Q1. दूध और पानी को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए ताकि इससे प्राप्त मिश्रण को इसके लागत मूल्य पर बेचने पर 11 1/9% का लाभ प्राप्त हो?
(b) 8 : 1
(c) 9 : 1
(d) 4 : 9
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. एक बर्तन में, दूध और पानी का अनुपात 4: 1 है. एक अन्य बर्तन में, दूध और पानी का अनुपात 7: 4 है. एक नया मिश्रण बनाने के लिए जिसमें दूध और पानी का अनुपात 41:14 हो, इस दोनों मिश्रण को किस अनुपात में मिलाना जाना चाहिए?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 1
(c) 4 : 3
(d) 5 : 2
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. शराब और पानी के 40 लीटर मिश्रण में, शराब और पानी का अनुपात 5: 3 है. यदि इस मिश्रण का 20% निकाला जाता है और समान मात्रा में पानी मिलाया जाता है तो अंतिम मिश्रण में शराब और पानी का अनुपात कितना होगा?
(a) 5 : 2
(b) 3 : 1
(c) 4 : 1
(d) 3 : 2
(e) 1 : 1
Q4. 18 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत वाले चावल की कितनी मात्रा को 26 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत वाले 45 किलो चावल के साथ मिलाया जाना चाहिए कि मिश्रण को 25.2 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने पर 5% का लाभ प्राप्त हो?
(a) 30 किलोग्राम
(b) 25 किलोग्राम
(c) 20 किलोग्राम
(d) 15 किलोग्राम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. तीन प्रकार के तीन प्रकार के चावल को जिनका मूल्य क्रमश; 5.20 रुपये 5.70 रुपये और 6.40 रुपये प्रति किलो है,किस अनुपात में मिलाया जाता है कि इस मिश्रण को 6.72 रूपये प्रति किलो रुपये की दर से बेचने पर 20% का लाभ प्राप्त होता है?
(a) 2 : 8 : 1
(b) 3 : 6 : 4
(c) 5 : 8 : 3
(d) 7 : 5 : 2
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. तीन मित्रों A, B और C ने क्रमशः 10500, 11000 और 12500 की राशि का निवेश करके एक व्यवसाय शुरू किया. 9 महीनों के बाद, B और 6 महीनों के बाद C भी व्यापार छोड़ देता है. वर्ष के अंत में, उन्हें 24500 का कुल लाभ प्राप्त होता है. लाभ में B का हिस्सा ज्ञात करें?
(a) 10500
(b) 9500
(c) 8085
(d) 7750
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7.दो व्यापारी A और B एक व्यवसाय शुरू करते हैं. प्रारंभ में, A 23250 रुपये का निवेश करता है और 4 महीनों के बाद वह 3750 रुपये की राशि वापस निकाल लेता है. B शुरू में कुछ राशि का निवेश करता है और 7 महीने के बाद 3000 रूपये निकाल लेता है. वर्ष के अंत में, यदि कुल लाभ को उनके बीच समान रूप से बांटा जाता है, तो B द्वारा प्रारंभ में निवेश की गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 21000
(b) 22000
(c) 20500
(d) 23500
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. A, B, C एक साथ व्यापार शुरू करते है. A एक वर्ष के लिए 20000 रूपये का निवेश करता है. B पहले 30000 रूपये का निवेश करता है लेकिन 4 महीने बाद वह इसे 40000 रूपये तक बढ़ा देता है. शुरू में, C 40000 रूपये का निवेश करता है लेकिन 9 महीने बाद वह 10000 रूपये निकाल लेता है. वर्ष के अंत में t कुल लाभ 84750 रुपये है. A का हिस्सा ज्ञात करें.
(a) 21500
(b) 19000
(c) 18500
(d) 20000
(e) 18000
Q9. P, Q और R एक साझेदारी में प्रवेश करते है. P एक चौथाई समय के लिए पूंजी का एक चौथाई अग्रिम देता है. Q आधे समय के लिए पूंजी का 1/5 हिस्सा देता है. R शेष पूंजी को पुरे समय के लिए देता है. वह 2280 रुपये का लाभ किस प्रकार विभाजित करेंगे?
(a) 350, 400, 1560
(b) 200, 320, 1760
(c) 400, 500, 1600
(d) 250, 300, 1730
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. A और B 3: 5 के अनुपात में निवेश करते हैं. 6 महीने के बाद, C व्यापार में B के बराबर राशि का निवेश करते हुए शामिल हो जाता है. वर्ष के अंत में उनके लाभ का अनुपात क्या होगा?
(a) 3 : 5 : 2
(b) 3 : 5 : 5
(c) 6 : 10 : 5
(d) 8 : 10 : 5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. एक नाव धारा के अनुकूल चलते हुए 24 किमी की दुरी 4 घंटे में तय करती है, जबकि समान दुरी को धारा के प्रतिकूल तय करते हुए वह 6 घंटे का समय लेती है. स्थिर पानी में नाव की गति कितनी है?
(a) 3.5 कि.मी/घंटा
(b) 5.5 कि कि.मी/घंटा
(c) 6 कि.मी/घंटा
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. एक व्यक्ति स्थिर पानी में 5 किमी/घंटा की गति से तैरता है. यदि धारा की गति 1 किमी/घंटा है तो उसे एक स्थान तक जाने और वापस आने में 75 मिनट का समय लगता है. स्थान से उसकी दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 2.5 किमी
(b) 3 किमी
(c) 4 किमी
(d) 5 किमी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. एक नाव धारा के अनुकूल एक निश्चित दुरी तय करने में धारा के अनुकूल समान दुरी तय करने में लिए गये समय से आधा समय लेती है. स्थिर पानी में नाव की गति और धारा की गति का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 1 : 2
(b) 3 : 1
(c) 2 : 1
(d) 1 : 3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. स्थिर पानी में एक नाव की गति 15 किमी / घंटा है. वह धारा के प्रतिकूल 30 किमी तक जाने में और वापस आने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लेती है. धारा की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 5 कि.मी/घंटा
(b) 8 कि.मी/घंटा
(c) 10 कि.मी/घंटा
(d) 15 कि.मी/घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. एक आदमी धारा के प्रतिकूल एक किलोमीटर की तीन-चौथाई दुरी 45/4 मिनट में तय करता है और 15/2 मिनट में वापस आता है. स्थिर पानी में आदमी की गयी ज्ञात कीजिये?
(a) 2 कि.मी/घंटा
(b) 3 कि.मी/घंटा
(c) 4 कि.मी/घंटा
(d) 5 कि.मी/घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं