Directions (1-5): नीचे दिए गए पाई-चार्ट में पांच अलग-अलग थिएटर में फिल्म देखने जाने वाले व्यक्तियों की संख्या दर्शायी गई है। आंकड़ो का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q1. यदि फिल्म देखने के लिए पीवीआर थिएटर जाने वाले पुरुषों और महिलाओं का अनुपात 4: 7 है, तो फिल्म देखने के लिए पीवीआर थिएटर जाने वाले पुरुषों की संख्या का महिलाओं की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 448
(b) 784
(c) 224
(d) 336
(e) 360
Q4. सिनेमा और डीटी थियेटर में एक साथ जाने वाले व्यक्तियों तथा लाइव और इनोक्स थियेटर में एक साथ जाने वाले व्यक्तियों के मध्य कितना अंतर है?
(a) 462
(b) 484
(c) 506
(d) 352
(e) 528
Directions (6-10): दी गई तालिका में पांच विक्रेताओं द्वारा बेचे गए लैपटॉप की संख्या और बेचे गए एच.पी. के लैपटॉप का बेचे गए डैल के लैपटॉप से अनुपात दर्शाया गया है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6. A द्वारा बेचे गए एचपी के लैपटॉप, B द्वारा बेचे गए एचपी के लैपटॉप से कितने प्रतिशत कम है ?
(a) 64%
(b) 42%
(c) 36%
(d) 58%
(e) 46%
Q7. B, C और D द्वारा मिलकर बेचे गए डैल के लैपटॉपों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1645
(b) 1625
(c) 1735
(d) 1890
(e) 1675
Q8. ‘C’ द्वारा बेचे गए एच.पी. के लैपटॉप का ‘E’ द्वारा बेचे गए एचपी के लैपटॉप से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 56 : 65
(b) 65 : 56
(c) 52 : 45
(d) 45 : 52
(e) 13 : 9
Q9. ‘D’ और ‘E’ द्वारा मिलाकर बेचे गए डैल लैपटॉप, ‘B’ और ‘C’ द्वारा मिलाकर बेचे गए डैल लैपटॉप से कितने अधिक हैं?
(a) 3425
(b) 3385
(c) 3345
(d) 3455
(e) 3485
Directions (11– 15): तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
तालिका छह अलग-अलग शहरों की कुल जनसँख्या और साक्षर का निरक्षर जनसँख्या से अनुपात और साथ ही प्रत्येक शहर में साक्षर जनसँख्या में से स्नातकों का प्रतिशत दर्शाती है।
Q11.शहर B और D की मिलाकर स्नातक जनसंख्या, शहर A और E की मिलाकर स्नातक जनसंख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक / कम है?
(a) 54%
(b) 50%
(c) 47%
(d) 42%
(e) 37%
Q12. शहर C की साक्षर जनसंख्या जो स्नातक नहीं हैं, शहर D और E की मिलाकर औसत स्नातक जनसंख्या से कितनी अधिक है?
(a) 40020
(b) 4020
(c) 4200
(d) 4420
(e) 40040
Q13. यदि शहर B में निरक्षर पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 3: 5 है और शहर D में स्नातक पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 2: 3 है। तो शहर B में कुल निरक्षर पुरुषों और शहर D में स्नातक महिलाओं का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 23 : 7
(b) 8 : 25
(c) 75 : 16
(d) 21 : 8
(e) 25 : 8
Q14. शहर D की निरक्षर जनसंख्या, शहर ‘C’ की निरक्षर जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 25%
(b) 37.5%
(c) 40%
(d) 50%
(e) 62.5%
Q15. शहरों A और B की मिलाकर साक्षर जनसंख्या, शहर D की उस जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत है जो स्नातक नहीं हैं?
(a) 82%
(b) 72%
(c) 93%
(d) 79%
(e) 89%
Solutions