Directions (1-5): निम्नलिखित बार आलेख भारत के वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत बजट सत्र 2016-17 से 2018-19 के दौरान भारत में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए आवंटित बजट को दर्शाता है
निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए बार का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें.
Q1. 2016-17 से 2018-19 तक अनुसूचित जातियों के आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए औसत आवंटित कुल बजट वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2018-19 के दौरान इसी उद्देश्य के लिए अनुसूचित जनजातियों के लिए औसत आवंटित कुल बजट का कितना प्रतिशत है?
(a) 154%
(b) 145%
(c) 164%
(d) 174%
(e) 144%
Q2. यदि 2015-16 के बजट सत्र में अनुसूचित जातियों के आर्थिक और सामाजिक विकास का कुल बजट 2016-17 में समान के लिए कुल बजट से 20% कम था और 2015-16 अनुसूचित जनजातियों के लिए कुल बजट 2016-17 की तुलना में 25% कम था. तो 2015-16 में अनुसूचित जातियों के लिए आवंटित कुल बजट सत्र 2015-16 में अनुसूचित जनजातियों के लिए आवंटित कुल बजट से कितना प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 58%
(b) 78%
(c) 68%
(d) 86%
(e) 62%
Q3. यदि बजट 2017-18 के दौरान अनुसूचित जातियों की आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए आवश्यक वास्तविक बजट बजट सत्र 2017-18 के दौरान आवंटित बजट से 33 1/3% अधिक है. बजट 2017-18 के अनुसूचित जाति के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अपेक्षित वास्तविक बजट बजट सत्र 2018-19 के दौरान अनुसूचित जनजातियों के आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए आवंटित कुल बजट का कितना प्रतिशत है?
(a) 170%
(b) 180%
(c) 190%
(d) 162%
(e) 160%
Q4. यदि बजट सत्र 2014-15 के दौरान अनुसूचित जनजातियों के लिए आवंटित कुल बजट बजट सत्र 2017-18 की तुलना में 40% कम था. तो बजट सत्र 2014-15 से 2018-19 तक अनुसूचित जनजातियों के लिए आवंटित कुल औसत बजट कितना है?
(a) 27,839.2 करोड़ रूपये
(b) 23,829.7 करोड़ रूपये
(c) 22,839.7 करोड़ रूपये
(d) 28,239.7 करोड़ रूपये
(e) 24,729.7 करोड़ रूपये
Q5. बजट सत्र 2017-18 और 2018-19 में अनुसूचित जाति के आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए आवंटित कुल बजट बजट सत्र 2017-18 और 2018-19 के दौरान अनुसूचित जनजातियों के लिए आवंटित कुल बजट से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 53%
(b) 43%
(c) 63%
(d) 56%
(e) 49%
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पाइ-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:
पांच अलग-अलग खेल खेलने वाले खिलाड़ियों का प्रतिशत-वार वितरण
कुल खिलाड़ी 4200 हैं, जिसमें से 2000 महिला खिलाड़ी हैं
Q6. फुटबॉल और रग्बी दोनों खेलने वाले खिलाड़ियों की औसत संख्या (पुरुष और महिला दोनों) कितनी है?
(a) 620
(b) 357
(c) 230
(d) 630
(e) 520
Q7. लॉन टेनिस खेलने वाली महिला खिलाड़ियों की संख्या और रग्बी खेलने वाले पुरुष खिलाड़ियों की संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 94
(b) 84
(c) 220
(d) 240
(e) 194
Q8.क्रिकेट खेलने वाली महिला खिलाड़ियों की संख्या का हॉकी खेलने वाले पुरुष खिलाड़ियों की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 20 : 7
(b) 4 : 21
(c) 20 : 3
(d) 3 : 20
(e) 7 : 20
Q9. फुटबॉल, क्रिकेट और लॉन टेनिस खेलने वाले पुरुष खिलाड़ी की कुल संख्या कितनी है?
(a) 1,724
(b) 1,734
(c) 1,824
(d) 1,964
(e) 2,164
Q10. रग्बी खेलने वाले पुरुष खिलाड़ी की संख्या लॉन टेनिस खेलने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 33
(b) 39
(c) 26
(d) 21
(e) 43
Q11. दिया गया है कि 24 कैरेट सोना शुद्ध सोना है.18 कैरेट सोना¾ शुद्ध सोना है और 20 कैरेट सोना5/6 शुद्ध सोना है.18 कैरेट सोने में शुद्ध सोने का 20 कैरेट सोने में शुद्ध सोने से अनुपात कितना है:
(a) 3 : 8
(b) 9 : 10
(c) 15 : 24
(d) 8 : 5
(e) 5 : 8
Q12. एक स्कूल की परीक्षा में लड़कों का औसत स्कोर 71 हैऔर लड़कियों का औसत स्कोर 73 है. उस परीक्षा में पूरे स्कूल का औसत स्कोर 71.8 है. परीक्षा में सम्मिलित लड़कों की संख्या का लड़कियों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 4 : 5
(b) 3 : 2
(c) 3 : 5
(d) 5 : 2
(e) 2 : 5
Q13. 48 लीटर और 42 लीटर के दो पात्र वाइन और पानी के मिश्रण से भर जाते हैं, दोनों पात्रों मे इसका क्रमश: अनुपात 13: 7 और 18: 17 है. यदि दोनों पात्रों की सामग्री (शराब और पानी) को मिलाया जाता है और और इस मिश्रण में 20 लीटर पानी मिलाया जाता है. तो परिणामी मिश्रणन में पानी और वाइन का अनुपात कितना होगा?
(a) 21 : 31
(b) 12 : 13
(c) 13 : 12
(d) 12 : 17
(e) 31 : 21
Q14. मुझे एक निश्चित समय पर एक निश्चित स्थान तक पहुंचना है और मुझे लगता है कि यदि मैं 4 किमी/घंटा की गति से चलता हूँ तो मैं 15 मिनट देर से पहुंचूंगा और यदि मैं 6 किमी/घंटा की गति से चलता हूँ तो मैं 10 मिनट जल्दी पहुँच जाऊंगा. मुझे कितनी दूर तय करनी है?
(a) 25 किमी
(b) 5 किमी
(c) 10 किमी
(d) 7 किमी
(e) 9 किमी
Q15. पंकज यात्रा का कुछ हिस्सा पैदल 5 किमी/घंटा की गति से चलता है और यात्रा के शेष भाग के लिए फिर 25 किमी प्रति घंटे की गति से यात्रा करता है. उसे पूरी यात्रा में 10 घंटे का समय लगता है. यदि यात्रा की औसत गति 17 किमी/प्रति घंटे है, तो उसने ऑटो द्वारा कितनी दुरी तय की है?
(a) 750 किमी
(b) 100 किमी
(c) 150 किमी
(d) 200 किमी
(e) 250 किमी