Directions (1-5) : निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर क्या लगभग मान क्या आना चाहिए? (आपको सटीक मान ज्ञात करने की आवश्यकता नहीं है.)
Q1. 324.98 का 15.9% –199.89 का 20.9% = ?
(a) 10
(b) 5
(c) 15
(d) 3
(e) 21
Q2. 3058 ÷ 27 × 3 = ?
(a) 360
(b) 348
(c) 340
(d) 330
(e) 321
Q3. (3.58)^2×(1.75)^2=?
(a) 43
(b) 40
(c) 35
(d) 45
(e) 26
Q4. √5183.98÷√36= ?
(a) 21
(b) 6
(c) 12
(d) 18
(e) 26
Q5. 48.01×34.9÷2.95= ?
(a) 576
(b) 591
(c) 564
(d) 553
(e) 560
Q6. शमिता पहले वर्ष में साधारण ब्याज की 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर पर एक राशि लेती है और प्रतिवर्ष यह दर 1.5 प्रतिशत प्रतिवश से बढती है. यदि वह 3 वर्ष के अंत में ब्याज के रूप में 8,190रु का भुगतान करती है, तो उधार ली गई राशि कितनी थी?
(a) 36000रु
(b) 36400रु
(c) 36800रु
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा भिन्न घटते क्रम में है?
(a) 5/12,2/7,3/11,2/9,1/5
(b) 2/7,2/9,3/11,1/5,5/12
(c) 1/5,2/9,3/11,2/7,5/12
(d) 5/12,3/11,2/7,2/9,1/5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. शब्द ‘AWARE’ को कितने विभिन्न तरीको को व्यवस्थित किया जा सकता है?
(a) 150
(b) 120
(c) 40
(d) 60
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एषा एक कार्य को 16 दिन में पूरा कर सकती है. अमिता उसी कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकती है. यदि दोनों एक साथ कार्य करती है तो वे उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकती हैं?
(a) 6 दिन
(b) 4 2/5 दिन
(c) 5 1/3 दिन
(d) 12 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 5 संख्याओं की औसत 65 है. पहली दो संख्याओं की औसत 81 है और अंतिम दो संख्याओं की औसत 38 है. तीसरी संख्या क्या है?
(a) 63
(b) 87
(c) 99
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:-
Q11. सोमवार और शनिवार को रवि द्वारा लेन-देन किए गए ग्राहकों की संख्या शनिवार को रोहित द्वारा किए गए ग्राहकों के कितने प्रतिशत है (लगभग)?
(a) 125% (b) 115% (c) 112%
(d) 110% (e) 120
Q12. रोहित द्वारा पूरे सप्ताह के दौरान किये गए ग्राहकों का औसत प्रतिशत रवि के औसत प्रतिशत से लगभग कितने % अधिक या कम है?
(a) 5% (b) 3% (c) 4%
(d) 6% (e) 7%
Q13.रवि किस दिन सबसे कम ग्राहक करता है?
(a) मंगलवार और शुक्रवार दोनों
(b) बुधवार
(c) शुक्रवार
(d) दोनों मंगलवार और रविवार
(e) मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार
Q14.सोमवार और वीरवार को एकसाथ रवि द्वारा किये गए ग्राहकों का रोहित द्वारा बुधवार और सोमवार को किये गए ग्राहकों से कितना अनुपात है?
(a) 110 : 81 (b) 125 : 66
(c) 277 : 111 (d) 253: 123
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15.रोहित द्वारा रविवार को किये गए ग्राहकों की संख्या उसके द्वारा मंगलवार और वीरवार को किये गए ग्राहकों की संख्या के कितने प्रतिशत है?
(a) 401% (b) 351% (c) 385%
(d) 390% (e) 410 %