प्रिय पाठकों,
Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Mains 2017 |
यदि आप बैंक या बीमा क्षेत्र में किसी नौकरी के इच्छुक हैं, तो Quantitative Aptitude एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करनी चाहिए. इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है.
Q1. शब्द DRASTIC’ के अक्षरों को कितने अलग-अलग तरीके से व्यवस्थित किया जा सकता है कि सभी स्वर हमेशा एक साथ आए?
(a) 720
(b) 360
(c) 1440
(d) 540
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. ALLAHABAD शब्द के अक्षरों को कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है?
(a) 7650
(b) 7560
(c) 6750
(d) 5760
(e) 7660
Q3. 2, 3, 4, 5, 6, 7 अंकों के साथ 2000 और 3000 के बीच की कितनी संख्याएं बनाई जा सकती हैं?( अंकों की पुनरावृत्ति की अनुमति नहीं है)
(a) 42
(b) 210
(c) 336
(d) 440
(e) 120
Q4. एक व्यक्ति अपने 6 दोस्तों को कितने तरीके से निमंत्रण कार्ड भेज सकता है यदि, अगर उसके पास कार्ड वितरित करने के लिए केवल चार व्यक्ति है?
(a) 6⁴
(b) 4⁶
(c) 24
(d) 120
(e) 36
Q5. 11 खिलाड़ियों की एक टीम में से कितने तरीकों से एक कप्तान और एक उप कप्तान का चयन किया जा सकता हैं.?
(a) 10.9
(b) ¹¹C₂
(c) 110
(d) 10.9!
(e) 11.10!
Q6. 6 लड़कों और 4 लड़कियों के एक समूह में से, चार बच्चों का चयन किया जाना है. उन्हें कितने अलग-अलग तरीके से चुना जा सकता है यदि कम से कम एक लड़का उनमे होना चाहिए?
(a) 159
(b) 194
(c) 205
(d) 209
(e) 224
Q7. देबू की अलमारी में 5 नीले मोजे, 4 लाल मोज़े और 3 हरे मोज़े हैं. उसे इन सेट में से 4 मोजो का चयन करना है. वह कितने तरीके से इन चार मोजो का चुनाव कर सकता हैं कि चुने गये मोजो में कम से कम एक नीले रंग का मोजा और एक हरे रंग मोजा हो? (मोजो को जोड़ो में या ना समझे)
(a) 245
(b) 240
(c) 495
(d) 60
(e) 310
Q8. एक बैग में 5 लाल, 4 हरी और 3 काली गेंदे हैं. यदि तीन गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है, तो निकाली गयी गेंदों में से 2 के लाल गेंदों के होने की क्या प्रायिकता है?
(a) 7/22
(b) 10/33
(c) 7/12
(d) 7/11
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. दो बैग दिए गये हैं, जिनमें से एक में 5 लाल और 7 सफेद गेंदें और दुसरे में 3 लाल और 12 सफेद गेंद हैं, और दोनों में से किसी एक बैग मे से एक गेंद को निकाला जाता है. निकाली गयी गेंद के लाल रंग के होने की क्या प्रायिकता है?
(a) 37/120
(b) 30/120
(c) 11/120
(d) 29/120
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. बच्चों के तीन समूहों में क्रमशः 3 लड़कियों और 1 लड़का, 2 लड़कियों और 2 लड़के, और 1 लड़की और 2 लड़के हैं. प्रत्येक समूह से एक बच्चे को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है. तीन चयनित बच्चो में 1 लड़की और 2 लड़कों होने की क्या प्रायिकता है?
(a) 3/8
(b) 1/5
(c) 5/8
(d) 3/5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. एक बैग में 1 से 20 तक चिह्नित 20 गेंदें है. एक गेंद को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है. निकाली गयी गेंद पर 5 या 7 के गुणज की संख्या चिह्नित होने की क्या प्रायिकत है?
(a) 3/10
(b) 7/10
(c) 1/11
(d) 2/3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. 7 पुरुष और 4 महिलाओं के एक समूह में से 6 व्यक्तियों की एक समिति का गठन किया जाना है. समिति में 2 महिलाओं के शामिल होंने की क्या प्रायिकता है?
(a) 5/11
(b) 3/11
(c) 4/11
(d) 2/11
(e) 6/11
Directions (13-14): दो सिक्के उछाले जाते हैं. निम्नलिखित के प्राप्त होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये.
Q13. 2 हेड
(a) 1/3
(b) 2/3
(c) 1/2
(d) 1/4
(e) 3/4
Q14. 1 हेड और 1 टेल
(a) 1/2
(b) 1
(c) 1/3
(d) 2/3
(e) 1/4
Q15. कमल और मोनिका दो रिक्तियों के लिए एक साक्षात्कार में उपस्थित होते है.कमल के चयन की प्रायिकता 1/3 है और मोनिका के चयन की प्रायिकता 1/5 है. उनमें से केवल एक के चयन की प्रायिकता ज्ञात कीजिये?
(a) 2/5
(b) 1/5
(c) 5/9
(d) 2/3
(e) इनमे से कोई नहीं
You may also like to Read: