सेकंड में पार करती है जबकि यह प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति को 9 सेकंड में पार कर सकती है। यदि ट्रेन की गति 144 किमी/घंटा है, तो रिक्त स्थान के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 180
(b) 200
(c) 240
(d) 250
(e) 100
Q6. यदि Q 2500 रुपये योजना A में निवेश करता है, जो 2 वर्ष के लिए 15% साधारण ब्याज प्रदान करती है और 2800 रुपये योजना B में निवेश करता है जो 2 वर्ष के लिए 10% चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करती है, तो योजना A और योजना B से अर्जित ब्याज के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 168 रुपये
(b) 162 रुपये
(c) 154 रुपये
(d) 148 रुपये
(e) 172 रुपये
Q7. एक दुकानदार एक वस्तु को 1995 रुपये में खरीदता है और उस वस्तु को ले जाने के लिए 505 रुपये खर्च करता है। दुकानदार उस वस्तु की कीमत को क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है। यदि वह अंकित मूल्य पर 15% की छूट देता है, तो दुकानदार द्वारा अर्जित लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) 50 रुपये
(b) 60 रुपये
(c) 20 रुपये
(d) 55 रुपये
(e) 75 रुपये
Q8. 45 लीटर मिश्रण G और 70 लीटर मिश्रण Z में दूध और पानी क्रमशः 3:2 और 5:2 के अनुपात में है। यदि मिश्रण G और Z को एक साथ मिलाया जाता है, तो परिणामी मिश्रण में पानी की मात्रा का दूध की मात्रा से अनुपात क्या होगा?
(a) 38/79
(b) 32/77
(c) 39/77
(d) 31/77
(e) 38/77
Q9. यदि एक ट्रेन एक पेड़ को 18 सेकंड में पार करती है और ट्रेन की समान दिशा में 11 मीटर/सेकेंड की गति से दौड़ रहे व्यक्ति को 40 सेकंड में पार करती है, तो ट्रेन की लंबाई ज्ञात कीजिए।
(a) 340 मीटर
(b) 360 मीटर
(c) 380 मीटर
(d) 315 मीटर
(e) 395 मीटर
Q10. एक कक्षा में 60 लड़कियां और 30 लड़के हैं, और कक्षा का कुल औसत भार 482/3 किग्रा है। यदि लड़कों का औसत भार 56 किग्रा है, तो एक लड़के और एक लड़की के औसत भार के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 11 किग्रा
(b) 9 किग्रा
(c) 15 किग्रा
(d) 10 किग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक बर्तन पानी और तेल के मिश्रण से पूरी तरह से भरा हुआ है। यदि मिश्रण में पानी 40% है, तो कितनी मात्रा में मिश्रण (प्रतिशत में) निकाला जाना चाहिए और पूरी तरह से पानी से बदल दिया जाना चाहिए ताकि परिणामी मिश्रण में आधा पानी और आधा तेल हो?
(a) 16⅔%
(b) 33⅓%
(c) 46⅔%
(d) 73⅓%
(e) 86⅔%
Q12. P और Q ने क्रमशः (8000+2x) रुपये और (2000+4x) रुपये का निवेश करके एक व्यवसाय शुरू किया। वर्ष के अंत में, 11000 रुपये के कुल लाभ में से Q का लाभ हिस्सा 5000 रुपये है, P द्वारा निवेश की गई कुल राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 14000 रुपये
(b) 12000 रुपये
(c) 18000 रुपये
(d) 12500 रुपये
(e) 11050 रुपये
Q13. A दो अंकों की सबसे बड़ी विषम संख्या है और B तीन अंकों की सबसे छोटी अभाज्य संख्या है। यदि X, A और B के गुणनफल का इकाई अंक है, तो X का 100/3% का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 3
(b) 5
(c) 9
(d) 12
(e) 1
Q14. 54 किमी प्रति घंटे की गति से यात्रा करने वाली एक ट्रेन, 36 किमी प्रति घंटे की गति से विपरीत दिशा में यात्रा करने वाली दूसरी ट्रेन को 48 सेकंड में पार किया। इसने एक रेलवे प्लेटफॉर्म को भी 100 सेकेंड में पार कर लिया। प्लेटफार्म की लंबाई ज्ञात कीजिए।
(a) 400 मीटर
(b) 600 मीटर
(c) 700 मीटर
(d) 900 मीटर
(e) 500 मीटर
Q15. एक वस्तु को 900 रुपये में बेचने पर एक दुकानदार को 25% की हानि होती है। ज्ञात कीजिए, 20% का लाभ अर्जित करने के लिए उसे वस्तु को किस कीमत पर बेचना चाहिए?
(a) 1200 रुपये
(b) 1320 रुपये
(c) 1180 रुपये
(d) 1440 रुपये
(e) 1560 रुपये
Solutions: