Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS...

Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS SO Prelims 2017

प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude for IBPS SO Prelims 2017

Quantitative Aptitude Questions for IBPS SO Pre 2017


यहां IBPS SO Prelims 2017 के लिए Quantitative Aptitude हैं.यदि आप बैंक या इंश्योरेंस सेक्टर में नौकरी के लिए लक्षित है तो Quantitative Aptitude एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है. IBPS SO Prelims and IBPS Clerk Mains इन दो सप्ताह में आने वाले हैं. इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है.



Q1. दो घाट नदी किनारे पर स्थित हैं और उनके बीच की दुरी 12 किमी हैं. एक ,मोटरबोट एक घाट से दुसरे घाट पर जाने और वापस आमें 280 घंटे का समय लेती है, वह दूसरे घाट से यात्रियों को लेने में  40 मिनट का समय व्यय करती है. यदि नदी के प्रवाह की गति 4 किमी/घंटा है तो स्थिर पानी में नाव की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 6 किमी/घंटा
(b) 10 किमी/घंटा
(c) 8 किमी/घंटा
(d) 9 किमी/घंटा
(e) 5.8 किमी/घंटा



Q2. एक ट्रेन, जो दिल्ली से अमृतसर के लिए 2.45 अपराहन पर 50 किमी प्रति घंटा की गति से चलती है, 1.35 अपराहन पर 60 किमी प्रति घंटा की गति से अमृतसर से चलने वाली एक अन्य ट्रेन से दिल्ली से कितनी दूरी पर मिलेगी, यदि दोनों शहरों के बीच की दुरी 510 किमी है?
(a) 150 किमी
(b) 170 किमी
(c) 200 किमी
(d) 210 किमी
(e) 180 किमी


Q3. एक टंकी को दो अलग अलग पाइप से क्रमशः 12 और 16 मिनट में भरा जा सकता है. दोनों पाइप एक निश्चित समय के लिए एक साथ खोले जाते हैं, लेकिन पहले पाइप से वास्तविक क्षमता का केवल 7/8 पानी जता है और  दुसरे पाइप से उसकी वास्तविक क्षमता का केवल 5/6 पानी जाता है, हालांकि कुल समय बाद इस समस्या को ठीक किया जाता है जिसके 3 मिनट बाद वह भर जाता है. पाइप में कितने समय तक समस्या थी? 
(a) 4 1/3 मिनट
(b) 4 1/2 मिनट
(c) 3 1/2 मिनट
(d) 8 1/3 मिनट
(e) 6 1/2 मिनट


Q4. C,A से दोगुना कुशल है. B, C से तीन गुना अधिक समय लेता है. A अकेले कार्य करते हुए 12 दिनों में कार्य को पूरा करता है. यदि वह जोड़ो में कार्य करते है(, AB, BC, CA) पहले दिन AB फिर दुसरे दिन BC और तीसरे दिन AC. तो कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 6 1/5 दिन
(b) 4.5 दिन
(c) 5 1/9 दिन
(d) 8 दिन
(e) 7 2/7 दिन


Q5. एक अयस्क में 25% तक एक मिश्र धातु है, जिसमें 90% लौह है. इससे अलावा, शेष 75% अयस्क में, लोहा नहीं है. 60 किलोग्राम शुद्ध लौह प्राप्त करने के लिए, आवश्यक अयस्क की मात्रा(किलोग्राम में) कितनी है?
(a) 250.57
(b) 266.67
(c) 275.23
(d) 300
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होना चाहिए? 


Q6. 2, 5, 23, 143, 1151, ?
(a) 11520
(b) 11519
(c) 11517
(d) 9215
(e) 13823

Q7. 8,     9, 20,    63,     ?,     1285,     7716
(a) 384
(b) 254
(c) 256
(d) 192
(e) 320

Q8. 15,   34,   13,   30,   11,   ?
(a) 26
(b) 1.5
(c) 42
(d) 29
(e) 28

Q9. 6,   5,   7,   12.5,   27,    ?
(a) 83
(b) 69.5
(c) 56
(d) 70.5
(e) 96.5

Q10. 64,   77,   66,   73,   68,   ?
(a) 75
(b) 72
(c) 67
(d) 69
(e) 66


Directions (11-15): निम्नलिखित पाई-चार्ट और तालिका भारत के 5 अलग-अलग राज्यों में वर्ष 2016 में गरीबी के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों का प्रतिशत वितरण और उनमें पुरुषों का महिलाओं का क्रमशः अनुपात दर्शाती है. ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें. 
Note: इन चार्ट्स में, कुछ डाटा लुप्त हैं. यदि किसी भी प्रश्न में आवश्यक हो, पहले उसे खोजें और फिर आगे बढ़ें.

Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS SO Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS SO Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q11. हरियाणा में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या मध्य प्रदेश में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या से 100% अधिक है. मध्य प्रदेश में आत्महत्या करने वाले किसानों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 26,500
(b) 25,600
(c) 24,600
(d) 25,500
(e) इनमे से कोई नहीं


Q12. महाराष्ट्र राज्य में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या से 10240 अधिक है. उत्तर प्रदेश में आत्महत्या करने वाले पुरुष किसानों की संख्या हरियाणा में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 48%
(b) 55%
(c) 50%
(d) 52%
(e) 54%


Q13. महाराष्ट्र राज्य में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या समान राज्य में महिला किसानों की संख्या से 46,080 अधिक है. हरियाणा , महाराष्ट्र और बिहार राज्य में आत्महत्या करने वाले किसानों की औसत संख्या महाराष्ट्र राज्य में आत्महत्या करने वाले पुरुष किसानों की संख्या से लगभग कितनी प्रतिशत कम है?
(a) 8%
(b) 11%
(c) 12%
(d) 6%
(e) 4%


Q14.बिहार राज्य में आत्महत्या करने वाली महिला किसानों की संख्या का हरियाणा राज्य में आत्महत्या करने वाली महिला किसानों की संख्या से अनुपात कितना है यदि बिहार में राज्य में आत्महत्या करने वाले पुरुष किसानों की संख्या 20,480 है?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 4
(d) 4 : 3
(e) इनमे से कोई नहीं


Q15. वर्ष 2017 में, यदि महाराष्ट्र राज्य में आत्महत्या करने वाले किसानों के प्रतिशत में पिछले वर्ष की तुलना में 15% की कमी आती है तो 2017 में महाराष्ट्र राज्य में आत्महत्या करने वाले किसानों की कुल संख्या 2016 में हरियाणा राज्य में आत्महत्या करने वाले किसानों की कुल संख्या से कितना प्रतिशत कम या अधिक है?(दो दशमलव अंकों तक पूर्णांकित करें)
(a) 26.24%
(b) 17.82%
(c) 24.42%
(d) 20.42%
(e) 16.34%


Check Detailed Solutions for these Questions



You may also like to Read:
   Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS SO Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1 Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS SO Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1