TOPIC: Revision Test
Directions (1-6): नीचे दिया गया बार ग्राफ 5 विभिन्न कंपनियों में 2017 में मोबाइल फोन (‘000) की बिक्री की संख्या और पिछले वर्ष की तुलना में, 2018 में इन मोबाइल फोन की बिक्री में प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिये।
Q1. 2018 में नोकिया और samsung को मिलाकर बेचे गए फोन की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 48400
(b) 43200
(c) 45700
(d) 41900
(e) 47500
Q2. 2017 में बेचे गए एम.आई मोबाइल की संख्या, समान वर्ष में बेचे गए सोनी के फोन की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 20%
(b) 12%
(c) 14%
(d) 30%
(e) 25%
Q3. 2018 में बेचे गए एचटीसी मोबाइल की संख्या, 2017 में बेचे गए सोनी के मोबाइल से कितने अधिक/कम हैं?
(a) 5600 कम
(b) 6600 अधिक
(c) 5600 अधिक
(d) 6600 कम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि 2016 में बेचे गए एम.आई मोबाइल की संख्या, 2017 में बेचे गए एम.आई मोबाइल से 30% कम हैं, तो 2018 में बेचे गए samsung मोबाइल और 2016 में बेचे गए एम.आई मोबाइल के बीच अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 17:12
(b) 67:35
(c) 69:35
(d) 69:37
(e) 19:17
Q5. वर्ष 2018 में बेचे गए एम.आई और एचटीसी मोबाइल की औसत संख्या कितनी है?
(a) 20325
(b) 17325
(c) 18050
(d) 19050
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. पिछले वर्ष की तुलना में, 2018 में एचटीसी और सोनी को मिलाकर मोबाइल की बिक्री में वृद्धि, 2017 में नोकिया मोबाइल की बिक्री का कितना प्रतिशत है?
(a) 45%
(b) 54%
(c) 34%
(d) 44%
(e) 38%
Directions (7-12): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आना चाहिए-
Directions (13-15): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल करें और उत्तर देना है
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material