Directions (1-5):- दिए गए बार ग्राफ में नोकिया और सैमसंग द्वारा 4 वर्षों में मोबाइल फोन के उत्पादन को दर्शाया गया है। आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. सभी वर्षों में सैमसंग के कितने मोबाइल फोन का उत्पादन किया गया है?
(a)10800
(b) 11600
(c) 11400
(d) 11000
(e)11200
Q2. 2016 और 2017 में एक साथ उत्पादित नोकिया मोबाइल, 2018 और 2019 में उत्पादित सैमसंग मोबाइल से कितने अधिक हैं?
(a)800
(b) 100
(c) 400
(d) 300
(e)200
Q3. 2018 में उत्पादित सैमसंग मोबाइल, 2019 में उत्पादित नोकिया मोबाइल का कितना प्रतिशत है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 60%
(c) 75%
(d) 66⅔%
(e) 68⅔%
Q4. 2016, 2017 और 2018 में मिलाकर उत्पादित नोकिया मोबाइलों का 2016, 2017 और 2019 में मिलाकर उत्पादित सैमसंग मोबाइलों से अनुपात कितना है?
(a) 83:96
(b) 35:32
(c) 83:86
(d) 96:83
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. पिछले वर्ष की तुलना में किस वर्ष उत्पादन में वृद्धि अधिकतम थी और किस कंपनी के लिए?
(a) नोकिया, 2017
(b) नोकिया, 2018
(c) सैमसंग, 2019
(d) नोकिया, 2019
(e) सैमसंग, 2017
Directions (6-10):- निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा।-
Directions (11-15):- निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आएगा। (सटीक मान की गणना करना अपेक्षित नहीं है)
Q11. 40.02% of 601 – 249.97 = ? – 69.98% of 910
(a) 607
(b) 627
(c) 637
(d) 617
(e) 647
Q12. 42001÷60×29.95= ? ×41.99
(a) 540
(b) 520
(c) 500
(d) 460
(e) 480
Q13. (42.02)²+(6.98)²-(27.02)²=(33.01)²-?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) 5
Solutions