Directions (1-5): निम्नलिखित तालिका का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और संबंधित प्रश्नों का उत्तर दें.
वर्ष
|
विभिन्न वर्षों में निर्मित एक कंपनी के मोबाइल फोन की कुल संख्या (लाखों में)
|
अच्छे और खराब मोबाइल का अनुपात
G : B |
2001
|
225
|
13 : 2
|
2002
|
–
|
16 : 3
|
2003
|
325
|
–
|
2004
|
381
|
5 : 1
|
2005
|
423
|
–
|
2006
|
515
|
17 : 3
|
Note: उपरोक्त दी गई तालिका में कुछ डेटा लुप्त हैं. यदि किसी भी प्रश्न में इन लुप्त डेटा की कोई आवश्यकता है, तो उसे ज्ञात करें और फिर आगे बढ़ें.
Q1.वर्ष 2001, 2003 और 2004 में कंपनी द्वारा निर्मित अच्छे मोबाइल फ़ोनों की औसत संख्या कितनी है यदि वर्ष 2003 में कंपनी द्वारा निर्मित कुल मोबाइल की कुल संख्या 273 लाख थी?
(a) 295 लाख
(b) 261.83 लाख
(c) 323.67 लाख
(d) 421.37 लाख
(e) 442.17 लाख
Q2.यदि वर्ष 2001 में खराब मोबाइल वर्ष 2002 में खराब मोबाइल के 200/3% थे, वर्ष 2001 और 2002 में अच्छे मोबाइल की कुल संख्या कितनी है?
(a) 431 लाख
(b) 475 लाख
(c) 435 लाख
(d) 525 लाख
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. यदि वर्ष 2004 और 2005 में अच्छे मोबाइल की कुल संख्या के बीच का अंतर 11.5 लाख था तो वर्ष 2005 में खराब मोबाइल की कुल संख्या कितनी थी?
(a) 94 लाख
(b) 125 लाख
(c) 85 लाख
(d) 98 लाख
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4.वर्ष 2004 में अच्छे मोबाइल फोन की संख्या का वर्ष 2006 में अच्छे मोबाइल फोन की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 1151 : 1751
(b) 1391 : 2153
(c) 127 : 175
(d) 1270 : 1751
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5.वर्ष 2001 में निर्मित खराब मोबाइल फोन की संख्या वर्ष 2003 में निर्मित खराब मोबाइल फ़ोनों की संख्या से कितना प्रतिशत कम या अधिक थे?
(यदि आवश्यक है तो Q1. से प्राप्त लुप्त डेटा का उपयोग करें)
(a) 27% कम
(b) 53% कम
(c) 42% अधिक
(d) 53% अधिक
(e) 42% कम
Q6.एक मशीन का मूल्य प्रत्येक वर्ष उसके पिछले मूल्य की तुलना में 10% की दर से कम हो जाता है. हालांकि, हर दूसरे वर्ष में कुछ रखरखाव कार्य होता है, जिससे उस विशेष वर्ष में, मूल्यह्रास अपने पिछले मूल्य का केवल 5% होता है. यदि चौथे वर्ष के अंत में, मशीन का मूल्य 1,46,205 रुपये है. तो पहले वर्ष की शुरुआत में मशीन का मूल्य ज्ञात करें?
(a) 1,90,000 रुपये
(b) 2,00,000 रुपये
(c), 1,95,000 रुपये
(d) 2,10,000 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7.पिछले वर्ष विश्वविद्यालय की परीक्षा में, राजेश ने अंग्रेजी में 65% और इतिहास में 82% अंक प्राप्त किये. यदि वह समग्र में 78% प्राप्त करना चाहता हुई है तो उसे समाजशास्त्र में 50 अंकों में से (यदि अंग्रेजी और इतिहास प्रत्येक 100 अंक के थे) कम से कम कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे?
(a) 94%
(b) 92%
(c) 98%
(d) 96%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8.A ने B को 20% के लाभ पर एक टेबल बेचा. B ने समान टेबल को C को 75 रूपये में बेचा और 25% का लाभ अर्जित किया. A ने X से किस मूल्य पर टेबल खरीदा था?
(a) 30 रूपये
(b) 40 रूपये
(c) 50 रूपये
(d) 60 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9.एक घड़ी डीलर 600 रूपये प्रति वॉच पर घड़ी बेचता है. हालांकि, उसे क्रमश: 10% और 5% की लगातार दो छुट देनी पड़ती है. हालांकि, वह शुद्ध मूल्य के 5% पर ग्राहक से शुद्ध बिक्री मूल्य पर बिक्री कर प्राप्त कर करता है. किसी ग्राहक को घड़ी खरीदने के लिए उसे कितनी कीमत देनी पड़ेगी?
(a) 539.75 रूपये
(b) 539.65 रूपये
(c) 538.75 रूपये
(d) 538.65 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. एक पालतू पशु दुकान का मालिक समान कीमत पर दो पिल्ले बेचता है. एक पर उसे 20% का लाभ प्राप्त होता है और दूसरे पर उसे 20% की हानि होती है. पुरे लेनदेन में उसका लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 4% का लाभ
(b) न लाभ न हानि
(c) 10% की हानि
(d) 4% की हानि
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15):निम्नलिखित प्रश्नों मे प्रश्न चिह्न(?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए:
Q11. 2¾÷3¾× (125/16)×256=?
(a) 1466 ⅔
(b) 1571 ⅔
(c) 1509
(d) 373 (5/11)
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. 9999 ÷ 99 × 73 + 251 = ?
(a) 6578
(b) 8264
(c) 7624
(d) 5024
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13.
(a) 713/653
(b) 65/71
(c) 121
(d) 851/744
(e) 444/545
Q14. 545 का 36% + 215 का 32%– 1300 का 47% = ?
(a) 643
(b) 346
(c) –411
(d) –346
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15.√1225÷ ∛343× 45% of 760 = ?
(a) 1170
(b) 1730
(c) 1510
(d) 1710
(e) इनमे से कोई नहीं
You may also like to Read:
- Quantitative Questions for upcoming Banking and Insurance Examinations
- Study Notes of Quantitative Aptitude
- Practice More Data Interpretation Questions
- Quantitative Aptitude Section Strategy