Directions (1-5): नीचे दिया गया पाई-चार्ट छह अलग-अलग महीनों में संदीप की कुल आय का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. जनवरी और अप्रैल के महीने में मिलाकर संदीप की आय, मार्च और जून के महीने में मिलाकर संदीप की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 50%
(e) 70%
Q2. संदीप की मई और जून में मिलाकर आय, फरवरी और मार्च में मिलाकर संदीप की आय से कितनी अधिक है? (रुपये में)
(a) 1500
(b) 1800
(c) 1200
(d) 2400
(e) 2700
Q3. पिछले महीने की तुलना में कौन सा महीना आय में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है?
(a) फरवरी
(b) मार्च
(c) अप्रैल
(d) मई
(e) दोनों (b)और (c)
Q4. मार्च और अप्रैल के महीने में मिलाकर आय कुल का कितना केंद्रीय कोण बनाती है?
(a) 115.2°
(b) 158.4°
(c) 144°
(d) 100.8°
(e) 129.6°
Q5. दिए गए छह महीनों में से शुरुआती चार महीनों में संदीप की औसत आय दिए गए छह महीनों में संदीप की पिछले चार महीनों की औसत आय से कितनी कम है? (रुपये में)
(a) 300
(b) 600
(c) 900
(d) 1200
(e) 1500
Directions (6-10):-दिया गया लाइन ग्राफ पांच अलग-अलग दिनों में तीन अलग-अलग विक्रेताओं A,B और C द्वारा बेचे गए आमों की संख्या को दर्शाता है। लाइन ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6.सभी पांच दिनों में A द्वारा बेचे गए आमों की औसत संख्या और सभी पांच दिनों में विक्रेता C द्वारा बेचे गए आमों की औसत संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 20
(b) 50
(c) 40
(d) 30
(e) 45
Q7.A और B द्वारा सोमवार और मंगलवार को मिलाकर बेचे गए आमों का B और C द्वारा बुधवार और शुक्रवार को मिलाकर बेचे गए आमों से क्रमश: अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)55:47
(b) 58:49
(c) 47:55
(d) 49:58
(e) 47:57
Q8.विक्रेता B और C द्वारा शुक्रवार को बेचे गए आमों की कुल संख्या विक्रेता A, B और C द्वारा सोमवार को बेचे गए आमों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 70%
(b) 65%
(c) 60%
(d) 55%
(e) 75%
Q9.सभी दिनों में मिलाकर विक्रेता B द्वारा बेचे गए आमों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 294
(b) 300
(c) 325
(d) 280
(e) 275
Q10.विक्रेता B और C द्वारा सोमवार को बेचे गए कुल आम, विक्रेता B और C द्वारा गुरुवार को बेचे गए कुल आमों से कितने अधिक/कम हैं?
(a) 140
(b) 100
(c) 120
(d) 110
(e) 150
Directions (11-15): निम्नलिखित तालिका में दो अलग-अलग दुकानों अर्थात स्टोर A और स्टोर B द्वारा बेची गई वस्तुओं का विवरण दिया गया है और उनमें से महिलाओं द्वारा खरीदी गई वस्तुओं की संख्या का प्रतिशत दिया गया है।
Q12.मंगलवार और बुधवार को पुरुषों द्वारा स्टोर A से खरीदी गई वस्तुओं की कुल संख्या का गुरुवार और शुक्रवार को स्टोर B से महिलाओं द्वारा खरीदी गई वस्तुओं की कुल संख्या के बीच संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 45:73
(b) 41:71
(c) 73:41
(d) 71:41
(e) 37:71
Q13. सभी दिए गए दिनों में पुरुषों द्वारा स्टोर B से खरीदी गई वस्तुओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 936
(b)832
(c) 912
(d) 852
(e) 882
Q14.स्टोर A से गुरुवार और शुक्रवार को मिलाकर खरीदी गई कुल वस्तुएँ, स्टोर B से बुधवार और गुरुवार को मिलाकर खरीदी गई कुल वस्तुओं का कितना प्रतिशत है?
(a) 125%
(b) 100%
(c) 120%
(d) 140%
(e) 80%
Q15. यदि शनिवार को स्टोर A और स्टोर B से खरीदी गई कुल वस्तुएं बुधवार को स्टोर A और B द्वारा बेची गई कुल वस्तुओं की तुलना में क्रमश: 20% अधिक और 30% अधिक हैं, तो शनिवार को स्टोर A और स्टोर B से मिलाकर खरीदी गई वस्तुओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 828
(b) 753
(c) 783
(d) 807
(e) 823
Solutions: