Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Questions for IBPS RRB...

Quantitative Aptitude Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam 2017

प्रिय छात्रों,

Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-RRBs-PO-Exam-2017

IBPS परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न

आज हमने कुछ Data Interpretation, Number Series and Arithmetic Questions को शामिल किया. यह Quantitative Aptitude   के प्रश्न है और आपको इसे 20-21 मिनट में हल करने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल रहते हैं, फिर से पूर्ण बल के साथ इसका प्रयास करें. यह  These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS RRB Exam, IBPS PO जैसी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?


Q1. 960,     839,     758,     709,     ? ,     675
(a) 698
(b) 694
(c) 684
(d) 648
(e) 680

Q2. 37,     ? ,     103,     169,     257,     367
(a) 49
(b) 46
(c) 56
(d) 59
(e) 93

Q3. 600,     564,     539,     523,     514,     ?
(a) 500
(b) 520
(c) 510
(d) 540
(e) 515

Q4. 32,     38,     50,     68,     92,     ?
(a) 118
(b) 128
(c) 124
(d) 122
(e) 116

Q5. 800,     400,     200,     100,     50,     ?
(a) 20
(b) 30
(c) 25
(d) 35
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (6-10): दिए गये आलेख पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें.
निम्नलिखित रेखा ग्राफ छह वर्षों के दौरान शहर के A और B के दो निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की संख्या दर्शाता है.

Quantitative Aptitude Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q6. 2013 में निर्वाचन क्षेत्र A और B में मतदान की कुल संख्या और 2011 में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 50
(b) 30
(c) 60
(d) 40
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. 2014 में निर्वाचन क्षेत्र A में मतदान किए गए वोटों का और 2016 में निर्वाचन क्षेत्र B में मतदान किए गए वोटों का अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 3 : 8 
(b) 9 :26
(c) 2 : 3
(d) 1 : 3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. 2015 में निर्वाचन क्षेत्र A और B में मतदान किए गए वोटों की संख्या, 2015 और 2016 में निर्वाचन क्षेत्र B में मतदान किए गए वोटों की संख्या से कितना प्रतिशत कम या अधिक है?
(a) 11 (1/9)%
(b) 9 (1/11)%
(c) 16 (2/3)%
(d) 14 (1/7)%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. यदि 2012 में, निर्वाचन क्षेत्र A में कुल मतदान वोट में से 10% वोट अमान्य है और 2013 में निर्वाचन क्षेत्र B के 5% वोट अमान्य में हैं तो दोनों निर्वाचन क्षेत्र के वैध वोटों का औसत ज्ञात कीजिये. 
(a) 268.5
(b) 267.5
(c) 283.5
(d) 272.5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. दिए गए सभी वर्षों में निर्वाचन क्षेत्र A में वोटों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये. 
(a) 343.33
(b) 333.33
(c) 233.33
(d) 330.33
(e) 353.33
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में, दो समीकरण दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है.

Quantitative Aptitude Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Quantitative Aptitude Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Quantitative Aptitude Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Quantitative Aptitude Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Quantitative Aptitude Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1